*डेको आउटसोर्सिंग के काम बंद करने से दो सौ मजदूर हुए बेरोजगार वेतन बकाया और बोनस भुगतान को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन* *बाघमारा*/ बीसीसीएल के फूलारीटांड़ में डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा बीना कोई सूचना के काम बंद करने से करीब दो सौ मजदूर बेरोजगार हो गए। वहीं डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका कर काम बंद किया और अपना मशीन उठाने का प्रयास किया। जिसका मजदूरों ने विरोध किया और प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुनील गोप ने बताया कि वह यहाँ के रैयत हैं जिसको जमीन के बदले डेको आउटसोर्सिंग में काम मिला था। बीसीसीएल प्रबंधन ने पूरा मुवावजा तक नहीं दिया और डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने अचानक काम बंद कर दिया। दिसंबर माह और तीन माह का वेतन के बराबर भुगतान किया जाना चाहिए था लेकिन डेको प्रबंधन ने पैसा भुगतान किए बगैर अपना सामान समेट कर जा रही है जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं। सभी मजदूरों का पैसा भुगतान किए बिना नहीं जा सकता। जब भी हम अपनी मांग को प्रबंधन के सामने रखा पुलिस को आगे कर हमे बहलाया जा रहा है। इसमें प्रबंधन को सामने आना चाहिए। वही श्याम पांडेय ने बताया कि डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में करीब दो सौ मजदूर कार्यरत हैं। ओबी हटाने का काम हमलोगों से कराया गया। जब ओबी हट गया और कोयला निकालने का समय आया तो डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने अचानक काम बंद कर दिया और हमलोग को पैसा भी नहीं दिया गया। मासिक वेतन के साथ बोनस का पैसा हमारा अधिकार है। डेको प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन किस मंशा से ओबी हटाने के बाद अचानक काम बंद किया यह समझ से परे है। डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा एक जनवरी से काम बंद किया गया है। जिसको लेकर मजदूरों ने प्रबंधन को पत्र लिखा और आंदोलन की चेतावनी दी। प्रबंधक द्वारा स्थानीय पुलिस को सामने कर मजदूरों को बरगलाया जाता है। मंगलवार को डेको प्रबंधन अपना मशीन ले जा रही थी जिसके बाद मजदूरों ने विरोध किया और मशीन व अन्य सामान को ले जाने से रोका। मजदूरों ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है कि अगर उनका हक का पैसा नहीं भुगतान किया गया तो मजदूर आत्मदाह कर लेंगे।
*डेको आउटसोर्सिंग के काम बंद करने से दो सौ मजदूर हुए बेरोजगार वेतन बकाया और बोनस भुगतान को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन* *बाघमारा*/ बीसीसीएल के फूलारीटांड़ में डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा बीना कोई सूचना के काम बंद करने से करीब दो सौ मजदूर बेरोजगार हो गए। वहीं डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका कर काम बंद किया और अपना मशीन उठाने का प्रयास किया। जिसका मजदूरों ने विरोध किया और प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुनील गोप ने बताया कि वह यहाँ के रैयत हैं जिसको जमीन के बदले डेको आउटसोर्सिंग में काम मिला था। बीसीसीएल प्रबंधन ने पूरा मुवावजा तक नहीं दिया और डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने अचानक काम बंद कर दिया। दिसंबर माह और तीन माह का वेतन के बराबर भुगतान किया जाना चाहिए था लेकिन डेको प्रबंधन ने पैसा भुगतान किए बगैर अपना सामान समेट कर जा रही है जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं। सभी मजदूरों का पैसा भुगतान किए बिना नहीं जा सकता। जब भी हम अपनी मांग को प्रबंधन के सामने रखा पुलिस को आगे कर हमे बहलाया जा रहा है। इसमें प्रबंधन को सामने आना चाहिए। वही श्याम पांडेय ने बताया कि डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में करीब दो सौ मजदूर कार्यरत हैं। ओबी हटाने का काम हमलोगों से कराया गया। जब ओबी हट गया और कोयला निकालने का समय आया तो डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने अचानक काम बंद कर दिया और हमलोग को पैसा भी नहीं दिया गया। मासिक वेतन के साथ बोनस का पैसा हमारा अधिकार है। डेको प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन किस मंशा से ओबी हटाने के बाद अचानक काम बंद किया यह समझ से परे है। डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा एक जनवरी से काम बंद किया गया है। जिसको लेकर मजदूरों ने प्रबंधन को पत्र लिखा और आंदोलन की चेतावनी दी। प्रबंधक द्वारा स्थानीय पुलिस को सामने कर मजदूरों को बरगलाया जाता है। मंगलवार को डेको प्रबंधन अपना मशीन ले जा रही थी जिसके बाद मजदूरों ने विरोध किया और मशीन व अन्य सामान को ले जाने से रोका। मजदूरों ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है कि अगर उनका हक का पैसा नहीं भुगतान किया गया तो मजदूर आत्मदाह कर लेंगे।
- बिरसा मुंडा पार्क धनबाद1
- धनबाद कार्मेल स्कूल की घटना से सियासत गर्म1
- धनबाद में टुसु पर्व की धूम1
- धनबाद: स्कूल में छात्राओं को जलील करने के मामले ने लिया नया मोड, फिर विवाद की ओर बढ़ रहा मामला1
- धनबाद- हिलटॉप हाई राइज आउटसोर्सिंग कंपनी पर बड़ा आरोप, लापरवाही के कारण झुलसे कर्मी की हुई मौ'त1
- आप लोग देख सकते है की धनबाद का दृश्य #entertainment #shortviral #Trending video #short videos1
- धनबाद चौकीदार भर्ती 2024 कट ऑफ हुआ जारी | Dhanbad Chowkidar Marks out Roll number wise1
- #धनबाद : #आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने #मकर #संक्रांति पर किया1