कैमूर जिले के चांद प्रखंड में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। कई गांवों का संपर्क टूट चुका है, जिससे राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के मूसा खाड़ डैम से पानी छोड़े जाने के कारण करमनासा नदी उफान पर है, जिससे नदी का पानी तटीय इलाकों में फैल गया है। *प्रभावित क्षेत्र:* चांद प्रखंड के इचांव, केकढां, नउवां, हसरेंव, पहरैचां, सिरहिरा, निबिं, पतेसर समेत कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। *प्रशासन की अपील:* जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ के पानी में न उतरें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन की मदद के लिए तैयार रहें। *संपर्क जानकारी:* प्रमोद कुमार सिंह यादव टीम कोऑर्डिनेटर और रिपोर्टर मानव अधिकार संगठन, कैमूर फोन नंबर: 99317 91977 *सरकार से अपील:* नितीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार और तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार से अपील है कि वे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए ऋण माफी और आर्थिक मदद के लिए प्रस्ताव पारित करें। इस आपदा के समय में सरकार को सहानुभूति से काम लेना चाहिए और प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। 💦🌟 #बाढ़ #कैमूर #चांद_प्रखंड #राहत_कार्य #सहयोग #सुरक्षित_रहें
कैमूर जिले के चांद प्रखंड में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। कई गांवों का संपर्क टूट चुका है, जिससे राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के मूसा खाड़ डैम से पानी छोड़े जाने के कारण करमनासा नदी उफान पर है, जिससे नदी का पानी तटीय इलाकों में फैल गया है। *प्रभावित क्षेत्र:* चांद प्रखंड के इचांव, केकढां, नउवां, हसरेंव, पहरैचां, सिरहिरा, निबिं, पतेसर समेत कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। *प्रशासन की अपील:* जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ के पानी में न उतरें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन की मदद के लिए तैयार रहें। *संपर्क जानकारी:* प्रमोद कुमार सिंह यादव टीम कोऑर्डिनेटर और रिपोर्टर मानव अधिकार संगठन, कैमूर फोन नंबर: 99317 91977 *सरकार से अपील:* नितीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार और तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार से अपील है कि वे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए ऋण माफी और आर्थिक मदद के लिए प्रस्ताव पारित करें। इस आपदा के समय में सरकार को सहानुभूति से काम लेना चाहिए और प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। 💦🌟 #बाढ़ #कैमूर #चांद_प्रखंड #राहत_कार्य #सहयोग #सुरक्षित_रहें
- Awaaz -e-BharatChand, Kaimur (Bhabua)video share kariye sabhi logon 6 October
- User9491Chandauli, Uttar Pradesh🙏on 10 October
- User8038Chainpur, Kaimur (Bhabua)🤝on 8 October
- User4502Mohania, Kaimur (Bhabua)🙏on 5 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 5 October
- Breaking News उत्तर प्रदेश पुलिस हुई और हाई-टेक!! वाराणसी रेंज में शुरू हुई व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! वाराणसी रेंज में पहली बार व्हाट्सएप “बॉट" सेवा!! 7839860411 इस नंबर पर दी जा सकती है सूचना!! मैसेज़,QR Code को स्कैन करके दी जा सकती है सूचना!! विभिन्न तरह के अवैध गतिविधि पर लगेगा लगाम!!1
- Post by शिवजी4
- *दैहिक-भौतिक सुख के लिए बेटी ने माँ-बाप को छोड़ कर प्रेमी को चुना...माता-पिता ने शहर में गाजे बाजे के साथ शव यात्रा निकाल कर रिश्ते का अंतिम संस्कार कर दिया..!!* *मध्य प्रदेश :विदिशा में 23 वर्षीय सविता कुशवाह लापता हो गई। पुलिस ढूंढकर लाई तो उसने फैमिली संग जाने से मना कर दिया। वो बॉयफ्रेंड संजू मालवीय से शादी कर चुकी थी।* *फैमिली ने आटे से सविता का प्रतीक स्वरूप पुतला बनाया। उसे अर्थी पर लेटाया। गाजे–बाजे से अंतिम यात्रा निकाली। फिर सविता को मृत मानकर पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया।* *भाई राजेश कुशवाह ने कहा– "हमने उसे लाड़ प्यार से पाला। उसकी हर इच्छा पूरी की। वो सबको छोड़कर चली गई। इसलिए हमने अपने अरमानों की अर्थी निकाली है"।*1
- घर के बाहर धूप सेंक रहे बुजुर्ग पर पलटा गिट्टी से भरा डंपर... उठने से पहले ही दबे, मौके पर मौत, Video ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे 90 साल के बुजुर्ग पर अचानक गिट्टी से भरा डंपर पलट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क पर खोदे गए गड्ढों को ठीक से न भरने की वजह से डंपर असंतुलित होकर पलटा1
- केतार: बलिगढ़़ पंचायत कि बुजुर्ग महिला का दो वर्ष से पेंशन मिलना हुआ बंद, लगा रहीं है कार्यालय का चक्कर1
- Post by Chandan Mehta1
- *वाराणसी ब्रेकिंग* कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सिटी बजा कर प्रसासन का कर रहे विरोध हाथ मे बुलडोजर लेकर योगी आदियनाथ पर उठा रहे सवाल यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया पत्रकार वार्ता पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के वाराणसी में पेशी को लेकर सरकार पर उठाए सवाल जहरीली कोडिंग कफ सिरप में मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर योगी आदित्यनाथ पर उठाए सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे पर बोले अजय राय प्रधानमंत्री कितना भी सौगात दे दे लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में कोडिंग कफ सिरप मामले पर संज्ञान लेना चाहिए सपा सांसद द्वारा होलिका व शवदाह से प्रदूषण पर बोले अजय राय काशी की परंपरा हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित है, और इन परंपराओं से प्रदूषण नहीं होता Tmc विधायक द्वारा भगवान राम को मुस्लिम बताए जाने पर बोले अजय राय जो नाम बदलने का काम है वह मोदी जी को पूरी तरह आता है मनरेगा का नाम जी मोदी जी रख दे तो सबसे बेहतर रहेगा बुर्का को लेकर के हो रहे विवाद पर बोले अजय राय बुर्का वाले बयान पर बोले यह महिलाओं का अपमान है नीतीश कुमार ने पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए तमिलनाडु और गुजरात में वोटरों के नाम काटने पर बोले अजय राय यह जल्दबाजी का निर्णय है मैंने कई बार बोला है जितने भी बीएलओ की मौत हुई है उनके परिवार वालो को एक करोड रुपए और सरकारी नौकरी दें *बाइट-* अजय राय, यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष1
- *बुलंदशहर में 29 जुलाई 2016 को हाईवे पर मां–बेटी से हुए गैंगरेप में 9 साल बाद कोर्ट ने 5 आरोपी दोषी करार दिए।* जुबेर उर्फ सुनील, साजिद, धर्मवीर, नरेश को 22 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। एक फैमिली नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थी। बुलंदशहर में लुटेरों ने हाईवे पर कोई भारी वस्तु फेंककर कार रोकी। मां–बेटी को खेत में ले गए और ढाई घंटे तक पांचों ने रेप किया। 14 साल की लड़की उस वक्त पीरियड से थी। लड़की ने ये बात लुटेरों को बताई। इसके बावजूद उन्होंने रेप किया। ये केस पूरे देश में बहुचर्चित रहा था। 19 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे। उपरोक्त घटना में गिरफ्तार चल रहे अभियुक्त की बेशर्मी तो देखिए.2
- NMMS EXAM CENTER BALLIA1