Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजदेव रसिया इंटरव्यू में क्या बोल दिए 🙏ये साँग पे सब लोग एक वीडियो बनाये🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬
Singer Ravi Tiger
राजदेव रसिया इंटरव्यू में क्या बोल दिए 🙏ये साँग पे सब लोग एक वीडियो बनाये🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬
More news from Nalanda and nearby areas
- जहाँ त्रिवेणी संगम तट पर ✨🌺🙏💯1
- नालंदा : कड़ाके की ठंड के बीच वॉलीबॉल का हुआ आगाज,आठ स्कूल के टीमों ने लिया हिस्सा...1
- किसान रजिस्ट्रेशन में बटाईदार किसानों के साथ धोखा : अखिल भारतीय किसान महासभा1
- Post by Sasthi news1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- हाइवे पर रील बनाना पड़ा महंगा, लहरिया कट बाइक पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई नवादा जिले में हाइवे पर खतरनाक तरीके से लहरिया कट लगाते हुए बाइक चलाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वायरल वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा था। वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने जांच शुरू की। वीडियो के आधार पर बाइक की पहचान की गई, जिसके बाद प्रशासन की टीम मेसकौर प्रखंड के बड़ोसर गांव पहुंची। वहां से संबंधित बाइक को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई। बताया गया कि बाइक का नंबर BR 27 T 4357 है, जो टीवीएस कंपनी की राइडर बाइक है। प्रशासन ने बाइक चालक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग न केवल चालक की जान के लिए जोखिम है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।1
- कल भी सूरज निकलेगा 🌞🤔😂🤣1
- चेवाड़ा प्रखंड में फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शाम 6 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपना पंजीकरण कराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार दास ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान की अवधि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि कोई भी पात्र किसान पंजीकरण से वंचित न रहे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर शिविर में पहुंचकर अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं, ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं और लाभों का सीधा फायदा मिल सके। शिविर के दौरान कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा किसानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल समाधान किया गया। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिविर लगने से उन्हें प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।3
- "महामुकाबला: [गया जिला के प्रखंड बेलागंज पंचायत अक्थु कचनपुर उर्दू मीडियम स्कूल क्रिकेट मैदान अगथु] !''टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट !" !!''मुख्य अतिथि''!! बेलागंज विधायक ''श्रीमती मनोरमा'' देवी के सहजादे ''रॉकी यादव'' जिला परिषद गुड्डु यादव और अगथु कचनपुर पंचायत के मुखिया रंजेश कुमार "धमाकेदार एंट्री! अपनी टीम बनाओ, खेलो और जीतो!" "क्रिकेट का जोश, सर्कल का जोश! तैयार हो जाओ!" टूर्नामेंट का नाम: ( "रॉयल चैलेंजर्स टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट) तारीखें: (14/01/2026) स्थान: (उर्दू मिडिल स्कूल क्रिकेट मैदान अगथु ) एंट्री फीस: ((₹1100) रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: (13/01/2026) (Why Join?): "जीतने का मौका": शानदार प्राइज मनी (₹6000), ट्रॉफी, मेडल! "अपनी टैलेंट दिखाओ": लोकल टैलेंट के लिए बड़ा मंच! "मज़ेदार मुकाबला": रोमांचक मैच, बेस्ट कमेंट्री, और दर्शकों का प्यार! "बेस्ट टीम को मिलेगा": 🎓🎓🎓🏏🏏 ('मेन ऑफ द मैच' 'मैन ऑफ द सीरीज' 'बेस्ट बैट्समैन', 'बेस्ट बॉलर' 'सर्वोत्तम क्षेत्ररक्षण' ) कैसे रजिस्टर करें (How to Register): संपर्क नंबर (जैसे: [7667246449... 9471012970) Call to Action (तुरंत एक्शन लेने को कहें): "देर मत करो, अपनी टीम के साथ रजिस्टर करो!" "सीटें सीमित हैं, जल्दी करो!"🏃🏃🏃🏃 "इस बार ट्रॉफी हमारी होगी🎓🎓🎓 धमाकेदार सर्कल क्रिकेट टूर्नामेंट! [ गया /चाकंद गांव अगथू में ] ] क्रिकेट का महासंग्राम! तारीखें: 14-15 जनवरी 2026 स्थान: [उर्दू मिडिल स्कूल क्रिकेट मैदान ], [ गया बेलागंज चाकंद गांव अगथू] एंट्री: ₹1100/- प्रति टीम (9 खिलाड़ी) रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि: 13जनवरी 2026 क्यों खेलें? 🏆 शानदार प्राइज मनी & ट्रॉफी! 🌟 अपनी टीम का टैलेंट दिखाने का मौका! 🔥 हर मैच में जोश और रोमांच! आज ही अपनी टीम बनाओ और [9831740930] पर कॉल करके रजिस्टर करो!2