Shuru
Apke Nagar Ki App…
*सेवानिवृत्ति सब इंजीनियर को दी गई भाव भीनी बिदाई* सतना। मंगलवार को लोकनिर्माण विभाग में पदस्थ सब इंजियर बृजेंद्र कुमार खरे के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम जय स्तंभ स्थित विभाग परिसर में रखा गया। आयोजन के मुख्य स्थित कार्यपालन यंत्री वी आर सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त सब इंजीनियर श्री खरे का पुष्प माला श्रीफल और साल भेट कर भावभीनी बिदाई दी । इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के ईई श्री वी आर सिंह, श्री नदीम, श्री बीरदेव सिंह , श्री विवेक दुबे और श्री कल्लू ड्राइवर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
User9003
*सेवानिवृत्ति सब इंजीनियर को दी गई भाव भीनी बिदाई* सतना। मंगलवार को लोकनिर्माण विभाग में पदस्थ सब इंजियर बृजेंद्र कुमार खरे के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम जय स्तंभ स्थित विभाग परिसर में रखा गया। आयोजन के मुख्य स्थित कार्यपालन यंत्री वी आर सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त सब इंजीनियर श्री खरे का पुष्प माला श्रीफल और साल भेट कर भावभीनी बिदाई दी । इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के ईई श्री वी आर सिंह, श्री नदीम, श्री बीरदेव सिंह , श्री विवेक दुबे और श्री कल्लू ड्राइवर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More news from Panna and nearby areas
- *यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही* पुलिस मुख्यालय पी0टी0आर0आई0 भोपाल म0प्र0 के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना सिंह चौहान व अनु विभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना एस.पी.सिंह बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा जिले में बढती सड़क दुर्घटनाओं व उनमें होने वाली मृत्युदर को कमी लाये जाने हेतु, सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शराब के नशे मे वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान संचालित कर लगातार बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । दौरान वाहन चैकिंग के 25 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 19500 / - रूपये बसूल किया गया तथा 03 ट्रक चालकों को ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा चेक किया नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गये, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।3
- चायल में ठंड से राहत की पहल, निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता ने बांटे 200 कंबल, 2000 का लक्ष्य कड़ाके की ठंड में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए चायल के निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता। ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की। पहले ही दिन करीब 200 कंबल वितरित किए, जबकि इस सर्दी में 2000 से अधिक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। मानवता, सेवा और संवेदना की मिसाल पेश करते हुए क्षेत्र में इस पहल की जमकर सराहना हो रही है। #चायल #संजयगुप्ता #कंबलवितरण #ठंडसेराहत #जनसेवा #मानवता #गरीबोंकीमदद #समाजसेवा #सेवाभाव #लोकसेवा #Kaushambi #Chail #WinterRelief #BlanketDistribution #PublicService1
- फतेहपुर1
- पन्ना गुनौर विधानसभा में विकास को मिलेगी नई रफ्तार विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनी जनसमस्याएं1
- सिल्क हटाने के बाद किया जाएगा सघन वृक्षारोपण मौदहा हमीरपुर जालोदय योजना के तहत 22 ग्राम पंचायत से होकर बहने वाली 68 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक चंद्रावल नदी की सफाई एवं जीणोउध्दार का कार्य तेजी से प्रगति पर है इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरका पहुंचकर चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की1
- राधे राधे🙏1
- ट्रेन के नीचे लेता बच्चा।। ये छोटा बच्चा पटरी के अंदर लेट ऐसे गया जैसे डर नाम की चीज़ हो ही नहीं ट्रेन ऊपर से गुजरती रही पर इसका जिगरा पत्थर जैसा है मैं सभी बच्चों को यही सलाह देता हूं कि तभी आप भी ऐसी गलती ना करें थोड़ी सी चुक हुई तो आप मौत के मुंह में जा सकते हैं1
- ग्राम प्रधान ने प्राचीन मंदिर का जुड़ोद्धार न बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आईजीआरएस के माध्यम से किया शिकायत1
- मौदहा में शीत लहर के बीच प्रशासन का मानवीय प्रयास कंबल वितरण से मिली राहत मौदहा नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप और लगातार चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा गरीब व असहायक लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया गया भीषण सर्दी के बीच यह पहेल जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए जिसकी स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है कंबल वितरण का आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान बड़ा चौराहा, मलीकुआ चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में किया गया देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी स्वयंम मौके पर पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों के पास जाकर कंबल वितरित करते रहे गर्म कंबल प्रकार जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस मानवीय कार्य में उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, तथा मौदहा लेखपाल अवनीश कुमार मौजूद रहे1