*सीओ धौरहरा पी०पी ०सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फूलबेहड़ में बैंक चोरी की घटना का महज़ 07 घंटे के अंदर किया खुलासा* #लखीमपुर: आज दिनांक 21.12.2024 की सुबह करीब 11 बजे फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्यावर्त बैंक सैदापुर के शाखा प्रबंधक हिमांशु द्वारा एक प्रार्थना पत्र बीती रात अज्ञात चोर द्वारा बैंक की शाखा के पीछे खेतों की तरफ से खिड़की के ग्रिल को काटकर शाखा में रखे हुए लैपटॉप को चुरा ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र के आधार पर तुरंत मुकदमा अपराध संख्या 577 /2024 धारा331(4),305बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा चोरी किए गए लैपटॉप को 07 घंटे के अन्दर चोर समेत बरामद कर चोरी की घटना का खुलासा किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम बाल गोविंद उर्फ मुलायम पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम सैदापुर थाना फूलबेहड़ जिला खीरी है।
*सीओ धौरहरा पी०पी ०सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फूलबेहड़ में बैंक चोरी की घटना का महज़ 07 घंटे के अंदर किया खुलासा* #लखीमपुर: आज दिनांक 21.12.2024 की सुबह करीब 11 बजे फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्यावर्त बैंक सैदापुर के शाखा प्रबंधक हिमांशु द्वारा एक प्रार्थना पत्र बीती रात अज्ञात चोर द्वारा बैंक की शाखा के पीछे खेतों की तरफ से खिड़की के ग्रिल को काटकर शाखा में रखे हुए लैपटॉप को चुरा ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र के आधार पर तुरंत मुकदमा अपराध संख्या 577 /2024 धारा331(4),305बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा चोरी किए गए लैपटॉप को 07 घंटे के अन्दर चोर समेत बरामद कर चोरी की घटना का खुलासा किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम बाल गोविंद उर्फ मुलायम पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम सैदापुर थाना फूलबेहड़ जिला खीरी है।
- Post by Rakesh Kumar1
- उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी में जल जीवन मिशन घोटाले में रिकवरी और कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए जिला विकास अधिकारी महोदय लखीमपुर खीरी के कार्यालय में शपथ पत्र सहित अजीत सिंह सैनी द्वारा दी गई शिकायत1
- गोला में छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर किया जा रहा ध्वस्तीकरण।1
- Long distance relationship1
- Post by Rahul Singh (JOURNALIST)1
- लखीमपुर: थाना फूलबेहड़ के बसहा माफी सीओ सिटी तिवारी से मिली महिला बोली पुलिस कार्रवाई से बेहद खुशी1
- यूपी लखीमपुर खीरी के लड़के..🫵💯👀🤪 viral funny comedy video#Nasha sharab#viral song1
- sbsp पार्टी कार्यालय लखीमपुर खीरी बिशनपुर से आप सभी से बात करना चाहता हूं1