Shuru
Apke Nagar Ki App…
समाजसेवी हितेश रंजन ने किया कंबल वितरण
Kashif Adib
समाजसेवी हितेश रंजन ने किया कंबल वितरण
More news from Hazaribagh and nearby areas
- हजारीबाग पुलिस ने 700 ग्राम अफीम और 1 लाख नकद के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार हजारीबाग, 07 जनवरी 2025 : हजारीबाग पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 700 ग्राम अफीम और 1 लाख रुपए नकद के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता केरेडारी थाना क्षेत्र में तरहेसा-मनातू सड़क पर चेकिंग अभियान के दौरान मिली। कैसे पकड़े गए तस्कर? 06 जनवरी 2025 की शाम को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र में कुछ लोग मोटरसाइकिल से अवैध अफीम की तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में बड़कागांव पुलिस ने तरहेसा से मनातू जाने वाली सड़क पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल (नंबर JH13B 9829) को रोका। पुलिस को देखते ही चालक भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। जब मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी ली गई, तो उसमें 700 ग्राम अफीम और 1 लाख रुपए नकद बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गिरफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने अपनी पहचान बैजनाथ महतो (निवासी- बिलारी, हवई, थाना केरेडारी, हजारीबाग) के रूप में दी। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने यह अवैध अफीम जगेश्वर डोंगी (निवासी- ईचाक खुर्द, थाना सिमरिया, चतरा) से खरीदी थी। इसके अलावा, पूछताछ में यह भी सामने आया कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के दो व्यक्ति मो. अफनान और सनर को यह अफीम सप्लाई की जानी थी। इनकी पहचान मोबाइल नंबर 8009060839 के सत्यापन से हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस अवैध तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और चौपारण में 3 अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की सूची: 1. बैजनाथ महतो, पिता-तुलसी महतो, निवासी-बिलारी, हवई, थाना केरेडारी जिला हजारीबाग 2. जगेश्वर दॉगी पिता–पुरन दोंगी, निवासी-ईचाक खूर्द, थाना सिमरिया जिला चतरा 3. अतीक अली, पिता-मजननु अली, निवासी-अललागंज, थाना-अललागंज, जिला शाहजहांपुर , उत्तर प्रदेश 4. मो. अफनान, पिता नेशार अहमद, निवासी-काट, थाना काट, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश 5. सनर, पिता अली राज, निवासी-अललागंज, थाना अललागंज, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश बरामदगी की सूची : 700 ग्राम अफीम, एक लाख रुपए नकद (500 के नोटों की 200 गड्डियां), एक ईको कार (नंबर UP-27AZ-9531), एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो (नंबर JH13B 9829), चार मोबाइल फोन किस धारा के तहत दर्ज हुआ मामला? गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ केरेडारी थाना कांड संख्या- 04/25 दर्ज किया गया है। इन पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट-1985 की धारा 17(B), 18(B), 22(B) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सफल कार्रवाई में पुलिस की विशेष टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें शामिल अधिकारी थे। पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बड़कागांव, हजारीबाग। विवेक कुमार, थाना प्रभारी, केरेडारी। अनुप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, केरेडारी थाना। अन्य पुलिसकर्मी एवं छापेमारी दल तस्करी का नेटवर्क और आगे की कार्रवाई पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के बड़े तस्कर गिरोह से जुड़े हुए थे। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और इस अवैध नशा कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।1
- *भवन प्रमंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार और जल जीवन मिशन की प्रगति बेहद खराब स्थिति, राज्य सरकार अधिकारियों को करें टाइट: मनीष जायसवाल* दिशा की बैठक के बाद बाहर निकलने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास का जो प्रतिवेदन बैठक में सामने आया है वह बड़ा ही निराशाजनक है। विशेषकर भवन प्रमंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार और जल जीवन मिशन में बहुत खराब प्रगति हजारीबाग जिले का है। पूर्व की बैठकों में भी यह बात उभरकर सामने आई है लेकिन अभी तक इसके सुधार की दिशा में कोई सकारात्मक निदान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले के परफॉर्मेंस पर सरकार को विशेष ध्यान देना होगा और जिले के पदाधिकारी को टाइट करना होगा तभी योजनाएं धरातल पर बेहतर तरीके से क्रियान्वित होगी और जनहित में अच्छा कार्य हो पायेगा ।2
- भवन प्रमंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार और जल जीवन मिशन की प्रगति बेहद खराब स्थिति, राज्य सरकार अधिकारियों को करें टाइट : मनीष जायसवाल1
- ज़िला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक संपन्न माननीय केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार श्रीमती अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक 7 जनवरी को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री मनीष जायसवाल, विधायक बरही श्री मनोज यादव, विधायक बरकट्ठा श्री अमित यादव, विधायक मांडू, विधायक बड़कागांव, विधायक बगोदर,जिला परिषद अध्यक्ष श्री उमेश मेहता, उपाध्यक्ष जिला परिषद, उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जलापूर्ति योजना, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम,उज्जवला योजना, के तहत रेलवे, हाईवे, वाटर वेज, माइंस आदि से संबंधित आधारभूत संरचना निर्माण की योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना,पीएमकेएसवाई, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजना की पहुंच आम जनता तक सुगमता से पहुंचे हम सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ सही लाभुक तक एवं गुणवत्ता और तत्परता से मिले इसके लिए हमारी सजगता एवं संवेदनशीलता जरूरी है। काम की गुणवत्ता के साथ समझौता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने की जरूरत है। निगरानी प्रणाली में जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए संबंधित विभागों को जिम्मेवार बनाकर गुणवत्ता की सतत मॉनिटरिंग की जाए, समय पर योजना पूरा हो यह सुनिश्चित करें। योग्य लाभुकों को उनका हक मिले तथा समयबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन हो। माननीय केंद्रीय मंत्री ने विभागवार किए जा रहें कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए। सर्वप्रथम माननीय सांसद हजारीबाग ने प्रमुख तकनीकी विभागो के द्वारा जारी निविदा प्रक्रियाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उन प्रक्रियाओं को सुगम एवं पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। *जलापूर्ति योजना* विधायक सदर श्री प्रदीप प्रसाद ने शहरी जलापूर्ति योजनाओं के कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने को कहा। उन्होंने कहा जिलापूर्ति योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस ग्रामीण तथा शहरी जिलापूर्ति योजना की नियमित रूप से निगरानी की जानी आवश्यक है। सभी गांव के सभी घरों को नल से जल मिले जल जीवन मिशन का यही उद्देश्य है। नगर निगम इलाकों में हर घर नल से जल आपूर्ति में संबंधित कार्यकारी एजेंसी को घरों तक सर्विस कनेक्शन के कार्य में गति लाने का निदेश दिया। माननीय सांसद हजारीबाग ने जल नल योजना से निर्माणाधीन बोरिंग पाइपलाइन की गुणवत्ता आदि की शिकायतों के संदर्भ में प्रखंडवार जनप्रतिनिधियों को समाहित करते हुए जांच कमिटी के माध्यम से सभी योजनाओं का जांच करने का निर्देश दिया। *कृषि विभाग* के द्वारा संचालित मिलेट मिशन,टपक सिंचाई, कृषि ऋण माफी योजना, कृषक पाठशाला तथा कुसुम योजना के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुसुम योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसकी जानकारी सभी कृषकों को होनी चाहिए इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। सांसद ने विभागीय अधिकारी को लाभुक के चयन में पारदर्शिता बरतने एवं संवेदनशीलता के कार्य करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय विधायक बरकट्ठा ने अनुबंधित श्रमिकों के मानदेय का ससमय भुगतान करने को कहा। साथ ही अन्य विधायक गणों ने अब तक कई गांव में बिजली न पहुंचने की शिकायत की तथा वैसे गांव की सूची बनाकर तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात कही। माननीय केंद्रीय मंत्री ने भी इस पर बल देते हुए वैसे सभी स्थानों जहां बिजली नहीं पहुंची है को ऊर्जानवित करने का निर्देश दिया। मौके पर सुदूरवर्ती क्षेत्रो के विद्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुगम तथा निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए। श्री जायसवाल ने कहा कि खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया में ज्यादा वक्त लगता है जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी लाए। विद्युत विहीन गांव तक बिजली पहुंचाने में आ रही बाधाओं के समाधान के लिए वन विभाग एवं बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कही। *आपूर्ति विभाग* की समीक्षा के क्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि धान अधिप्राप्ति की खरीद में अत्यधिक समय लगने के कारण कृषक अनाज को बिचौलियों को बेच दे रहे है जिससे उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही गरीबों के हक का अनाज समय पर और सही वजन में मिले इसके लिए लाभुकों का शिकायत सुविधा की जानकारी हर पीडीएस दुकान पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था हो एवं लाभुकों के अधिकारों के साथ हेराफेरी करने वाले पीडीएस के दुकानदारों पर सतर्कता समिति को सक्रिय कर कारवाई सुनिश्चित करें। भू अर्जन एनएचएआई सड़क निर्माण के क्रम में केशरहिंद जमीन पर लंबे समय से बने मकान का आकलन कर मुआवजा देने को लेकर बरकठ्ठा विधायक ने मामला उठाया। *शिक्षा विभाग* बड़कागांव के हेन्देगीर विद्यालय के बगल में पुलिस कैंप को हटाने और बड़कागांव के चेपाकला के मध्य विद्यालय को शिफ्ट करने की बात कही। नगर निगम झीलों की सफाई के लिए वीड हार्वेस्टर मशीन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और मशीन में आ रही समस्या को दूर कर शहरी क्षेत्र के अन्य जलाशयों की सफाई कराने को कहा। समाज कल्याण समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी माननीय मंत्री ने ली। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत अब तक 84132 किशोरियों को लाभान्वित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गत वर्ष 512 लाभुकों को लाभ दिया गया है। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत ₹4000 प्रतिमाह बच्चों को दी जाती है जिसके तहत 339 बच्चे आच्छादित हैं तथा 35 नए बच्चों को आच्छादित किया जा रहा है। समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया पीएम जनमन योजना के लिए 18 आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। जिले में 1770 आंगनबाड़ी संचालित है,जिनमें से 187 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में तब्दील किया गया है। 109 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा आवंटन प्राप्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग मौके पर विधायकों के जिला के अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के प्रतिनियुक्ति करने की बात कही। सांसद मद से प्रदत एम्बुलेंस को क्रियाशील अवस्था में रखने को कहा। इस दौरान टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सबों को शपथ दिलाई गई।1
- https://www.instagram.com/i__am__not__sanskari__boy__98?igsh=MTg5ajJhdTg4Z3Zraw==1
- Om Sai Ram Jai Sai Ram 🙏🏻⚘️🪔🌸🌺 Divya Darshan- Sai Baba Mandir, Matwari in Jago Niwas Lane, Hazaribagh, Jharkhand 🙏🏻 🪔⚘️🌸🙏🏻🌺 #OmSaiBaba #SaiNathMaharaj #OmSaiRam #JaiSaiRam #SraddhaSaburi #SaiBhajan #SaiKiMahima #SaiBabaBlessings #Dwarkamai #SaiBabaMandir #SaiMandir #Vithhal #Vithoba #Pandharpur #Dattatreya #Khandoba #GuruSthan #Varkari #SwamiSamarth #GajananMaharaj #SamarthRamdas #Mhalsapati #SabkaMalikEk #SantNamdev #SantTukaram #SantEknath #SaiBabaTemple #Matwari #Hazaribagh Contact- Sai Baba Mandir, Matwari in Jago Niwas Lane, Hazaribagh, Jharkhand Ph- 97796713371
- Bodh Gaya trip ✌️😍#viral #hazaribagh #instagram #trending #instagood #bodhgaya #bodhgaya #bodhgaya🙏 #bodhgaya🙏 #bodhgayatrip anytunz_ringtones1
- Hazaribagh road ka school 🏫1