Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jitendar Kumar Jitendar Kumar
More news from Purbi Champaran and nearby areas
- मांगा था UCC और दे दिया UGC #UCC #यूनिफॉर्म_सिविल_कोड #UGC #बराबरी_का_अधिकार #डर_का_माहौल #शिक्षा_नीति #हिंदुस्तान_एकता #भाजपा #BJP #मोदी_सरकार #लोकतंत्र #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- *शिवहर में समृद्धि यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 103 योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन* **************************** शिवहर/मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के तहत शिवहर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में कुल 103 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 58 करोड़ 57 लाख 11 हजार 503 रुपये बताई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिवहर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इन योजनाओं से जिले के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जिन विभागों की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया, उनमें भवन निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पंचायत विभाग, नगर परिषद शिवहर, मंडल कारा, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (L.E.O.) तथा बिहार पुलिस लाइन निर्माण शामिल हैं। प्रमुख योजनाओं में— शिवहर में नए अस्पताल का निर्माण शिक्षा विभाग के तहत नए विद्यालयों का निर्माण मत्स्य विभाग के अंतर्गत मछली पालन हेतु तालाबों का निर्माण स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नए स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन स्थलों का विकास पंचायत एवं नगर परिषद शिवहर के तहत सड़कों एवं पुलों का निर्माण मंडल कारा के अंतर्गत नए जेल भवन का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा सड़क व पुल निर्माण बिहार पुलिस लाइन के लिए नए भवनों का निर्माण मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल आधारभूत संरचना मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और शिवहर के विकास को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी, पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, डीडीसी बृजेश कुमार, अपर जिला पदाधिकारी मेधावी, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, वरीय उपसमाहर्ता सह ओएसडी संदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग रवि सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहें। द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट #ViralreethevoiceofBihar #NewsBiharJanatakiawaaz #shivharSitamarhi1
- *अरविंद कुमार अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी पकड़ीदयाल चनर देवी माई स्थान की कल 21 जनवरी 2026 को ढलाई कार्यक्रम को लेकर पंचायत वासियों से अपनी सहभागिता निभाने हेतु किया अपील।* *--सिरहा पंचायत भ्रमण के दौरान दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार कार्यालय में बैठक के दौरान ईश्वरीय शक्ति की हुई चर्चा, सिरहा पंचायत के वार्ड सदस्य त्रिभुवन पासवान ने कहा माता-पिता ही है भगवान।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 20 जनवरी 2026 सिरहाकोठी:-पकड़ीदयाल अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार को बताया कि सिरहा पंचायत में स्थित चनर देवी माई स्थान पर बन रहे मंदिर का अंतिम ढलाई 21 जनवरी 2026 को संपन्न होगी। उन्होंने सिरहा पंचायत के सभी प्राणियों से निवेदन किया कि आप अपनी सहभागिता निभाने हेतु निश्चित रूप से चनर देवी माई स्थान पर जरूर पहुंचे। यह वही अरविंद कुमार अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी हैं जिन्होंने मठिया के सतीबारी पोखरा पर मंदिर का निर्माण का इतिहास रचने का कार्य किया है। आज के दौर में एक तरफ कुछ ऐसे अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार जैसे घिनौने कार्य किया जा रहे हैं तो दूसरी तरफ अधिकारियों के श्रेणी में आने वाले अरविंद कुमार के द्वारा इस तरह का मंदिर बनवा कर अपनी एक अलग पहचान बनाने का मार्ग को अपनाया है जो काबिले तारीफ है। चनर देवी माई स्थान निर्माण के लिए पंचायत के स्टार से काफी प्रयास किया गया, किंतु सफलता नहीं मिली। तीन-तीन बार कमेटी बनी थी, तीनों कमेटी फेल हो गई। किंतु अरविंद कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक रवि कुमार भार्गव के साथ एक बार उस स्थान पर पहुंचे और वह स्थान अरविंद कुमार के हृदय में विराजमान हो गया और वहां पर उन्होंने ग्रामीणों की पुनः बैठक बुलवाई और सफलता प्राप्त करते हुए आज मंदिर ढलाई कार्य तक पुरा हो गई। आज बैठक के दौरान ईश्वरीय चर्चा हुई जिसमें यह विषय वस्तु आया कि भगवान है या नहीं, इस पर सभी लोगों ने अपनी-अपने विचारधारा को रखा। किंतु त्रिभुवन पासवान सिरहा पंचायत के वार्ड सदस्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं भगवान का दर्शन किया है। वह भगवान है मुझे जन्म देने वाले मेरे माता-पिता। इस पर दैनिक अध्ययन टाइम्स बिहार के संपादक रवि कुमार भार्गव ने हृदय से उन्हें प्रणाम करते हुए धन्यवाद अर्पित किया। माता-पिता से बड़ा भगवान कोई धरती पर मिला ही नहीं और ना ही मिलने वाला है। रवि कुमार भार्गव ने ईश्वरीय शक्ति का बखान किया और उदाहरण भी प्रस्तुत किया। बैठक में सिरहा पंचायत के विकास मित्र रामकिशोर कुमार राम, बी एल ओ संतोष कुमार चौधरी सिरहा पंचायत के वार्ड सदस्य त्रिभुवन कुमार समाजसेवी प्रैक्टिशनर डॉक्टर बिगन सहनी आदि लोगों ने अपनी अपनी विचारधारा को रखा। अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी अरविंद कुमार पकड़ीदयाल ने पुनः अनुरोध करते हुए मंदिर की ढलाई कार्यक्रम में सहभागिता निभाने हेतु पंचायत वासियों एवं क्षेत्र वासियों से अपील किया। दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने अपने पंचायत वासियों से प्रार्थना किया कि आप सभी लोग मंदिर की छत ढलाई कार्यक्रम में निश्चित रूप से भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाएं ताकि इसका इतिहास आने वाला पीढ़ी देख सके। रवि कुमार भार्गव ने अनुमंडल अग्निक पदाधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा इस तरह का पुनीत कार्य किए जाने को लेकर कहा कि आप जो कार्य कर रहे हो यह आपके भविष्य का उज्जवल संकेत है और आप ऊंचे दर्जे तक पहुंच कर जन जन की सेवा कर अपने इतिहास बनाने का कार्य करेंगे।1
- समृद्धि यात्रा के बाद शिवहर में डीएम–एसपी की बड़ी प्रेस वार्ता | विकास योजनाओं पर खुलासा समृद्धि यात्रा के बाद शिवहर में डीएम–एसपी की बड़ी प्रेस वार्ता | विकास योजनाओं पर खुलासा1
- Post by RAJA KUMAR1
- Post by Shivlala Kumar1
- Post by Santosh kumar1
- अटेंडेंस जरूरी है खेती किसानी के लिए भी, नहीं जाइएगा तो फसल भी नहीं होगा पेड़ पौधा भी मुरझा जायेगा, उसे भी इंसान चाहिए बातचीत करने के लिए सुनने के लिए आते जाते रहिएगा तभी कुछ भी हो सकता है संभव1
- समृद्धि यात्रा के दौरान नीतीश कुमार शिवहर पहुंचे तीसरे दिन जहां उन्होंने 59 करोड़ की लागत से 103 योजनाओं का शिलान्यास किया1