डॉ. अनुज ने कार्यकर्ताओं संग बनाई गई रणनीति, विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज *डॉ अनुज सिंह समर्थकों के सभी पंचायत /वार्ड के 370 बूथ कमिटी की हुई बैठक* *सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विजयी बनाने का किया उद्घोष* *14 सितंबर को आयोजित होगा विशाल जनसभा* नवादा लाइव नेटवर्क। बिहार में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। राजनीति में अपने कुशल कार्यों की वजह से पहचान रखने वाले शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिए हैं। बीते रविवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी को लेकर जाने माने शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा पंचायत एवं वार्ड के बूथ कमेटी की बैठक कुंती नगर स्थित खेल मैदान में बुलाई गई। इस बैठक में अनुज सिंह समर्थक नारदीगंज एवं नवादा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत और नवादा नगर परिषद के सभी वार्ड कमेटी एवं नवादा विधानसभा के 370 बूथ कमेटी के सदस्यगण शामिल हुए। बैठक में लगभग चार से पांच हजार बूथ कमेटी और पंचायत एवं वार्ड कमेटी के महिला एवं पुरुष सदस्यों की उपस्थिति रही। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ और प्रत्येक पंचायत के कमिटी के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को जोड़ेंगे और प्रत्येक बूथ और पंचायत से चुनाव में दो तिहाई वोटों से आगे रखने का काम करेंगे ,ताकि नवादा विधानसभा का चुनाव जीता जा सके। बैठक में नवादा विधानसभा का चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई।नवादा विधानसभा के सभी पंचायत के एवं नगर पंचायत के वार्ड और बूथ के कार्यकर्तागण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता डॉ अनुज सिंह के द्वारा की गई। इस अवसर पर सभी पंचायत/वार्ड के पदाधिकारी गण ने शामिल होकर अपना अपना विचार रखा। डॉ अनुज ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज की यह सभा सभी कार्यकर्ताओं की सभा है। इतनी अधिक संख्या में लोगों का आने का मतलब है कि कहीं ना कहीं आप सभी पिछले 30 से 40 वर्षों में जो अपने क्षेत्र में नाकामी देख रहे हैं उसको दूर करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं ।हमें इसी तरह से अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उन्हें समझा कर बूझाकर अच्छे से नवादा विधानसभा के हित के लिए परिवर्तन लाने का काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से एक छोटे से प्रयास से हम नवादा में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा की व्यवस्था कर अपने जिला को शिक्षित बनाने में लगे हुए हैं। उसी तरह से नवादा विधानसभा को राजनीतिक स्तर पर मजबूत करने का कार्य करेंगे और इसके लिए हमें केवल आप तमाम जनता जनार्दन का साथ चाहिए चुनाव जीतने के लिए पार्टी कोई मायने नहीं रखता ।असली जीत तो जनता के हाथों में होती है। आज आप जिस तरह से सभी जाति ,धर्म के लोग एक साथ होकर हमारा साथ देने आए हैं, ठीक उसी तरह आप अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़कर व्यवस्था बदलने का काम करेंगे। साथ ही साथ सबों की सहमति से आगामी सितंबर महीने में 14 तारीख को एक विशाल जनसभा करने का ऐलान भी किया गया। इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ शैलेश कुमार ने कहा कि हम सबों को एकजुट होकर पूरे दृढ़ संकल्प होकर आगामी चुनाव में काम करना है। हम सब जनता के द्वारा चुनकर डॉ अनुज को विधानसभा पहुंचने का काम करेंगे।बस्ती बीघा के महेश कुशवाहा ने कहा कि आज तक हम सभी केवल पार्टी या जाति धर्म के ऊपर मतदान करते रहे परिणाम यह है कि जो प्रत्याशी हमारे बीच चुनाव के समय हाथ जोड़कर के आते हैं वहीं चुनाव जीतने के बाद दर्शन दुर्लभ हो जाता है हम वैसे लोगों को इस बार कुर्सी से हटाने का काम करेंगे और इसके लिए डॉ अनुज के हाथों को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को एकजुट करने का काम करेंगे। अधिवक्ता अनमोल कुमारी ने महिला समाज को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा विधानसभा में पहली बार हमारे बीच एक ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने चुनाव के पूर्व ही कई ऐसे निस्वार्थ कार्य किए हैं जो कि जीतने के बाद लोग नहीं कर पाते हैं। हमें जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के नाम पर आने वाली पीढ़ी की सुनहरे भविष्य को देखते हुए उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने का काम करेंगे। जमुआमा पंचायत के सरपंच देवराज पासवान ने कहा कि आज हमारे बीच एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने हमेशा सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम किये हैं। अगर हम सभी मिलकर उनके हाथों को मजबूत बनाने का कम करें तो विकसित नवादा का सपना सच सरकार हो जाएगा। हम सबों को एक बार इन्हें मौका जरूर दें और इसके लिए हम सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं को जगा कर मतदान करवाने का काम करेंगे। महुली पंचायत की पूर्व मुखिया एवं वर्तमान पैक्स अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा मनी सिन्हा ने आगामी चुनाव में पूरे संकल्प के साथ साथ देने की बात कही साथ ही साथ अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को उनके पक्ष में मतदान करवाने का वचन दिया।परमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और नारदीगंज प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रामाधीन चौहान ने कहा कि पिछले सभी जनप्रतिनिधियों ने चुनाव जीतकर अपने आप को मजबूत बनाने में लग रहे, आज तक किसी ने जनता की समस्याओं को समझने का एवं दूर करने का प्रयास नहीं किया इसलिए तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि हम सभी एकजुट होकर व्यवस्था बदलकर नवादा को विकसित बनाने में आगे रहेंगे।भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बीच पहली बार कोई वैसा उम्मीदवार है जो कि घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने का प्रयास किया आज से पहले जितने भी उम्मीदवार बने वह केवल पार्टी अथवा जात-पात के नाम पर वोट लेकर जीतते रहे हैं। हम सभी जनता जनार्दन को मिलकर उन सभी सत्ता लोभी लोगों को सबक सिखाना है जो हमें ठगने का काम करते हैं और इस बार डॉ अनुज सिंह को साथ देकर चुनाव जीताना है। अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से डॉ अनीश खान ने कहा कि इस बार का चुनाव धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर होगा अपने समाज का विकास करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर गरीबों का मसीहा डॉक्टर अनुज के हाथों को मजबूत बनाना है और विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाना है। मौके पर मौजूद मास्टर सफीर खान कहां कि जो व्यक्ति नवादा को बड़े पैमाने पर शिक्षित करने में साथ ही साथ हजारों गरीब बच्चों को मुक्त शिक्षा देने में लगे हुए हैं कहीं ना कहीं वह हमारे क्षेत्र का विकास जरूर करेंगे उन्होंने भी सभी अपने अल्पसंख्यक समुदाय को संदेश दिया कि “सबको देखा बार-बार अनुज सिंह को देखेंगे एक बार”इंकलाबी नारा से लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। फैयाज अहमद उर्फ प्यारे जी ने कहा कि हम सभी साथियों को नवादा को दीक्षित बनाने के लिए सभी जाति सभी धर्म के लोगों को एक साथ होकर आगे आना होगा और जनता के हक को मारने वाले लोगों को बाहर भेजने का काम करेंगे। नारदीगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह ने कहा कि जो लोग केवल चुनाव के समय अपना चेहरा दिखाने जनता के बीच आते हैं वैसे लोगों की इस बार जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है। जातीयता उन्माद से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के प्रगति के लिए आपको मतदान करना होगा तभी आपका नवादा क्षेत्र में विकास की रोशनी जलेगी। पौरा ग्राम में सरपंच अशोक सिंह ने जन संवाद करते हुए अपने ग्रामीणों से कहा कि आज सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं में ठीक ढंग से काम करने वाले लोग नहीं है। नाली ,गली ,इंदिरा आवास ,वृद्धा पेंशन सभी जगहों पर बिना घूस का कोई काम नहीं होता और ना ही कोई अधिकारी किसी की सुनता है। हम सब मिलकर एक ऐसे व्यक्ति को विधानसभा भेजने का काम करेंगे जो हमारे लिए काम कर सके वर्तमान समय में डॉ अनुज सिंह के अलावा कोई योग्य व्यक्ति नहीं दिखता इसलिए हम सबों को एकजुट होकर इनके पक्ष में मतदान करना है। पसई निवासी समाजसेवी अनिल सिंह लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने का अपील किया। मौके पर कहा कि नवादा विधानसभा में जातिगत समस्या सबसे बड़ी है पर अगर आप सभी मतदाता इसमें फंसे रहेंगे तो कभी भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाएगा, आप अपने अधिकार को पहचाने और उसका सही उपयोग करें।सभा में मौजूद सभी क्षेत्रों से आए हुए प्रबुद्ध नागरिकों में रामईश्वर चौहान,मगध ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह,कोसला पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह, मोहम्मद रिजवान आलम, पंकज मिश्रा पूर्व सरपंच आंती, अजय कुशवाहा, तेतरी देवी खरीदी बिघा ,रामविलास मांझी, डॉ ओंकार निराला ,डॉ विनोद कुमार ,जोगिंदर रविदास, उमेश कुमार पूर्व पैक्स अध्यक्ष भदोखरा, दिनेश कुमार गोला रोड, सीताराम सिंह यादव तेंदुआ, सुरेश प्रसाद सिंह विक्कू, बलराम सिंह धूम्र, अधिवक्ता अनमोल कुमारी शंकर कुमार सहित सैंकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों ने संबोधित किया और अपनी सलाह दी। सभी वक्ताओं ने कहा कि हर हाल में नवादा विधानसभा का चुनाव जीता जाय, इसके लिए सभी आए हुए प्रबुद्ध नागरिक और बूथ कमेटी के सदस्यों ने अपनी भरपूर योगदान देने की बात कही। आज इतनी बड़ी संख्या में सभी जाति और सभी धर्म के बूथ कमेटी और पंचायत एवं वार्ड कमेटी के समर्थकों की भीड़ को देखकर सभी समर्थक काफी खुश दिखे। सभी ने कहा कि आज से और मजबूती से अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में ईमानदारी से जुड जाएंगे और डॉ अनुज सिंह को विजयी बनाएंगे एवं नवादा में परिवर्तन होकर रहेगा।
डॉ. अनुज ने कार्यकर्ताओं संग बनाई गई रणनीति, विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज *डॉ अनुज सिंह समर्थकों के सभी पंचायत /वार्ड के 370 बूथ कमिटी की हुई बैठक* *सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विजयी बनाने का किया उद्घोष* *14 सितंबर को आयोजित होगा विशाल जनसभा* नवादा लाइव नेटवर्क। बिहार में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। राजनीति में अपने कुशल कार्यों की वजह से पहचान रखने वाले शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिए हैं। बीते रविवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी को लेकर जाने माने शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा पंचायत एवं वार्ड के बूथ कमेटी की बैठक कुंती नगर स्थित खेल मैदान में बुलाई गई। इस बैठक में अनुज सिंह समर्थक नारदीगंज एवं नवादा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत और नवादा नगर परिषद के सभी वार्ड कमेटी एवं नवादा विधानसभा के 370 बूथ कमेटी के सदस्यगण शामिल हुए। बैठक में लगभग चार से पांच हजार बूथ कमेटी और पंचायत एवं वार्ड कमेटी के महिला एवं पुरुष सदस्यों की उपस्थिति रही। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ और प्रत्येक पंचायत के कमिटी के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को जोड़ेंगे और प्रत्येक बूथ और पंचायत से चुनाव में दो तिहाई वोटों से आगे रखने का काम करेंगे ,ताकि नवादा विधानसभा का चुनाव जीता जा सके। बैठक में नवादा विधानसभा का चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई।नवादा विधानसभा के सभी पंचायत के एवं नगर पंचायत के वार्ड और बूथ के कार्यकर्तागण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता डॉ अनुज सिंह के द्वारा की गई। इस अवसर पर सभी पंचायत/वार्ड के पदाधिकारी गण ने शामिल होकर अपना अपना विचार रखा। डॉ अनुज ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज की यह सभा सभी कार्यकर्ताओं की सभा है। इतनी अधिक संख्या में लोगों का आने का मतलब है कि कहीं ना कहीं आप सभी पिछले 30 से 40 वर्षों में जो अपने क्षेत्र में नाकामी देख रहे हैं उसको दूर करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं ।हमें इसी तरह से अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उन्हें समझा कर बूझाकर अच्छे से नवादा विधानसभा के हित के लिए परिवर्तन लाने का काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से एक छोटे से प्रयास से हम नवादा में प्राथमिक से लेकर उच्च
शिक्षा की व्यवस्था कर अपने जिला को शिक्षित बनाने में लगे हुए हैं। उसी तरह से नवादा विधानसभा को राजनीतिक स्तर पर मजबूत करने का कार्य करेंगे और इसके लिए हमें केवल आप तमाम जनता जनार्दन का साथ चाहिए चुनाव जीतने के लिए पार्टी कोई मायने नहीं रखता ।असली जीत तो जनता के हाथों में होती है। आज आप जिस तरह से सभी जाति ,धर्म के लोग एक साथ होकर हमारा साथ देने आए हैं, ठीक उसी तरह आप अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़कर व्यवस्था बदलने का काम करेंगे। साथ ही साथ सबों की सहमति से आगामी सितंबर महीने में 14 तारीख को एक विशाल जनसभा करने का ऐलान भी किया गया। इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ शैलेश कुमार ने कहा कि हम सबों को एकजुट होकर पूरे दृढ़ संकल्प होकर आगामी चुनाव में काम करना है। हम सब जनता के द्वारा चुनकर डॉ अनुज को विधानसभा पहुंचने का काम करेंगे।बस्ती बीघा के महेश कुशवाहा ने कहा कि आज तक हम सभी केवल पार्टी या जाति धर्म के ऊपर मतदान करते रहे परिणाम यह है कि जो प्रत्याशी हमारे बीच चुनाव के समय हाथ जोड़कर के आते हैं वहीं चुनाव जीतने के बाद दर्शन दुर्लभ हो जाता है हम वैसे लोगों को इस बार कुर्सी से हटाने का काम करेंगे और इसके लिए डॉ अनुज के हाथों को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को एकजुट करने का काम करेंगे। अधिवक्ता अनमोल कुमारी ने महिला समाज को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा विधानसभा में पहली बार हमारे बीच एक ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने चुनाव के पूर्व ही कई ऐसे निस्वार्थ कार्य किए हैं जो कि जीतने के बाद लोग नहीं कर पाते हैं। हमें जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के नाम पर आने वाली पीढ़ी की सुनहरे भविष्य को देखते हुए उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने का काम करेंगे। जमुआमा पंचायत के सरपंच देवराज पासवान ने कहा कि आज हमारे बीच एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने हमेशा सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम किये हैं। अगर हम सभी मिलकर उनके हाथों को मजबूत बनाने का कम करें तो विकसित नवादा का सपना सच सरकार हो जाएगा। हम सबों को एक बार इन्हें मौका जरूर दें और इसके लिए हम सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं को जगा कर मतदान करवाने का
काम करेंगे। महुली पंचायत की पूर्व मुखिया एवं वर्तमान पैक्स अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा मनी सिन्हा ने आगामी चुनाव में पूरे संकल्प के साथ साथ देने की बात कही साथ ही साथ अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को उनके पक्ष में मतदान करवाने का वचन दिया।परमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और नारदीगंज प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रामाधीन चौहान ने कहा कि पिछले सभी जनप्रतिनिधियों ने चुनाव जीतकर अपने आप को मजबूत बनाने में लग रहे, आज तक किसी ने जनता की समस्याओं को समझने का एवं दूर करने का प्रयास नहीं किया इसलिए तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि हम सभी एकजुट होकर व्यवस्था बदलकर नवादा को विकसित बनाने में आगे रहेंगे।भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बीच पहली बार कोई वैसा उम्मीदवार है जो कि घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने का प्रयास किया आज से पहले जितने भी उम्मीदवार बने वह केवल पार्टी अथवा जात-पात के नाम पर वोट लेकर जीतते रहे हैं। हम सभी जनता जनार्दन को मिलकर उन सभी सत्ता लोभी लोगों को सबक सिखाना है जो हमें ठगने का काम करते हैं और इस बार डॉ अनुज सिंह को साथ देकर चुनाव जीताना है। अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से डॉ अनीश खान ने कहा कि इस बार का चुनाव धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर होगा अपने समाज का विकास करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर गरीबों का मसीहा डॉक्टर अनुज के हाथों को मजबूत बनाना है और विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाना है। मौके पर मौजूद मास्टर सफीर खान कहां कि जो व्यक्ति नवादा को बड़े पैमाने पर शिक्षित करने में साथ ही साथ हजारों गरीब बच्चों को मुक्त शिक्षा देने में लगे हुए हैं कहीं ना कहीं वह हमारे क्षेत्र का विकास जरूर करेंगे उन्होंने भी सभी अपने अल्पसंख्यक समुदाय को संदेश दिया कि “सबको देखा बार-बार अनुज सिंह को देखेंगे एक बार”इंकलाबी नारा से लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। फैयाज अहमद उर्फ प्यारे जी ने कहा कि हम सभी साथियों को नवादा को दीक्षित बनाने के लिए सभी जाति सभी धर्म के लोगों को एक साथ होकर आगे आना होगा और जनता के हक को मारने वाले लोगों को बाहर भेजने का काम करेंगे। नारदीगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह ने कहा कि जो लोग केवल चुनाव के समय अपना
चेहरा दिखाने जनता के बीच आते हैं वैसे लोगों की इस बार जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है। जातीयता उन्माद से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के प्रगति के लिए आपको मतदान करना होगा तभी आपका नवादा क्षेत्र में विकास की रोशनी जलेगी। पौरा ग्राम में सरपंच अशोक सिंह ने जन संवाद करते हुए अपने ग्रामीणों से कहा कि आज सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं में ठीक ढंग से काम करने वाले लोग नहीं है। नाली ,गली ,इंदिरा आवास ,वृद्धा पेंशन सभी जगहों पर बिना घूस का कोई काम नहीं होता और ना ही कोई अधिकारी किसी की सुनता है। हम सब मिलकर एक ऐसे व्यक्ति को विधानसभा भेजने का काम करेंगे जो हमारे लिए काम कर सके वर्तमान समय में डॉ अनुज सिंह के अलावा कोई योग्य व्यक्ति नहीं दिखता इसलिए हम सबों को एकजुट होकर इनके पक्ष में मतदान करना है। पसई निवासी समाजसेवी अनिल सिंह लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने का अपील किया। मौके पर कहा कि नवादा विधानसभा में जातिगत समस्या सबसे बड़ी है पर अगर आप सभी मतदाता इसमें फंसे रहेंगे तो कभी भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाएगा, आप अपने अधिकार को पहचाने और उसका सही उपयोग करें।सभा में मौजूद सभी क्षेत्रों से आए हुए प्रबुद्ध नागरिकों में रामईश्वर चौहान,मगध ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह,कोसला पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह, मोहम्मद रिजवान आलम, पंकज मिश्रा पूर्व सरपंच आंती, अजय कुशवाहा, तेतरी देवी खरीदी बिघा ,रामविलास मांझी, डॉ ओंकार निराला ,डॉ विनोद कुमार ,जोगिंदर रविदास, उमेश कुमार पूर्व पैक्स अध्यक्ष भदोखरा, दिनेश कुमार गोला रोड, सीताराम सिंह यादव तेंदुआ, सुरेश प्रसाद सिंह विक्कू, बलराम सिंह धूम्र, अधिवक्ता अनमोल कुमारी शंकर कुमार सहित सैंकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों ने संबोधित किया और अपनी सलाह दी। सभी वक्ताओं ने कहा कि हर हाल में नवादा विधानसभा का चुनाव जीता जाय, इसके लिए सभी आए हुए प्रबुद्ध नागरिक और बूथ कमेटी के सदस्यों ने अपनी भरपूर योगदान देने की बात कही। आज इतनी बड़ी संख्या में सभी जाति और सभी धर्म के बूथ कमेटी और पंचायत एवं वार्ड कमेटी के समर्थकों की भीड़ को देखकर सभी समर्थक काफी खुश दिखे। सभी ने कहा कि आज से और मजबूती से अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में ईमानदारी से जुड जाएंगे और डॉ अनुज सिंह को विजयी बनाएंगे एवं नवादा में परिवर्तन होकर रहेगा।
- Wait for Ending Singer Ravi Tiger 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- कहुआरा के लाल ने कर दिया कमाल बिहार शरीफ में फैशन का महाकुंभ, राजू रेशमिया बने शो के सबसे बड़े स्टार फैशन आइकन बिहार चैप्टर 5 का ग्रैंड फिनाले, ताराचंद रिसॉर्ट में भव्य आयोजन https://www.sbiharnews12.in/2025/12/5.html2
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- हिसुआ में स्कूली छात्राओं के दो गुटों में मारपीट। एक छात्रा घायल, रेफर। हिसुआ नगर में मंगलवार को स्कूली छात्राओं के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हिसुआ पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। यह घटना मंगलवार को नगर के तैलिक ठाकुरबाड़ी के समीप हुई। मारपीट में घायल छात्रा की पहचान राजकीय मध्य विद्यालय, हिसुआ की आठवीं कक्षा की छात्रा सुहाना प्रवीण के रूप में हुई है। वह खनखनापुर निवासी मोहम्मद सगीर की पुत्री है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्कूल में एक छात्रा के रुपये चोरी हो गए थे। इसी बात को लेकर दोपहर में कुछ छात्राओं के बीच नोंक-झोंक हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। विद्यालय की छुट्टी के बाद सुहाना प्रवीण अपनी सहपाठियों के साथ घर लौट रही थी। तैलिक ठाकुरबाड़ी के समीप पहुंचते ही एक युवक और कुछ छात्राओं ने उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में सुहाना को अंदरूनी चोटें आई हैं। घटना में खनखनापुर निवासी पिंटू आलम की पुत्री सनम प्रवीण, इकराम आलम की पुत्री मेहर फातमा, मो. नसीम आलम की पुत्री साहिन प्रवीण, मो. फहीम उद्दीन की पुत्री गुलबहार प्रवीण, मो. साहिन की पुत्री आयशा नाज और मो. साजिद हुसैन की पुत्री जैनब प्रवीण को भी मामूली चोटें आई हैं। पीड़ित छात्राओं ने स्कूल की ही आठवीं कक्षा की छात्राएं एनजल, आंचल, मीसा, सुमन, आरती, श्वेता, अर्चना और लक्ष्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है। घायल छात्राओं ने विद्यालय की एक शिक्षिका पर भी एकतरफा बात करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार, अन्य शिक्षक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मामले में प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी डॉ. अमरजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और इसमें शामिल छात्राओं व शिक्षिका के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।2
- मॉब लिंचिंग के बाद सियासी हलचल तेज अतहर हुसैन के परिवार से मिले जमाल मलिक..1
- गोबिंदपुर चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आलोक में ट्रक में लोड चौंकर लादा में नीचे में शराब का कार्टून मिला ट्रक सहित शराब को जप्त कर लिया गया1
- बिहार शरीफ में अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदार नाराज़1
- comedy funny video 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏 एक Reels वीडियो जरूर बनाएं प्लीज🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1