1 क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार,,, शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार सोहागपुर थाना क्षेत्र के धुरुवार टोल प्लाजा पर भोपाल एनसीबी और सोहागपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उड़ीसा से छतरपुर भेजी जा रही 1 क्विंटल 26 किलो गांजे की खेप ट्रैक्टर-ट्राली से ज़ब्त की। गांजे को ट्राली के बेस के नीचे बॉक्स बनाकर छुपाया गया था, लेकिन एनसीबी और पुलिस की सटीक कार्रवाई के चलते यह योजना फेल हो गई। मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मूलचंद पाल बांदा और कालू खंगार छतरपुर के नाम शामिल हैं। जबकि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 16 एडी 3402 का मालिक धर्मेंद्र पाल मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा सोनपुर, उड़ीसा से लाया गया था और छतरपुर भेजा जा रहा था। एनसीबी भोपाल ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि यह कार्रवाई न केवल बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने में सफलता है, बल्कि यह क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध आवाजाही पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम भी है। सोहागपुर पुलिस और एनसीबी टीम की सतर्कता से यह गुप्त खेप पकड़ी गई, जिससे जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को मजबूत संदेश गया है।
1 क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार,,, शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार सोहागपुर थाना क्षेत्र के धुरुवार टोल प्लाजा पर भोपाल एनसीबी और सोहागपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उड़ीसा से छतरपुर भेजी जा रही 1 क्विंटल 26 किलो गांजे की खेप ट्रैक्टर-ट्राली से ज़ब्त की। गांजे को ट्राली के बेस के नीचे बॉक्स बनाकर छुपाया गया था, लेकिन एनसीबी और पुलिस की सटीक कार्रवाई के चलते यह योजना फेल हो गई। मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मूलचंद पाल बांदा और कालू खंगार छतरपुर के नाम शामिल हैं। जबकि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 16 एडी 3402 का मालिक धर्मेंद्र पाल मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा सोनपुर, उड़ीसा से लाया गया था और छतरपुर भेजा जा रहा था। एनसीबी भोपाल ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि यह कार्रवाई न केवल बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने में सफलता है, बल्कि यह क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध आवाजाही पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम भी है। सोहागपुर पुलिस और एनसीबी टीम की सतर्कता से यह गुप्त खेप पकड़ी गई, जिससे जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को मजबूत संदेश गया है।
- sunday⛑️1
- https://youtu.be/4BIkHHVTWR0?si=ue7CflrviErcYCce बिछिया थाना द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिला रीवा म.प्र. शासन प्रशासन द्वारा प्लाटिंग डीलरों को दिया जा रहा बढ़ावा इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही आवेदक के कब्जे पट्ट की जमीन पर आरोपी परमेन्द्र सिंह उर्फ अंटू सिंह निवासी चिरहुला कॉलोनी व उनके अन्य साथ व कई मजदूर लेकर आवेदक के स्थित ग्राम जोरी, तहः हुजूर, जिला-रीवा म.प्र. की आराजी नं. 268 में अवैध रूप से पटिया पत्थर व तार से बाउन्ड्री को उखाड़कर अवैध कब्जा करने के सबंध में कार्यवाही किये जाने यह कि आवेदक विष्णु कुमार दुबे पिता श्री स्व. चिन्तामणि दुबे निवासी ग्राम जोरी तह. हुजूर, थाना बिछिया जिला रीवा म.प्र. का निवासी है। आवेदक उक्त भूमि खेती बाड़ी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है तथा आवेदक के उक्त पुस्तैनी जमीन पर आरोपी परमेन्द्र सिंह उर्फ अंटू सिंह निवासी चिरहुला कॉलोनी व उनके अन्य साथ व कई मजदूर लेकर आवेदक के स्थित ग्राम जोरी, तह. हुजूर, जिला- रीवा म.प्र. की आराजी नं. 268 में अवैध रूप से मेरे पटिया पत्थर व तार को उखाड़कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा आरोपी द्वारा यह कहा जाता है कि आज के बाद इस जमीन पर कदम नहीं रखोगे नहीं तो तुम लोगो की लाश यहां से जायेगी। अभि.गण परमेन्द्र उर्फ अंटू सिंह जो कि प्रापर्टी डीलर है तथा दिनांक 06.12.2025 को समय 10.00 बजे सुबह करीब मेरी #breakingnews #news #rewanews #latestnews #viralvideo #hindinews #madhyapradeshnews #रीवा #बिछिया_थाना #अवैध_कब्जा #पट्टे_की_जमीन #भूमि_माफिया #प्रॉपर्टी_डीलर #कानून_व्यवस्था #न्याय_की_मांग #पीड़ित_किसान #पुलिस_निष्क्रियता #प्रशासन_जवाबदेह #रीवा_न्यूज़ #मध्यप्रदेश #भूमि_विवाद #अपराध_समाचार1
- 43211
- Big Breaking | शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई भोपाल/दिल्ली — केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट के बाद यह फैसला लिया गया। शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली — दोनों जगह सुरक्षा बढ़ाई गई। भोपाल के 74 बंगला स्थित B-8 आवास के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बेरिकेटिंग की गई। दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया गया है। शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं, इसके बावजूद सुरक्षा को और ऊंचे स्तर पर ले जाया गया है। गृह मंत्रालय के सख्त निर्देश गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के DGP को सीधे निर्देश दिए दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) को भी अलर्ट किया गया मध्यप्रदेश पुलिस को हर स्तर पर सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश Z+ सिक्योरिटी क्या होती है? Z+ सुरक्षा भारत की सबसे ऊंची सुरक्षा श्रेणी मानी जाती है अत्यधिक खतरे की आशंका होने पर दी जाती है सुरक्षा घेरे में 10 से अधिक NSG कमांडो करीब 55 प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी (पुलिस + कमांडो) शामिल होते हैं1
- Post by Bablu Namdev1
- संविदा का कलंक मिटाने उठी सुरों की आवाज़: नईगढ़ी सीएससी के प्रवर्तक का गीत वायरल, सीएम मोहन यादव से रेगुलर करने की भावुक अपील1
- *देवी जी धाम में अवैध शराब बिक्री माफिया बना संतोष सिंह,* *जिले का प्रशासन बना दर्शक ।*1
- rewa1