Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिहार मे शराब बंदी के बाद युवा हो या बच्चा सभी सूखे नशे मे गिरफ्त होकर घर परिवार और अपन भविष्य को अंधकार मे धकेल दिया युवा और बच्चे न भविष्य सोच रहे है न वर्तमान सूखे नशे करके वो अपने दुआरे दुनिया मे मस्त रहते है! या यु काहे की धीरे धीरे सस्ते और सूखे नशे के चपेट मे मानसिक संतुलन आंख लिवर किडनी सब ख़राब हो रहा है यहां तक की आये दिन लोगो की जहरीली शराब से मौत तक हो जाती है लेकिन प्रशासन हो या सरकार इस पर सकारात्मक ठोस कदम 10 सालो मे नहीं ले पाई! यही वजह है की बिहार के युवा का भविष्य अंधकार मे जा रहा है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है
Arvind Kumar News 7 Samastipur
बिहार मे शराब बंदी के बाद युवा हो या बच्चा सभी सूखे नशे मे गिरफ्त होकर घर परिवार और अपन भविष्य को अंधकार मे धकेल दिया युवा और बच्चे न भविष्य सोच रहे है न वर्तमान सूखे नशे करके वो अपने दुआरे दुनिया मे मस्त रहते है! या यु काहे की धीरे धीरे सस्ते और सूखे नशे के चपेट मे मानसिक संतुलन आंख लिवर किडनी सब ख़राब हो रहा है यहां तक की आये दिन लोगो की जहरीली शराब से मौत तक हो जाती है लेकिन प्रशासन हो या सरकार इस पर सकारात्मक ठोस कदम 10 सालो मे नहीं ले पाई! यही वजह है की बिहार के युवा का भविष्य अंधकार मे जा रहा है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Ground Zero News 24/71
- UGC बिल 2026 का विरोध तेज हो गया है. अब इसमें अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य भी कूद गए हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है मांग की है कि या तो इस बिल को वापस लिया जाए या फिर उन्हें इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए. #UGC #ptbgramin #pmonarendramodi1
- मनोरथा गांव में दर्दनाक हादसा: डबरा में गिरने से अंधे व्यक्ति की मौत1
- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवाद में अब ब्यूरोक्रेसी भी शामिल हो गई है। अयोध्या के GST उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने अविमुक्तेश्वरानंद के अपमान के विरोध में त्यागपत्र दिया था। नए इस्तीफे के बाद मामला और गरमा गया है।1
- श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय कन्हैया सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के नेता दिनेश कुमार सिंह के बड़े पिता स्वर्गीय कन्हैया सिंह का निधन उनकी पुत्री के आवास पर हो गया था। उनके निधन के उपरांत परिजनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बहड़ार, सासाराम स्थित उनके निवास स्थान पर दिनांक 27/01/2026 को किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में संपूर्ण परिवारजनों, रिश्तेदारों, ग्रामवासियों एवं मित्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभा की अध्यक्षता एवं संचालन सुनील कुमार वर्मा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मनुष्य अपने अच्छे कर्मों के बल पर भवसागर से पार हो सकता है, जबकि बुरे कर्म उसे बंधन में डालते हैं। अच्छे कर्म घी के समान होते हैं जो जल के ऊपर तैरते हैं, वहीं बुरे कर्म पत्थर के समान होते हैं जो जल में डूब जाते हैं। कोई दान, यज्ञ या पूजा-पाठ बुरे कर्मों को ऊपर नहीं ला सकता। इसलिए मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए और सच्चाई के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। ऐसा करने वाला व्यक्ति जीवन में भी मुक्त रहता है और मृत्यु के उपरांत भी मुक्त होता है। इसके पश्चात दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से संजय वैश्य (समाजवादी), राजेश पासवान, देवेंद्र सिंह, रामायण राम, अवधन शर्मा, तपेश्वर शर्मा, दिनेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।4
- Post by Sonu kumar Dev1
- *स्मार्ट मीटर का कमाल, मोटर साइकिल मिस्त्री को अचानक आया 77 हजार का बिल, विधुत आपूर्ति बंद, उपभोक्ता परेशान* ताजपुर/समस्तीपुर 27 जनवरी 2026 स्मार्ट मीटर का कमाल, मोटर साइकिल मिस्त्री को अचानक आया 77 हजार रुपए का बिल, विधुत आपूर्ति बंद, उपभोक्ता परेशान। मामला ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र संख्या 17 रामदयाल चौक का है जहां मोटर साइकिल मिस्त्री मो० हसनैन (मो० नं०-7631461332) का है। इनके मोटर साइकिल दुकान में स्मार्ट मीटर उपभोक्ता संख्या 113406441496 लगा हुआ है। उपभोक्ता संध्या समय सिर्फ दो बल्व जलाते हैं। उपभोक्ता का बिजली आपूर्ति अचानक 22 जनवरी को बंद हो गया। उन्होंने 100 रूपये से रिचार्ज किया। आपूर्ति शुरू नहीं हुई, उपभोक्ता ने पुनः 100 रूपये से रिचार्ज किया परन्तु विधुत आपूर्ति बहाल नहीं हुई। उपभोक्ता ने जानकारी प्राप्त कर बैलेंस चेक किया तो वे हक्का-बक्का रह गये जब मीटर बिल 38 हजार 5 सौ रूपये बताया। उपभोक्ता ने स्थानीय मिस्त्री, जेई से संपर्क साधा लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला। 23 जनवरी को बिल बढ़कर 46365 हो गया, 24 जनवरी को 54134 हो गया, 25 जनवरी को 58000 हो गया और 26 जनवरी को 77441 हो गया। बिजली बंद है, उपभोक्ता परेशान है लेकिन विधुत अधिकारी मौन हैं। उपभोक्ता के शिकायत पर भाकपा माले के प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उपभोक्ता से मिलकर उनकी परेशानी को जानने की कोशिश की। माले नेता ने कहा कि मीटर पहले से करीब- करीब ठीक चल रहा था। उपभोक्ता के यहां कोई बकाया नहीं था। वे नियमित रिचार्ज कराते थे एवं विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से चलता था। मीटर अचानक जंप करने लगा। एक दिन में 4-5 हजार रुपए बिल उठने लगा। उपभोक्ता परेशान हैं, विधुत आपूर्ति बंद है लेकिन विभाग चिरनिंद्रा में है। माले नेता ने अविलंब मीटर को ठीक कर बिल सुधार कर विधुत आपूर्ति शुरू करने अन्यथा उपभोक्ता द्वारा भाकपा माले के सहयोग से आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।1
- ताजपुर में छोटे दुकानदार को आया हजारों का बिजली बिल1
- माघी बम का सैलाब, नरक निवारण चतुर्दशी पर सुल्तानगंज में उमड़े हजारों कांवरिया। Darbhanga Tak1