*ग्राम भैसान में प्रशासन और पुलिस की टीम ने चलाया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, एसडीएम व सीओ रही मौजूद* जसवंतनगर के ग्राम भैंसान में सरकारी स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक महिला ने तेल छिड़क कर आग लगाने की धमकी दी और महिला पुलिस को चकमा देकर भाग निकली। बताया गया है कि गांव में गाटा संख्या 461/0.368 पर सरकारी स्कूल की लगभग चार बीघा जमीन है, जिस पर पंचायत घर और पानी की टंकी बनी हुई है। इसके अलावा गाटा संख्या 483/0.202 पर भी करीब ढाई बीघा जमीन पर अवैध कब्जा था। न्यायालय ने लगभग एक वर्ष पूर्व अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था, लेकिन कब्जेदारों ने इसका पालन नहीं किया। उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के नेतृत्व में प्रशासन ने अवैध कब्जादारों को तीन बार नोटिस दिए, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। गुरुवार को प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ अवैध कब्जा हटवाने का प्रयास किया और लगभग आधे स्थान पर कब्जा कर जमीन खाली करा ली। दो अवैध कब्जेदारों, कृपाल और रतिवाहन को 24 घंटे का समय दिया गया है ताकि वे अपना कब्जा हटवा सकें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। इस दौरान सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार नेहा सचान, सम्बंधित लेखपाल समेत 6 स्थानों का पुलिस बल आदि मौजूद रहे।
*ग्राम भैसान में प्रशासन और पुलिस की टीम ने चलाया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, एसडीएम व सीओ रही मौजूद* जसवंतनगर के ग्राम भैंसान में सरकारी स्कूल की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक महिला ने तेल छिड़क कर आग लगाने की धमकी दी और महिला पुलिस को चकमा देकर भाग निकली। बताया गया है कि गांव में गाटा संख्या 461/0.368 पर सरकारी स्कूल की लगभग चार बीघा जमीन है, जिस पर पंचायत घर और पानी की टंकी बनी हुई है। इसके अलावा गाटा संख्या 483/0.202 पर भी करीब ढाई बीघा जमीन पर अवैध कब्जा था। न्यायालय ने लगभग एक वर्ष पूर्व अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था, लेकिन कब्जेदारों ने इसका पालन नहीं किया। उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत के नेतृत्व में प्रशासन ने अवैध कब्जादारों को तीन बार नोटिस दिए, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। गुरुवार को प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ अवैध कब्जा हटवाने का प्रयास किया और लगभग आधे स्थान पर कब्जा कर जमीन खाली करा ली। दो अवैध कब्जेदारों, कृपाल और रतिवाहन को 24 घंटे का समय दिया गया है ताकि वे अपना कब्जा हटवा सकें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा। इस दौरान सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार नेहा सचान, सम्बंधित लेखपाल समेत 6 स्थानों का पुलिस बल आदि मौजूद रहे।
- User5665Etawah, Uttar Pradesh😔on 9 August
- User6650Bharthana, Etawah🙏on 8 August
- User8798Shahdara, Delhi💣on 7 August
- *इटावा : पति को जान देने को मजबूर करने वाली बीबी गिरफ्तार* *पति को मौत के बाद दूसरी शादी के तीसरे दिन हुई गिरफ्तार* *इटावा के सैफई पुलिस ने किया गिरफ्तार* *कैमरामैन रजत सिंह के साथ दिनेश शाक्य न्यूज 18 इटावा/औरैया* *9760159999* *news18etawah@gmail.com*1
- मैनपुरी में एक दबंग ने दो भाइयों और एक बहन पर खौलती चाय फेंक दी। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन तिराहा स्थित सतनाम कलेक्शन बाजार के पास हुई। बिछिया गांव निवासी सरबजीत (18), माधुरी और संजीव कश्यप शहर के क्रिश्चियन तिराहा स्थित सतनाम कलेक्शन बाजार आए थे। वहां पहले से मौजूद किशन पुत्र रघुवीर और उसके साथियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर पास ही बन रही चाय का भगोना उठाकर तीनों भाई-बहनों पर डाल दिया गया। खौलती चाय गिरने से सरबजीत, माधुरी और संजीव के चेहरे झुलस गए। तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। संजीव ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद ही यह घटना हुई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का भी दौरा किया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला मारपीट से जुड़ा है। मारपीट के दौरान ही खौलती चाय परिवार के सदस्यों पर डाली गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।2
- कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव में अधिवक्ताओं का उत्साह, कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी1
- Post by Mohabbat ali1
- बिधूना: तहसील परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी Bidhuna, Auraiya | Dec 23, 2025 तहसील परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,जांच में जुटी पुलिस, कोतवाली पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। #national #crime1
- पिनाहट,, आगरा घर के बाहर बैठे युवक पर दबंगों ने लाठी डंडा सरिया धारदार हथियार कुल्हाड़ी से बोला हमला दबंग तथाकथित पत्रकार अपने लोगों के साथ मिलकर की मारपीट दबंग ने पीड़ित युवक और उसके परिवार के लोगों के सहित,5 माह की गर्भवती महिला की जमकर की पिटाई तथाकथित और उसके लोगों द्वारा पीड़ित के घर पर लाठी डंडे कुल्हाड़ी सरिया तमंचे लेकर हमला करने का आरोप दबंगों के हमले और मारपीट में गर्भवती महिला सहित दो युवक हुए घायल, पीड़ित पक्ष में थाने में दी तहरीर कार्रवाई कीमांग पिनाहट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा का मामला,,,1
- अधीक्षण अभियंता ने दिया आश्वासन कंपनी के सुपरवाइजर पर होगी कठोर कार्रवाई.. रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आए विद्युत विभाग के अधिकारी.. एटा। एटा में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी के सुपरवाइजर विजय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.... 24 घंटे के अंदर कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है.... वही सूत्र बता रहे हैं. सुपरवाइजर विजय शर्मा पर रिपोर्ट दर्ज होने की भी संभावना है... सुपरवाइजर विजय शर्मा पर विद्युत संविदा कर्मियों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप हैं.. विजय शर्मा ने जलेसर के 110 कर्मचारियों से एक एक हजार रुपए वसूले हैं.. खुलेआम रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है सुपरवाइजर विजय शर्मा . बिजली विभाग के दफ्तर में खुलेआम अवैध वसूली की लूटमार हो रही है... विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने कंपनी के MD को लिखा पत्र.. जूता मोजा ड्रेस के नाम पर वसूली का गंभीर रूप....3
- मैनपुरी ब्रेकिंग – कुंअरपुर में गैस रिसाव से लगी आग, घर में अफरा-तफरी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू ।1