वाराणसी की कचेहरी में वकीलों के हमले में घायल दरोगा की तहरीर पर कैंट थाने में रात करीब 12:45 बजे दस नामजद और 60 अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। इसमें अजीत मौर्या, मोहित मौर्या, अजीत वर्मा उर्फ राजा, राजन पांडेय, शेखर यादव, अजीत सिंह, सुमित सिंह, आलोक सौरभ, प्रकाश शंकर श्रीवास्तव और ईशान के नाम शामिल होने की खबर है, इसके अलावा 60 अज्ञात पर हत्या के प्रयास, गैरइरादतन हत्या के प्रयास, बलवा, गैरकानूनी तौर पर इकट्ठा होना, धारदार हथियार से वार, सरकारी कर्मचारी पर हमला, सरकारी काम में बाधा, डकैती, डकैती के लिए चोट पहुंचाना, 7 सीएलए एक्ट समेत अन्य धाराएं लगी हैं। आरोप है कि सभी ने लामबंद होकर लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा डालते हुए खतरनाक हथियार से लैश होकर घेर कर गाली गलौज की। धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में नाले में फेंक दिया। उसके पर्स से पहचान पत्र, पुलिस परिचय पत्र, 4200 रुपये छीन लिये और वर्दी फाड़ दिए जाने का आरोप है।
वाराणसी की कचेहरी में वकीलों के हमले में घायल दरोगा की तहरीर पर कैंट थाने में रात करीब 12:45 बजे दस नामजद और 60 अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। इसमें अजीत मौर्या, मोहित मौर्या, अजीत वर्मा उर्फ राजा, राजन पांडेय, शेखर यादव, अजीत सिंह, सुमित सिंह, आलोक सौरभ, प्रकाश शंकर श्रीवास्तव और ईशान के नाम शामिल होने की खबर है, इसके अलावा 60 अज्ञात पर हत्या के प्रयास, गैरइरादतन हत्या के प्रयास, बलवा, गैरकानूनी तौर पर इकट्ठा होना, धारदार हथियार से वार, सरकारी कर्मचारी पर हमला, सरकारी काम में बाधा, डकैती, डकैती के लिए चोट पहुंचाना, 7 सीएलए एक्ट समेत अन्य धाराएं लगी हैं। आरोप है कि सभी ने लामबंद होकर लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा डालते हुए खतरनाक हथियार से लैश होकर घेर कर गाली गलौज की। धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में नाले में फेंक दिया। उसके पर्स से पहचान पत्र, पुलिस परिचय पत्र, 4200 रुपये छीन लिये और वर्दी फाड़ दिए जाने का आरोप है।
- उ प्र में शिक्षा विभाग ने स्कूल की छुट्टी 20 DEC 25 से 31 DEC 25 तक शीत लहर ठंड के कारण आदेश जारी किया गया है1
- ग्रापए तहसील बीकापुर वर्ष 2026 पदाधिकारियों का हुआ चयन।1
- अयोध्या के भीषण ठंड शीत लहर से राहत के लिए आशापुर चौराहे पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित ने चलवाया अलाव मिल रही राहगीरो को राहत1
- यह सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा है, हमारी आंख नहीं है। मैं अंधा हूं।1
- Pramod Kumar Goswami. 19/12/20251
- कल गोंडा का मौसम होगा और ठंडा,देर तक रहेगा कोहरा1
- हद पार हों गई है घोर कलयुग1
- आओ चले लक्ष्य की ओर 2025 जाने वाली हैं 2026 आने वाला है मात्र 15 दिन नया वर्ष बचा है जीवन में क्या1