Shuru
Apke Nagar Ki App…
छोटे-छोटे बच्चों में अच्छा परिवर्तन आ रहा है परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के कृपा से भगवती मानव कल्याण जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 🙏🙏🙏
Akash Kanwar
छोटे-छोटे बच्चों में अच्छा परिवर्तन आ रहा है परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के कृपा से भगवती मानव कल्याण जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ 🙏🙏🙏
- User2721Janjgir, Janjgir-Champa🤝14 hrs ago
More news from Janjgir-Champa and nearby areas
- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अध्यक्ष रोहित कुमार पटेल के द्वारा नशा मुक्ति रैली में जांजगीर में रैली के माध्यम से लोगों को क्या कुछ कहा 👍👍👍1
- Post by Gautam karsh1
- *बांकीमोंगरा क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म – मुख्य आरोपी तरुण व एक सहयोगी हिरासत में अन्य की तलाश जारी।* बांकीमोंगरा :– प्रार्थी पीड़िता लड़की ने जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराया कि बीते दिनांक 08/01/26 देर रात तरुण श्रीवास नामक युवक ने मुझे गजरा स्थित SECL के क्वार्टर में लेकर गया और जबरन संबंध बनाया फिर कुछ देर बाद युवक के कुछ दोस्त भी वहां पहुंचे और सभी ने शराब का सेवन किया फिर उस युवक के साथियों ने भी युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती के मना करने और नाराजगी दिखाने पर युवकों ने पीड़िता के मोबाइल छीनी और पटक के तोड़ दिया और टूटे हुए मोबाइल को वही दरवाजे के बाहर आंगन में फेक दिया और मारपीट करने लगे। पीड़िता किसी तरह वहां से देर रात सुबह में बीते दिनांक 9 जनवरी को साईं मोहल्ला तरुण श्रीवास के घर गई और तरुण के बारे में पूछा । तरुण के घरवालों ने बताया कि वो कहा है पता नहीं जिसके बाद पीड़िता अपने घर जहां वह किराए के मकान में रहती है वहां पहुंची और अपनी मकान मालकिन को सारी घटना की जानकारी दी जिसके बाद सुबह सुबह लगभग 6 और 7 बजे के बीच थाना बाँकी मोगरा पहुंच अपने साथ हुए घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराना चाही पर उस वक्त पीड़िता को 11 बजे आना कह भेज दिया गया जिसके बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और बताया कि तरुण श्रीवास और उसके अन्य 4 साथियों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और मारपीट किया है जिसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता लड़की को उपचार के लिए चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल कोरबा में भेजा गया। यह मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का होने के कारण आनन फानन में वहीं सिविल लाइन थाना रामपुर में इस मामले का प्रकरण जीरो में दर्ज कर संबंधित थाना बांकीमोंगरा में भेजा गया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जांच के आदेश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए । जिसके बाद बाँकी मोंगरा पुलिस विभाग हरकत में आ गई और मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच प्रारंभ की गई युवकों की पतासाजी शुरू कर दी गई जिसमें से दो युवक को हिरासत में ले लिया गया । वरिष्ठ अधिकारी सीएसपी दर्री के निगरानी में पीड़िता के शिकायत पर थाना बाकी मोगरा पुलिस के साथ मिलकर विवेचना कर अपराध दर्ज करते हुए वर्तमान में दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय को भेज दिया जहां से दोनों को जेल दाखिल करा दिया गया है । आरोपी – 1. तरुण श्रीवास उम्र 19 वर्ष पिता बेदी श्रीवास 2. भुवन साहू उम्र 27 वर्ष पिता रामप्रसाद साहू4
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- Post by Santosh Sao1
- छत्तीसगढ़ राज्य केसरवानी वैश्य सभा का चुनाव आज वोटिंग के पश्चात कोरबा के निलेश केसरवानी 24वोटो से विजय प्राप्त किया।1
- मेड पार बाजार के पास अनियंत्रित बाइक बाइक चालक गिर कर हूवा घायल जिसे डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल आज रविवार की सुबह 11:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की रात 11:34 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मेड पार बाजार मेन रोड में एक बाइक चालक आयंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया है जिसके सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई हैं खून बह रहा है अस्पताल लेकर जाना होगा सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पहुंची जहां बाइक क्रमांक सीजी 10 सी ए 5629 का बाइक चालक अनंत्रित होकर गिर गया था जिसके चेहरे हाथ पैर में चोटे आई थी और खून बह रहा था जैसे तत्काल डायल 112 वाहन से बिल्हा अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया है1
- नशा मुक्ति संकल्प पद यात्रा जिला जांजगीर में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा 11 जनवरी 2026 को 12:00 बजे से 2:00 बजे तक रैली के माध्यम से कचहरी चौक से नेताजी चौक भीमा तालाब शिव प्रारंभ किया गया था पुर जांजगीर में भ्रमण किया गया1