“हिंदू शंखनाद 2025” के तहत कल पाली में हिन्दूओं का महाकुंभ। हिन्दू शंखनाद को लेकर पूरे विभाग के प्रत्येक ग्राम, बस्ती व घर-घर में कार्यक्रम का निमंत्रण पहुंचाया जा चुका है, सभी जगह से पाली आने की व्यवस्था हो चुकी है, हिन्दूओं के 36 कौम में भारी उत्साह है अनुमान के अनुसार बड़ी संख्या में हिन्दू जनमेदिनी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पाली में इतिहास रचेगी। मुख्य वक्ता पूज्य साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, साध्वी समाहिता दीदी, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया, विहिप राष्ट्रीय सह मंत्री शंकर गायकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में पाली जिले के 100 से अधिक सन्त कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि तीन माह से तैयारियां की जा रही थी। कार्यक्रम स्थल पर मंच व आने वाले लोगों के लिए डोम का निर्माण किया गया है। मंच पर अतिविशिष्ट एवं मुख्य अतिथियों तथा पूज्य सन्तों के बैठने की व्यवस्था हेतु पृथक -पृथक बड़े मंच बनाये गए है, साथ ही गणमान्य लोगों व पूरे विभाग से आने वाले लोगों के लिए तीन बड़े डोम बनाये गए है। जिसमें सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। श्री सैन ने कहा कि पाली विभाग के एक हजार गांवों से 470 बसों तथा सैकड़ो निजी वाहनों से हजारों लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पाली पहुंचेंगे।कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी- सोजत जिले से आने वाली बसों की पार्किंग नई सब्जी मंडी।बाली जिला से आने वाली बसों की पार्किंग कवाड़ सर्कल से फेक्ट्री लाइन की तरफ 200 मीटर खाली प्लॉट पर 100 बसों की पार्किंग की गई । पाली ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान साथ ही बाइक पार्किंग वेयर हॉउस धान गोदाम में की गई। कार्यक्रम की तैयारी मे विहिप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक किशन प्रजापत, प्रान्त सँगठन मंत्री राजेश पटेल,भीमराज चोधरी, दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका विनीता तनवानी,अनिल चौहान, नरेंद्र माछर, रंगलाल जाट, बाबुलाल कुमावत, विजयराज सोनी, पुर्णप्रकाश निम्बार्क, रामसुख पायक, गणेश कुमावत, आनन्दस्वरूप गुप्ता, जगदीश सिंह, विशन सिंह, बाबूदास वैष्णव, अशोक बंजारा नगर संयोजक केलाश कुमावत, जिला संयोजक जगदीश सिंह, हरीश सोनी, श्रवण भिलवारा, प्रवीण सोनी, विशन सिंह, दुर्गेश चौहान, अक्षय राठौड़, मयंक उपाध्याय, केलाश रांकावत, प्रकाश कवर, रेखा सोलंकी, हेमा प्रजापत जुटे हुए है।हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम की तैयारियां में जुटे हैं ।
“हिंदू शंखनाद 2025” के तहत कल पाली में हिन्दूओं का महाकुंभ। हिन्दू शंखनाद को लेकर पूरे विभाग के प्रत्येक ग्राम, बस्ती व घर-घर में कार्यक्रम का निमंत्रण पहुंचाया जा चुका है, सभी जगह से पाली आने की व्यवस्था हो चुकी है, हिन्दूओं के 36 कौम में भारी उत्साह है अनुमान के अनुसार बड़ी संख्या में हिन्दू जनमेदिनी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पाली में इतिहास रचेगी। मुख्य वक्ता पूज्य साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, साध्वी समाहिता दीदी, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया, विहिप राष्ट्रीय सह मंत्री शंकर गायकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में
पाली जिले के 100 से अधिक सन्त कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिला प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि तीन माह से तैयारियां की जा रही थी। कार्यक्रम स्थल पर मंच व आने वाले लोगों के लिए डोम का निर्माण किया गया है। मंच पर अतिविशिष्ट एवं मुख्य अतिथियों तथा पूज्य सन्तों के बैठने की व्यवस्था हेतु पृथक -पृथक बड़े मंच बनाये गए है, साथ ही गणमान्य लोगों व पूरे विभाग से आने वाले लोगों के लिए तीन बड़े डोम बनाये गए है। जिसमें सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। श्री सैन ने कहा कि
पाली विभाग के एक हजार गांवों से 470 बसों तथा सैकड़ो निजी वाहनों से हजारों लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पाली पहुंचेंगे।कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी- सोजत जिले से आने वाली बसों की पार्किंग नई सब्जी मंडी।बाली जिला से आने वाली बसों की पार्किंग कवाड़ सर्कल से फेक्ट्री लाइन की तरफ 200 मीटर खाली प्लॉट पर 100 बसों की पार्किंग की गई । पाली ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान साथ ही बाइक पार्किंग वेयर हॉउस धान गोदाम में की गई। कार्यक्रम
की तैयारी मे विहिप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक किशन प्रजापत, प्रान्त सँगठन मंत्री राजेश पटेल,भीमराज चोधरी, दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका विनीता तनवानी,अनिल चौहान, नरेंद्र माछर, रंगलाल जाट, बाबुलाल कुमावत, विजयराज सोनी, पुर्णप्रकाश निम्बार्क, रामसुख पायक, गणेश कुमावत, आनन्दस्वरूप गुप्ता, जगदीश सिंह, विशन सिंह, बाबूदास वैष्णव, अशोक बंजारा नगर संयोजक केलाश कुमावत, जिला संयोजक जगदीश सिंह, हरीश सोनी, श्रवण भिलवारा, प्रवीण सोनी, विशन सिंह, दुर्गेश चौहान, अक्षय राठौड़, मयंक उपाध्याय, केलाश रांकावत, प्रकाश कवर, रेखा सोलंकी, हेमा प्रजापत जुटे हुए है।हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम की तैयारियां में जुटे हैं ।
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- madam Ko Bata Dena aspataal ki news patient se badtamiji2
- https://www.youtube.com/@lucky_sukhwal_11
- “जिंक प्लांट गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप”1
- पहले चित्तौड़, फिर उदयपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद… शहर बदले, पहचान बढ़ी। 👉 दो महिलाओं से शुरू हुआ सफर, आज 25 आत्मनिर्भर बहनों तक पहुँचा। अपने हाथों से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाकर पूरे भारत में नाम कमाया। चित्तौड़ में पहचान हो या न हो, देशभर में इन बहनों की मिसाल है। लेकिन अफ़सोस… “घर की मुर्गी दाल बराबर” स्थानीय स्तर पर इन्हें विदेशी बताकर पहले लिस्ट में रखा, फिर नाम ही गायब कर दिया। 👉 यह किसके इशारे पर हुआ? “दूध का दूध, पानी का पानी” होना अभी बाकी है। अब ये बहनें रुकी नहीं हैं — नई रणनीति तैयार है 🔥 Next गुजरात 🇮🇳 “हौसले बुलंद हों तो रास्ते खुद बनते हैं।”2
- अरावली पर्वतमाला को ले कर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की प्रेस से वार्ता।1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 19 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के टैगोर नगर स्थित सिद्धार्थ जी सिंघवी साहब के बंगले में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,502 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,502 ) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- Post by Lucky sukhwal1