Shuru
Apke Nagar Ki App…
दौसा आज सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत अति संभागीय आयुक्त ने कुंडल कैंप व राजकीय कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें अति अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति कछवाहा ने सैंथल तहसील कार्यालय उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें सैंथल उपखंड अधिकारी अमृता खंडेलवाल ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति कछवाहा को समुचित सरकारी व्यवस्थाओं से अवगत करवाया और साफ़ सफाई व्यवस्था की जांच की इस दौरान एसडीम अमृता खंडेलवाल तहसीलदार चंद्र सिंह मीणा व राकेश गुप्ता डी आर ए, व संजय सक्सेना ILR, शाहिद विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूदरहे
Mukesh Saini
दौसा आज सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत अति संभागीय आयुक्त ने कुंडल कैंप व राजकीय कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें अति अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति कछवाहा ने सैंथल तहसील कार्यालय उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें सैंथल उपखंड अधिकारी अमृता खंडेलवाल ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति कछवाहा को समुचित सरकारी व्यवस्थाओं से अवगत करवाया और साफ़ सफाई व्यवस्था की जांच की इस दौरान एसडीम अमृता खंडेलवाल तहसीलदार चंद्र सिंह मीणा व राकेश गुप्ता डी आर ए, व संजय सक्सेना ILR, शाहिद विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूदरहे
More news from Dausa and nearby areas
- दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र की कुंडल तहसील के ग्राम पंचायत बडोली में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 फीट चौड़े रास्ते को संकरा कर केवल 10 फीट का बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर दीवारें बनाई जा रही हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होगी। उनका यह भी कहना है कि बडोली स्टैंड से खैरला की ढाणी तक जाने वाला 1 किलोमीटर लंबा यह रास्ता, जिसमें से आधा किलोमीटर नीचे होने के कारण अक्सर पानी भर जाता है। इस स्थिति में संकरा रास्ता ग्रामीणों के लिए और भी समस्या पैदा करेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विशेष रूप से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना 24 फीट चौड़ा रास्ता वापस चाहिए, क्योंकि छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होगी। एक महिला ने यह भी बताया कि उन्हें नाले के बीच से रास्ता नहीं चाहिए, बल्कि एक तरफ रास्ता और दूसरी तरफ नाला होना चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर चौड़े रास्ते को संकरा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे दौसा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उगंती देवी, चंदों देवी, आशा देवी, कैला देवी, रसेल देवी, राजनती देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।2
- कोटपूतली :- विवाहिता महिला के साथ मारपीट के बाद उसके लापता होने के मामले में नया मोड सामने आया हैं। टीबा बसई निवासी मनीष कुमार मीणा ने अपनी बहन संगीता मीणा के लापता होने को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि संगीता का विवाह 14 फरवरी 2013 को कोटपूतली के गणेश विहार कॉलोनी निवासी नवीन उर्फ पिंटू मीणा से हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। विवाह के बाद से ही संगीता को दहेज और पैसों की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों के अनुसार नवीन शराब के नशे में अक्सर संगीता के साथ मारपीट करता था। इस प्रताड़ना से परेशान होकर 10 जून 2023 को परिवार के लोग संगीता को मायके ले आए थे। बाद में 4 जुलाई 2023 को ससुराल पक्ष और समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया कि आगे किसी तरह की मारपीट नहीं होगी, जिसके बाद संगीता को वापस भेजा गया। आरोप है कि हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और 15 दिसंबर 2025 की रात नवीन ने शराब पीकर संगीता के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसे घर से बाहर निकाल दिया और सड़क पर भी लात-घूंसे व थप्पड़ों से पीटा। परिजनों का दावा है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। इसके बाद से संगीता का कोई पता नहीं चल पाया । न वह ससुराल में है, न किसी रिश्तेदार के यहां और न ही मायके पहुंची। इसके बाद आज महिला मंदिर में मिली। मंदिर में आई महिलाओं को विवाहिता महिला ने बताया कि उसने दो दिनों से कुछ नहीं खाया हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को मंदिर परिसर से थाने ले कर पहुंची। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। CMO Rajasthan Rajasthan Police #KotputliBehror1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan 9982055449 #Hkitjaipur @Hkitjaipur1
- भिलाई शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। महज तीन घंटे के भीतर धारदार हथियार से हमले की दूसरी घटना सामने आई है। स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में नेहरूनगर के पास खाने गए युवकों पर हमला हुआ, जिसमें तीन घायल हो गए—एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद इलाके में तोड़फोड़ और दहशत फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।1
- SIR 2026 voter नायन ग्राम पंचायत मे वोट कुल 3282 200 वोट और बढ़ सकते हैं 13 सरपंच उम्मीदवार जीतने के लिए 300 वोटो से विजय मिशन 20261
- 🚨 राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन की आवाज़ – लेकिन सुनवाई शून्य! 🚨 आज राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन के सैकड़ों ड्राइवर और मालिक राजस्थान सरकार की नीतियों से परेशान हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। 👉 इस गंभीर मुद्दे पर ऑल राजस्थान टूरिस्ट अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह महरौली जी ने स्पष्ट शब्दों में जानकारी दी है और सरकार से ड्राइवरों के हित में ठोस निर्णय लेने की मांग की है। ❓ सवाल यह है कि क्या मेहनतकश टूरिस्ट ड्राइवरों की आवाज़ यूँ ही अनसुनी रहेगी? ✊ अब ज़रूरत है एकजुट होने की 📢 अपनी बात सरकार तक पहुँचाने की 📌 वीडियो देखें, सच्चाई जानें और ड्राइवर भाइयों की आवाज़ को आगे बढ़ाएं। #राजस्थानटूरिस्टकार #DriverKiAwaaz #DilipSinghMehrauli #TouristDriverProblem #JustJaipurLive #RajathanGovernment1
- best free and paid ai tools1
- दौसा आज सैंथल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप 10 में 2 साल से फरार मोस्ट वांटेड मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है सैंथल थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपी दो वर्ष से फरार चल रहा था यह आरोपी मादक पदार्थ सप्लायर था थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दो आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है जिसकी खोजबीन के लिए सेंट्रल थाना अधिकारी रविंद्र सिंह को नियुक्त किया गया था इस मामले में अब पुलिस ने तीसरे आरोपी मिट्ठू सिंह को गिरफ्तार किया है जो करीब 2 वर्ष से फरार चल रहा था जिसको सैंथल थाना पुलिस ने मांडलगढ़ भीलवाड़ा से डीटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस के द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसको दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है और इस आरोपी के खिलाफ आगे की जांच करवाई कर सैंथल थाने में अनुसंधानजारी है2