Shuru
Apke Nagar Ki App…
गंगापुर सिटी के पंचमुखी बालाजी आश्रम धूधेवर परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 महंत रामस्वरूप दास त्यागी जी महाराज के परम सानिध्य मेंपौषबडा महापंगत प्रसादी 10 जनवरी 2026 दिन 12:00 बजे से
Anil Kumar journalist
गंगापुर सिटी के पंचमुखी बालाजी आश्रम धूधेवर परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 महंत रामस्वरूप दास त्यागी जी महाराज के परम सानिध्य मेंपौषबडा महापंगत प्रसादी 10 जनवरी 2026 दिन 12:00 बजे से
More news from Sawai Madhopur and nearby areas
- #गंगापुरसिटी पीयूष जीपीएल 10* में दो दिन खेले जायेंगे अहम मुकाबले। कार्यक्रम संयोजक कपिल गौतम ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में चल रहे लैदर बॉल के टूर्नामेंट पीयूष जीपीएल 10 में शनिवार को पहला मैच एफसीए डॉमिनेटरर्स व डीएस साइंस एकेडमी के बीच खेला जाएगा। इस मैच में टॉस के बॉस प्रेमराज मीणा पूर्व सरपंच मीणा पाड़ा एवं दूसरा मैच ओप्पो मास्टर ब्लास्टर व एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला जाएगा इस मैच में टॉस के बॉस विष्णु जी दाल वाले अध्यक्ष भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ रहेंगे। रविवार को पहला मुकाबला ओप्पो मास्टर ब्लास्टर व एफसीए डॉमिनेटरर्स के बीच खेला जाएगा इस मैच में टॉस के बॉस शरद जी केशव डेयरी एवं दूसरे मुकाबला जीजीसी रॉयल रेंजर और एसवीपीएस इलेवन के बीच खेला जाएगा इस मैच में टॉस के बॉस धर्मेन्द्र मित्तल ( मित्तल स्कूल ) रहेंगे। सहसंयोजक आबिद ने सभी खेल प्रेमियों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों को सपोर्ट करने और मैच का आनंद लेने मैदान में आए।1
- हिंडौन सिटी। गुडला पहाड़ी स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर शनिवार को सीएनजी गैस का शुभारंभ हुआ। परसराम राजोरा फिलिंग स्टेशन के संचालक मोहनीश ने बताया कि गुडला पहाड़ी स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के पंप पर शनिवार को विधिवत रूप से सीएनजी गैस का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि पंप पर सीएनजी गैस मशीन स्थापित होने से करौली जिले के वाहन चालकों को सीएनजी गैस की सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता धर्म सिंह राजोरा,अनुरीष,भव्य, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।2
- सपोटरा में धूलवास मोड़ के पास खेतों में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, पैर जमीन पर टिके होने से हत्या की आशंका हनीस शेख कुतकपूर कि खास रिपोर्ट करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धूलवास मोड़ के पास खेतों में एक पेड़ से अधेड़ युवक का शव लटका हुआ मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान डडेला की झोपड़ी निवासी हरिलाल के रूप में बताई जा रही है। घटना को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि शव पेड़ से लटका होने के बावजूद मृतक के दोनों पैर जमीन पर टिके हुए पाए गए, जिसके चलते परिजनों और ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो तुरंत सपोटरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी अबजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से हर आवश्यक सबूत एकत्र कर रही है। वहीं, मृतक की जेब से 50 रुपये का स्टाम्प भी बरामद हुआ है, जिसे जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है और शव को जिला चिकित्सालय भिजवाकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है। परिजन मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब यह जांच का विषय बना हुआ है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया। करौली के सपोटरा से रिपोर्ट।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- Post by Dharramsinghmeena1
- लालसोट उपखंड कि रा.उ0मा0वि राजौली में कक्षा 9 में अध्ययनरत 37 बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राजौली की सरपंच पिंकी मीना, अध्यक्ष राम निवास मीना प्रधानाचार्य राउमावि राजौली, विशिष्ठ अतिथि नोडल प्रधानाचार्य मदन पारीक श्री अशोक शर्मा राउमावि लालसोट, मोहन उपाध्याय उप प्राचार्य, उमाशंकर शर्मा प्रधानाचार्य राबाउमावि लालसोट, हनुमान प्रसाद शर्मा, अनुराग प्रिय शर्मा, गिर्राज प्रसाद मीना, अरविन्द मीना, विधायक प्रतिनिधि सीताराम शर्मा, समाज सेवी मीठा लाल मीना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सरपंच राजौली पिंकी मीणा ने कहा कि इससे बालिकाओं को दूर आतंरी क्षेत्र से आने में सुविधा जनक होगी व पढ़ाई करने का समय भी अधिक मिलेगा। इसके साथ ही दिनांक 10.01.2026 को स्थानीय विद्यालय में उप प्राचार्य के पद पर कार्यग्रहण करने वाले संजय कुमार तिवाड़ी के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा। प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने व सरकार की योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की बात कही। जिससे छात्रों का ध्यान सरकारी विद्यालय पर आकर्षित व अधिक से अधिक प्रवेश हो सके।4
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा में आज जन आधार से पर्चियां बनाई गई है और पूरे राजस्थान में एक जनवरी से लागू किया गया है भरत सिंह मीणा न्यूज चैनल सरमथुरा1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1