Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shivnarayan Maskole
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- सोशल मीडिया पर नगर परिषद मुंदी के कर्मचारियों का अपमान कामचोर कहने पर भड़के कर्मचारी, थाना प्रभारी व नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन कार्रवाई नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार की चेतावनी1
- ग्राम सावलमेंढा में शक्ति त्रिशूल का भव्य आगमन, भक्तों में उत्साह की लहर भैंसदेही/मनीष राठौर सावलमेंढा में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी बम बम भोला मंडल सावलमेंढा द्वारा शक्ति त्रिशूल का आगमन 12 जनवरी 2026 को सोमवार के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों, भजनों और नृत्यों के बीच स्वागत किया, जिससे पूरा गांव भक्ति भाव से सराबोर हो गया।मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि 12 जनवरी से 5 फरवरी तक रोजाना बाबा के भजन, पूजा-अर्चना, आरती और भंडारे का आयोजन होगा। इसके बाद 6 फरवरी को शक्ति त्रिशूल चौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेगा। 8 फरवरी को चौरागढ़ पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को यह शक्ति भेंट चढ़ाई जाएगी। यह धार्मिक यात्रा भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से महेश वागद्रे, मिठ्ठू जी कनाठे, गोलु भलावी, कपिल टेकाम, विनायक लवाहे, जगदीश उइके, अमोल उइके, नगेन्द्र उइके, सुरज उइके, रामदास उइके, टंटी गागीया, हितेश बारस्कर, शिवम मालवीय, राजेश साकरे, मिथलेश बारस्कर, सतीश देशमुख गेदराव, आहके भगवंत, धाड़से, देवराव भराडे और विजय भुसुमकर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने भक्ति भजनों के माध्यम से उत्सव को सफल बनाया।यह आयोजन स्थानीय परंपरा को मजबूत करता है और भगवान शिव के प्रति आस्था को बढ़ावा देता है।1
- बाबा मठारदेव मेले में 9लाख के फ्लेक्स1
- शहर हित और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस इस समय आक्रामक रूप में है और निरंतर शहर से जुड़े जनता से जुड़े मुद्दों को प्रदर्शन के माध्यम से उठा रही है।सोमवार को प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2016 में खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष द्वारा दान में दी गई रोड क्लीनिंग मशीन को मातम के बाजों के साथ नगर पालिका के यार्ड पहुंचकर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी , रोहन जैन ने बताया कि जनता के पैसे का भारी दुरुपयोग किया जा रहा है। नगरपालिका को दान में मिली रोड क्लीनिंग मशीन कुछ ही दिन सड़क पर चल पाई और फिर खराब होकर यार्ड में खड़ी रही।उसके बाद वही खड़े कंडम हो गई, नए अध्यक्ष के कार्यकाल में इसको सुधरवाने के लिए लगभग साढ़े सात लाख रुपये की राशि का टेंडर निकाला गया था जिसकी नोटशीट में नगरपालिका ने इस मशीन को स्वयं के द्वारा क्रय किया बताया था लेकिन मशीन का सुधार कार्य नहीं हो पाया और मशीन खड़े खड़े ही लगभग दस साल पुरानी हो गई , जिसको युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की प्रदर्शन के दौरान यह भी आरोप लगाया गया कि जनता के पैसों की लूट मचा रखी है। जनता को स्वच्छता के नाम पर हसीन सपने धूल से मुक्ति के दिखाए गए थे। लेकिन आज वहीं धूल साफ करने वाली मशीन दस सालों से खुद धूल खा रही है, वही युवक कांग्रेस ने आगामी समय में जनता से जुड़े मुद्दों पर नगरपालिका के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा कि बहुत जल्द नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलकर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर नर्मदापुरम नगरपालिका की जांच के संबंध में पत्र प्रेषित किया जाएगा जिसके बाद और भी कई मामले निकलकर सामने आएंगे ।। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन प्रदेश सचिव एनएसयूआई आफरीद खान , सत्यम तिवारी, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा , सिराज खान, आयुष चौहान , फैज खान , कपिल यादव,पीयूष जैन, अलमास खान,मनीष मिश्रा, ईशान गुप्ता ,वसीम खान, विनय मालवीय , फाईम पठान, नूर मोहम्मद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- Narmadapuram अपने सार्थक प्रयासों एंव अनुशंसा पर गेल इंडिया लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के शासकीय स्कूलों में लगभग 28 हजार (28000) "स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क" का वितरण का शुभारंभ समारोह मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी स्कूली शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ!1
- नेपानगर के ग्राम मांडवा में अज्ञात कारणों से लगी आग, गणपत टूटियां का मकान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पूरी खबर DNN NEWS MP/CG पर। DNN NEWS MP/CG के लिए नेपानगर से संदीप डाहाट की रिपोर्ट, खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 70494732061
- ग्राम सावलमेंढा में शक्ति त्रिशूल का भव्य आगमन, भक्तों में उत्साह की लहर भैंसदेही/मनीष राठौर सावलमेंढा में प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी बम बम भोला मंडल सावलमेंढा द्वारा शक्ति त्रिशूल का आगमन 12 जनवरी 2026 को सोमवार के दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों, भजनों और नृत्यों के बीच स्वागत किया, जिससे पूरा गांव भक्ति भाव से सराबोर हो गया।मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि 12 जनवरी से 5 फरवरी तक रोजाना बाबा के भजन, पूजा-अर्चना, आरती और भंडारे का आयोजन होगा। इसके बाद 6 फरवरी को शक्ति त्रिशूल चौरागढ़ के लिए प्रस्थान करेगा। 8 फरवरी को चौरागढ़ पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को यह शक्ति भेंट चढ़ाई जाएगी। यह धार्मिक यात्रा भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से महेश वागद्रे, मिठ्ठू जी कनाठे, गोलु भलावी, कपिल टेकाम, विनायक लवाहे, जगदीश उइके, अमोल उइके, नगेन्द्र उइके, सुरज उइके, रामदास उइके, टंटी गागीया, हितेश बारस्कर, शिवम मालवीय, राजेश साकरे, मिथलेश बारस्कर, सतीश देशमुख गेदराव, आहके भगवंत, धाड़से, देवराव भराडे और विजय भुसुमकर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने भक्ति भजनों के माध्यम से उत्सव को सफल बनाया।यह आयोजन स्थानीय परंपरा को मजबूत करता है और भगवान शिव के प्रति आस्था को बढ़ावा देता है।1
- सांदीपनि विद्यालय में युवा दिवस पर हुआ सूर्य नमस्कार , आष्टा। नगर के सांदीपनि शासकीय उमावि आष्टा में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। शासन के निर्देशानुसार प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे तक विद्यालय में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन कुमार टाले, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सलोनी शर्मा, बी.आर.सी.सी. अजब सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संस्था प्राचार्य सितवत खान द्वारा कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इसके पश्चात दिए गए प्रोटोकॉल अनुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं उसी के साथ साथ संस्था में भी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक अजेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती बसंती यादव, गोपाल सिंह राजपूत द्वारा सूर्य नमस्कार के सभी बारह आसनों का अभ्यास करवाया गया। संस्था प्राचार्य सितवत खान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने छोटी आयु में ही उन्होंने माँ भारती का गुणगान दुनिया के सामने प्रस्तुत किया साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को अपनी विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को बताते हुए मार्गदर्शित किया कि विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण होता है, स्वामी विवेकानंद जी ने अपने अल्प जीवनकाल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की। प्राचार्य ने आगे कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ्य रखता है, बल्कि मन और आत्मा को भी शांति और संतुलन प्रदान करता है। यह जीवन में सकारात्मकता लाता है, और आत्मजागरूकता को बढ़ावा देता है। योग के नियमित अभ्यास से न केवल तनाव कम होता है, बल्कि ध्यान में वृद्धि होती है, और ऊर्जा स्तर बढ़ता है, जिससे आत्मविश्वास आता है। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के शिक्षक भूपेन्द्र सिंह, सतीश वर्मा द्वारा किया गया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के पश्चात रन फॉर स्वदेशी का आयोजन भी किया गया। इसमें नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन कुमार टाले, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सलोनी शर्मा, बी.आर.सी.सी, अजब सिंह राजपूत, प्राचार्य सितवत खान और गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक सहित शिक्षकों और लगभग 2500 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।1
- वैष्णव बैरागी समाज ने मनाई जगतगुरू रामानंदाचार्य जी की जयंती स्वामी रामानंदाचार्य जी ने राम भक्ति को जन-जन तक पहुंचाया - रायसिंह मेवाड़ा श्री वैष्णव बैरागी समाज विकास समिति ने अपने आराध्य जगतगुरू श्रीश्री 1008 रामानंदाचार्य जी की जयंती स्थानीय गीतांजलि गार्डन में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, वैष्णव बैरागी समाज संगठन भोपाल संभाग अध्यक्ष रघुवीर दास वैष्णव, सीहोर के पूर्व जिलाध्यक्ष पत्रकार के.जी. बैरागी, सेवा संघ जिला देवास जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश बैरागी, महंत सिद्धूदास बैरागी, रामस्वरूप बैरागी, आचार्य पुनित तिवारी ने पूज्य जगतगुरू रामानंदाचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात् आयोजन समिति अध्यक्ष कमल बैरागी, संयोजक राकेश बैरागी, संरक्षक दुर्गादास बैरागी, तहसील अध्यक्ष रामदास बैरागी, नगर अध्यक्ष ब्रजमोहन बैरागी, संतोष बैरागी, रामचंद्र बैरागी, राहुल बैरागी, सोनू बैरागी, बालू बैरागी, विनोद बैरागी, आनंद बैरागी, सुनील बैरागी, लव-कुश बैरागी, रामदास बैरागी ने मंचासीन अतिथियों का रामानंदाचार्य जी का चित्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। समाज के सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ जिला देवास के अर्जुन बैरागी, महंत भवानीदास बैरागी, रामदास बैरागी, दिनेश बैरागी गनोरा, गणेशदास बैरागी, भागीरथदास बैरागी, डॉ. ओमप्रकाश बैरागी, रामनिवास बैरागी, रामभरोस बैरागी, परसराम बैरागी, राजेन्द्र बैरागी, आशीष बैरागी का भी स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित समाजजनों को स्वामी रामानंदाचार्य जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा बैरागी समाज का इतिहास वैष्णव परंपरा से जुड़ा है, जो भक्ति मार्ग पर केंद्रित है और मुख्य रूप से भगवान विष्णु के उपासक हैं, इन्हें वैष्णव ब्राह्मण भी कहते हैं और इनका उद्भव मुगल काल में सनातन धर्म की रक्षा के लिए हुआ। जहाँ इन्होंने साधुओं की एक सेना बनाकर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो बाद में एक जाति के रूप में स्थापित हुई, जिसके संस्थापक स्वामी रामानंद माने जाते हैं और ये मंदिर के पुजारी भी रहे हैं। स्वामी रामानंदाचार्य जी ने ही राम भक्ति को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। आज जहाँ बैरागी समाज प्रभु की भक्ति के साथ-साथ अन्य संपन्न समाजों के बराबरी मे पीछे नहीं है। पहले बैरागी समाज को सिर्फ पुजारी के रूप मे जाना जाता था, किन्तु अब इस समाज के लोग जहाँ राजनीति के शीर्ष पर है, वही व्यवसाय, नौकरी आदि मे भी अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे है. हिंदू धर्म व्यवस्था में इन्हें ब्राह्मणों के बराबर या उनसे ऊँचा स्थान प्राप्त है, खासकर वैष्णव मंदिरों के रखरखाव और संचालन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम को अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा भी संबोधित किया गया। तत्पश्चात् जगतगुरू रामानंदाचार्य जी की आरती हुई। महिला संगठन पदाधिकारियों का भी हुआ बहुमान - जयंती के अवसर पर समारोह में उपस्थित महिला मंडल की श्रीमती जूली वैष्णव, श्रीमती सीमा बैरागी, श्रीमती सविता बैरागी, श्रीमती रेखा बैरागी, श्रीमती राजकुमारी बैरागी, श्रीमती प्रज्ञा बैरागी, श्रीमती विनीता बैरागी, श्रीमती ज्योति बैरागी, शीला बैरागी श्रीमती गिरजा बैरागी का अतिथियों द्वारा समाज में सक्रिय भूमिका निभाने पर बहुमान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैरागी समाज के महिला व पुरूषगण मौजूद थे। संचालन कमल बैरागी ने किया तथा आभार राकेश बैरागी ने व्यक्त किया।1