*भरथना* गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा देश तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति के जश्न में डूबा रहा, वहीं इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र से एक शर्मनाक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर न सिर्फ पंचायत व्यवस्था, बल्कि प्रशासनिक निगरानी पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की कार्यशैली संदिग्ध.....चुनाव की तैयारी के चलते हुई पार्टी? मामला भरथना ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैफी का बताया जा रहा है, जहां पंचायत घर में झंडारोहण के तुरंत बाद खुलेआम शराब पार्टी की गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंचायत भवन के अंदर कुर्सियां लगाकर करीब आधा दर्जन लोग समूह में बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। वीडियो में शराब की भरी और खाली बोतलें भी साफ नजर आ रही हैं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि राष्ट्रीय पर्व के दिन पंचायत भवन को शराब पार्टी का अड्डा बना दिया गया। बताया जा रहा है कि पहले पंचायत घर में विधिवत झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, लेकिन इसके बाद वहीं बैठकर शराब पार्टी शुरू कर दी गई।
*भरथना* गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा देश तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति के जश्न में डूबा रहा, वहीं इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र से एक शर्मनाक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर न सिर्फ पंचायत व्यवस्था, बल्कि प्रशासनिक निगरानी पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की कार्यशैली संदिग्ध.....चुनाव की तैयारी के चलते हुई पार्टी? मामला भरथना ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैफी का बताया जा रहा है, जहां पंचायत घर में झंडारोहण के तुरंत बाद खुलेआम शराब पार्टी की गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंचायत भवन के अंदर कुर्सियां लगाकर करीब आधा दर्जन लोग समूह में बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। वीडियो में शराब की भरी और खाली बोतलें भी साफ नजर आ रही हैं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि राष्ट्रीय पर्व के दिन पंचायत भवन को शराब पार्टी का अड्डा बना दिया गया। बताया जा रहा है कि पहले पंचायत घर में विधिवत झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, लेकिन इसके बाद वहीं बैठकर शराब पार्टी शुरू कर दी गई।
- माँ 🌎#maa #ujjain #mahakal #kshipra_ghat_ujjain #उज्जैन #महाकालेश्वर #नगरी #shorts #bhakti #1m #1k #lionprabhattripathikaran1
- इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने वैदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला बरी में किया नवनिर्मित चौकी का शिलान्यास1
- सोनमर्ग में भयंकर एवलांच, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग में अचानक आए भीषण एवलांच ने इलाके में दहशत फैला दी। एवलांच की यह घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसमें बर्फ का विशाल सैलाब तेज़ी से पहाड़ से नीचे आता दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ ही पलों में सड़क और आसपास का क्षेत्र बर्फ की मोटी परत से ढकता नजर आता है। सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। एहतियातन कुछ मार्गों पर आवाजाही रोकी गई और राहत व बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, लगातार बर्फबारी और तापमान में गिरावट के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मौसम अपडेट का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।1
- औरैया के बिधूना कोतवाल मुकेश बाबू चौहान को भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला मुख्यालय पर किया गया सम्मानित।1
- भिंड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार घोषित करें नई योजना- रीना बोरासी मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रीना बोरासी अपने एक दिवसीय प्रवास पर भिंड के सर्किट हाउस पर महिला कांग्रेस की बैठक ली एवं दयाल वाटिका में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया* *1
- जनपद औरैया में 27/01/2026 को फर्जी मुकदमों को लेकर जिला ककोर मुख्यालय औरैया में समाज ने सोपा ज्ञापन #कमलेशपाठक #तिलकराजपाठक #भाजपा #सपा #महिला #व्यापारी #अधिवक्ता #पत्रकार #युवा #किसान #पूर्व_प्रधान #वर्तमान_प्रधान #समाज2
- *इटावा ब्रेकिंग* *अवैध खनन पर चला प्रशासन का हंटर, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप* भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी आरडी मौर्य ने एक जेसीबी चार ट्रैक्टर किए सीज कार्यवाही होती देख मौके से भागे खनन माफिया, कृषि उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों से धड़ल्ले से हो रहा था खनन धड़ल्ले से किया जा रहा खनन, सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मारा छापा क्षेत्राधिकारी के साफ निर्देश अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रौरा के नुनार गांव का पूरा मामला1
- शहर के आवास विकास कालौनी में यूजीसी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज के लोगों ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन2
- *औरैया में समस्त बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे* रिपोर्ट - रवि वर्मा स्थान - औरैया मो. नो. 7520287010 यूनाइटेड फॉरम ऑफ़ यूनियन के आह्वान पर बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समस्त अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक कर्मियों ने वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए बैंक कर्मियों ने कहा अभी तो ये चेतावनी एक दिवसीय हड़ताल है सरकारी बैंकों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। जिससे अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है- महामन्त्री जितेंद्र तोमर मंगलवार को बैंको का कामकाज सुबह से ही ठप रहा, वहीं करोड़ों रूपए की क्लीरेंस भी हुई प्रभावित मांगे न पूरी होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की दी चेतावनी बैंक कर्मियों ने कहा अभी तो ये चेतावनी एक दिवसीय हड़ताल है। हड़ताल के दौरान इंद्रपाल सिंह, जितेंद्र कुमार, सलिल सक्सेना, आशीष कुमार, दिलीप कटारिया, रघुवीर तिवारी, रविंद्र, मनोज राठौर सहित आधा सैकड़ा कर्मचारी उपस्थित रहे। शहर के कानपुर रोड स्थित केनरा बैंक पर की गई हड़ताल6