अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार। सार्थक संवाददाता उन्नाव स्वाट, सर्विलांस व थाना बेहटामुजावर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 45 बोतल रेड लेवल, 45 बोतल व 46 पौवा बलेण्डर प्राइड, 37 बोतल रायल ग्रीन, 23 हाफ सिग्नेचर ब्रांड, 45 हाफ व 33 पौवा रायल ग्रीन ब्रांड हरियाणा मार्का शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त दो कार 01. स्विफ्ट डिजायर कार UP 14 JT 5203 व इको कार DL 9CW 5215 को बरामद किया गया है। आज रविवार को सर्विलांस, स्वाट व थाना बेहटामुजावर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जोगीकोट आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे सण्डीला अण्डर-पास पर एक स्विफ्ट डिजायर कार न0 UP 14 JT 5203 व एक इको कार न0 DL 9CW 5215 को चेकिंग के दौरान रोका गया तथा दोनो गाड़ियो की तलाशी ली गयी तो स्विफ्ट डिजायर कार से 45 अदद बोतल जोनी वाल्कर रेड लेवल बलेण्डिड स्कोच विस्की नेट क्वान्टिटी 75 CL व 23 अदद सिग्नेचर रेयर एजिड विस्की नेट क्वान्टिटी 375 ML FOR SALE IN HARYANA ONLY तथा ईको कार से 45 अदद बलेण्डर प्राइड बोतल अल्ट्रा प्रीमियम विस्की नेट क्वान्टिटी 750ML FOR SALE IN HARYANA ONLY, 46 अदद बलेण्डर प्राइड पौवा नेट क्वान्टिटी 180ML FOR SALE IN HARYANA, 33 अदद रायल ग्रीन क्लासिक पौवा विस्की नेट क्वान्टिटी 180ML FOR SALE IN HARYANA, 37 अदद रायल ग्रीन बोतल विस्की नेट क्वान्टिटी 750ML FOR SALE IN HARYANA, 45 अदद रायल ग्रीन हाफ विस्की नेट क्वान्टिटी 375ML FOR SALE IN HARYANA शराब हरियाणा स्टेट ब्रान्ड की बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोग जनपद सोनीपत (हरियाणा) व गुरुग्राम से सस्ते दामो में अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्राण्ड खरीद कर अतिरिक्त लाभ कमाने के लिये अपने वाहनो पर शऱाब लाद कर बिहार राज्य में उसे ऊंचे दामों में बेचते है तथा हम लोग यह कार्य काफी समय से कर रहे है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बेहटा मुजावर पर मु0अ0सं0 99/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार। सार्थक संवाददाता उन्नाव स्वाट, सर्विलांस व थाना बेहटामुजावर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 45 बोतल रेड लेवल, 45 बोतल व 46 पौवा बलेण्डर प्राइड, 37 बोतल रायल ग्रीन, 23 हाफ सिग्नेचर ब्रांड, 45 हाफ व 33 पौवा रायल ग्रीन ब्रांड हरियाणा मार्का शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त दो कार 01. स्विफ्ट डिजायर कार UP 14 JT 5203 व इको कार DL 9CW 5215 को बरामद किया गया है। आज रविवार को सर्विलांस, स्वाट व थाना बेहटामुजावर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जोगीकोट आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे सण्डीला अण्डर-पास पर एक स्विफ्ट डिजायर कार न0 UP 14 JT 5203 व एक इको कार न0 DL 9CW 5215 को चेकिंग के दौरान रोका गया तथा दोनो गाड़ियो की तलाशी ली गयी तो स्विफ्ट डिजायर कार से 45 अदद बोतल जोनी वाल्कर रेड लेवल बलेण्डिड स्कोच विस्की नेट क्वान्टिटी 75 CL व 23 अदद सिग्नेचर रेयर एजिड विस्की नेट क्वान्टिटी 375 ML FOR SALE IN HARYANA ONLY तथा ईको कार से 45 अदद बलेण्डर प्राइड बोतल अल्ट्रा प्रीमियम विस्की नेट क्वान्टिटी 750ML FOR SALE IN HARYANA ONLY, 46 अदद बलेण्डर प्राइड पौवा नेट क्वान्टिटी 180ML FOR SALE IN HARYANA, 33 अदद रायल ग्रीन क्लासिक पौवा विस्की नेट क्वान्टिटी 180ML FOR SALE IN HARYANA, 37 अदद रायल ग्रीन बोतल विस्की नेट क्वान्टिटी 750ML FOR SALE IN HARYANA, 45 अदद रायल ग्रीन हाफ विस्की नेट क्वान्टिटी 375ML FOR SALE IN HARYANA शराब हरियाणा स्टेट ब्रान्ड की बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोग जनपद सोनीपत (हरियाणा) व गुरुग्राम से सस्ते दामो में अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्राण्ड खरीद कर अतिरिक्त लाभ कमाने के लिये अपने वाहनो पर शऱाब लाद कर बिहार राज्य में उसे ऊंचे दामों में बेचते है तथा हम लोग यह कार्य काफी समय से कर रहे है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बेहटा मुजावर पर मु0अ0सं0 99/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
- ham bolate la ilaha illallah Mohammed1
- यदि आप भी कमरे को बंद कर कर अंदर आग जलाकर सोते हैं तो हो जाएं सावधान। कानपुर से आया है बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोग जागरुक हो।1
- पत्रकार : दिल्ली पुलिस पीड़िता और उनके साथ वालों को उठा ले गई इंडिया गेट से मंत्री OP राजभर : घर तो उनका उन्नाव है उन्नाव (यूपी) रेप कांड के सवाल पर UP सरकार के मंत्री OP राजभर की बेशर्मी भरी हंसी देखिए...1
- https://www.facebook.com/share/v/19NUpEsRAL/ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष में जो लोग बैठे हैं, वे एक बहुत बड़ी राष्ट्रीय बीमारी से ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि आज सपा के सदस्य वंदे मातरम् बोलने लगे ये बीजेपी की जीत है। #KeshavPrasadMaurya #bjp #sp #vandematram @topfans1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर 9235546395, 87074333291
- उन्नाव के बेहटा मुज़ावर थाना क्षेत्र में संडीला मार्ग पर गोसा प्रयागपुर पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार पिता, पुत्री और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के कलेनापुर गांव निवासी सुरेश (55 वर्ष) अपनी बेटी ममता (18 वर्ष) और भतीजी रीता (17 वर्ष) के साथ रिश्तेदारी में बेहटा मुज़ावर गए थे। गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे वे वापस अपने घर लौट रहे थे। संडीला मार्ग पर गोसा प्रयागपुर पुल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। हादसे में सुरेश, ममता और रीता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सीएचसी बांगरमऊ ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में सुरेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलमेट न पहनने के कारण चोटें अधिक लगी हैं। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल सुरेश को बाद में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।1
- लखनऊ राष्ट्र प्रेरणा स्थल उद्घाटन वीवीआईपी कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत संयुक्त पुलिस आयुक्त क़ानून एवं व्यवस्था, बबलू कुमार लखनऊ द्वारा दी गई बाइट। रिपोर्ट विवेक सिंह1
- BREAKING | Kanpur News,🚨 ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी घायल, आरोपी कार सवार फरार, गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना कोहना पुलिस टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश। ब्लैक/नीली हुंडई ऑरा बैरियर तोड़ते हुए बिठूर की ओर फरार🚗💨 3 पुलिसकर्मी घायल,हैलट अस्पताल में इलाज जारी,➡ सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश तेज़ 🚔😡1