Shuru
Apke Nagar Ki App…
सनावद खरगोन पुलिस ने 22 दिन से लापता 6 वर्षीय बच्चे का सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू । तंत्र क्रिया के लिए आरोपीयो ने बच्चे का किया था अपहरण , 4 आरोपी गिरफ्तार । आरोपियों के द्वारा धनवर्षा और काला जादू करने लिए किया था बच्चे को अगवा । पुलिस ने लव उर्फ शुभम यादव निवासी अटूट, अंकित उर्फ सुरेंद्र बघेल निवासी थाना मुंदी, रामपाल नरवरे निवासी डोंगरगांव और धनसिंह बड़ोले निवासी अंजरुद को किया गिरफ्तार बच्चे को खंडवा जिले के पुनासा से सकुशल किया बरामद । 10 दिसम्बर को सनावद के ग्राम खंगवाड़ा से 6 वर्षीय बालक हुआ था लापता । सनावद थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
SUDHIR BAISWAR
सनावद खरगोन पुलिस ने 22 दिन से लापता 6 वर्षीय बच्चे का सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू । तंत्र क्रिया के लिए आरोपीयो ने बच्चे का किया था अपहरण , 4 आरोपी गिरफ्तार । आरोपियों के द्वारा धनवर्षा और काला जादू करने लिए किया था बच्चे को अगवा । पुलिस ने लव उर्फ शुभम यादव निवासी अटूट, अंकित उर्फ सुरेंद्र बघेल निवासी थाना मुंदी, रामपाल नरवरे निवासी डोंगरगांव और धनसिंह बड़ोले निवासी अंजरुद को किया गिरफ्तार बच्चे को खंडवा जिले के पुनासा से सकुशल किया बरामद । 10 दिसम्बर को सनावद के ग्राम खंगवाड़ा से 6 वर्षीय बालक हुआ था लापता । सनावद थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- खतरनाक रस्सी का खेल: दस साल की बच्ची ने दिखाई हैरतअंगेज बहादुरी, देखकर दंग रह गए लोग1
- तीन घायलों को अस्पताल लेकर आये डायल112 के जवान, मुंदी थाने के बीड़ भैसावा मार्ग पर बाइक पर सवार तीन दोस्त गिरकर हुए घायल, नए साल पर घूमने निकले थे।1
- 🚩 अशोक साहू का कड़ा प्रहार: "भागीरथपुरा की जनता कैलाश जी के साथ, दर्द सिर्फ भाजपा विरोधियों को है" निष्ठावान कार्यकर्ता ने खोली 'विकास विरोधियों' की पोल; कहा- जनता जानती है कि संकट में कौन साथ खड़ा है इंदौर (संवाददाता योगेश दुबे): भागीरथपुरा की दुखद जल त्रासदी के बाद जिस तरह से राजनीति की जा रही है, उस पर विधानसभा-1 के भाजपा कार्यकर्ता अशोक साहू ने तीखा पलटवार किया है। अशोक साहू ने साफ़ शब्दों में कहा है कि भागीरथपुरा की आम जनता को कैलाश विजयवर्गीय से कोई परेशानी नहीं है, बल्कि जनता उन्हें अपना 'तारणहार' मान रही है। परेशानी तो सिर्फ उन भाजपा और विकास विरोधियों को है, जिन्हें इस त्रासदी में भी अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। 🚫 विरोधियों के पेट में क्यों हो रहा दर्द? अशोक साहू ने तंज कसते हुए कहा, "जब कैलाश जी दो दिनों से गंदी गलियों में खड़े होकर व्यवस्था सुधार रहे हैं, भ्रष्ट इंजीनियरों को फटकार लगा रहे हैं और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित कर रहे हैं, तो विकास विरोधियों के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है। उन्हें डर है कि कैलाश जी की सक्रियता से उनकी नकारात्मक राजनीति खत्म हो जाएगी।" 🛠️ जनता बनाम राजनीति का खेल अशोक साहू के अनुसार, भागीरथपुरा की जनता ने देखा है कि: दोषी कौन: जनता समझती है कि पाइपलाइन में लीकेज और भ्रष्टाचार नगर निगम के अधिकारियों की देन है। रक्षक कौन: जनता को भरोसा है कि कैलाश विजयवर्गीय ही वे व्यक्ति हैं जो दोषी अफसरों को जेल भिजवाएंगे और इलाके का कायाकल्प करेंगे। 👊 'टीम कैलाश' का ज़मीनी मोर्चा अशोक साहू ने पार्षद महेश चौधरी और महेश वैष्णव का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे कैलाश जी के नेतृत्व में वार्ड-1 में भू-माफियाओं और भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ अभियान छिड़ा हुआ है। अवैध चेंबर बंद किए जा रहे हैं और वहां बगीचे बनाने का काम शुरू हो रहा है। निष्कर्ष: "जनता का साथ, विरोधियों को मात" एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में अशोक साहू का संदेश स्पष्ट है—कैलाश विजयवर्गीय का योगदान और समर्पण इंदौर के लिए अटूट है। विरोधियों की ट्रोलिंग और झूठा प्रचार उस अटूट विश्वास को नहीं तोड़ सकता जो जनता का अपने जननेता पर भरोसा है! अशोक साहू (भाजपा कार्यकर्ता, वार्ड-1)1
- पत्रकारों के सवालों का जवाब कैलाश विजयवर्गी कल देंगे कह रहे हैं1
- ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने गुरदीप सिंह भाटिया, सिख समाज में हर्ष की लहर इंदौर अमृतसर। सिख समाज के उत्थान और वैश्विक स्तर पर पंजाबी संस्कृति को सशक्त करने में सक्रिय संस्था ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश में अपने संगठन को और मजबूत करते हुए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। संस्था के संरक्षक, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री इकबाल सिंह लालपुरा द्वारा श्री गुरदीप सिंह भाटिया को ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष (मध्यप्रदेश) नियुक्त किया गया। ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन वर्तमान में विश्व के 10 से अधिक देशों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, जिसमें भारत का स्थान अग्रणी है। यह संस्था सामाजिक समरसता, शिक्षा, सेवा, संस्कृति संरक्षण और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। श्री गुरदीप सिंह भाटिया की नियुक्ति से मध्यप्रदेश में संगठन की गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है। श्री भाटिया वर्तमान में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश सलाहकार, कम्यूनिटी लीडर पैनल (नई दिल्ली) के सदस्य हैं। इसके साथ ही वे गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी, विष्णुपुरी में सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे हैं तथा राऊ विधानसभा मंडल में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता सर्वविदित है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर विधायक श्री मधुवर्मा, युवा सिख संगठन के सदस्यों सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों ने श्री भाटिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह नियुक्ति न केवल सिख समाज बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।1
- इंदौर Water Contamination Case: 15 मौतों पर Uma Bharti ने कहा, 'जिंदगी की कीमत 2 लाख नहीं होती.' उन्होंने इसे घोर अपराध बताते हुए पीड़ितों के लिए न्याय माँगा।1
- खंडवा के लिए खुशखबरी: रेलवे प्रोजेक्ट्स को मिली हरी झंडी, स्टेशन रीडेवलपमेंट शुरू होने वाला खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल1
- दो बाइक सवारों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो व्यक्ति सहित एक 6 साल का बच्चा हुआ घायल, मुंदी पुनासा मार्ग पर ग्राम बांगरदा पुनर्वास की घटना1
- कांग्रेस द्वारा आज इंदौर नगर निगम कार्यालय पर किया गया जंगी प्रदर्शन ................................................ इंदौर में पानी नहीं जहर भरोसा गया गंदे पानी से 14 लोगों की मौत 150 से अधिक लोग बीमार यह कहना है इंदौर कांग्रेस का जबकि अभी तक शासन की ओर से बीमारी की पुष्टि हुई है जब की मोतो के बारे में शासन का कहना है की उनकी मौत पानी की वजह से नहीं हुई है इसी को लेकर आज कांग्रेस ने नगर निगम इंदौर पर जंगी प्रदर्शन किया पुलिस ने कई कांग्रेसियों को जेल भेजा इनको बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया1