Malandi गांव में तालाबों पर भारी अतिक्रमण, कागज़ों में 93 बीघा से अधिक का रकबा दर्ज Malandi गांव में पहले लगभग हर मोहल्ले के पास तालाब मौजूद था, लेकिन आज स्थिति यह है कि लगभग सभी तालाबों पर अतिक्रमण हो चुका है। गांव में अब केवल 1–2 तालाब ही बचे हैं, जबकि बाकी तालाबों का नामोनिशान मिटता जा रहा है। राजस्व अभिलेखों के अनुसार गांव में तालाबों का कुल रकबा 6.39 हेक्टेयर दर्ज है। अभिलेखों में प्रयुक्त इकाई 0.0683 के अनुसार जब गणना की जाती है तो 6.39 ÷ 0.0683 = लगभग 93.56 बीघा अर्थात कागज़ों में तालाबों से संबंधित बराबर क्षेत्रफल दर्ज है। इसके बावजूद मौके पर यह रकबा मौजूद नहीं है, जो बड़े स्तर पर अतिक्रमण की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब ग्राम समाज की साझा संपत्ति होते हैं, जिनका उपयोग जल संरक्षण, पशुओं और पर्यावरण संतुलन के लिए किया जाता था। तालाब खत्म होने से गांव में भू-जल स्तर गिर रहा है, जलभराव और पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है। तालाबों की जिम्मेदारी किसकी है? नियमों के अनुसार गांव के तालाबों की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी: ग्राम सभा / ग्राम पंचायत राजस्व विभाग (तहसील स्तर) उपजिलाधिकारी (SDM) व जिला प्रशासन की होती है। लेकिन संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण अतिक्रमण को बढ़ावा मिला।
Malandi गांव में तालाबों पर भारी अतिक्रमण, कागज़ों में 93 बीघा से अधिक का रकबा दर्ज Malandi गांव में पहले लगभग हर मोहल्ले के पास तालाब मौजूद था, लेकिन आज स्थिति यह है कि लगभग सभी तालाबों पर अतिक्रमण हो चुका है। गांव में अब केवल 1–2 तालाब ही बचे हैं, जबकि बाकी तालाबों का नामोनिशान मिटता जा रहा है। राजस्व अभिलेखों के अनुसार गांव में तालाबों का कुल रकबा 6.39 हेक्टेयर दर्ज है। अभिलेखों में प्रयुक्त इकाई 0.0683 के अनुसार जब गणना की जाती है तो 6.39 ÷ 0.0683 = लगभग 93.56 बीघा अर्थात कागज़ों में तालाबों से संबंधित बराबर क्षेत्रफल दर्ज है। इसके
बावजूद मौके पर यह रकबा मौजूद नहीं है, जो बड़े स्तर पर अतिक्रमण की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब ग्राम समाज की साझा संपत्ति होते हैं, जिनका उपयोग जल संरक्षण, पशुओं और पर्यावरण संतुलन के लिए किया जाता था। तालाब खत्म होने से गांव में भू-जल स्तर गिर रहा है, जलभराव और पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है। तालाबों की जिम्मेदारी किसकी है? नियमों के अनुसार गांव के तालाबों की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी: ग्राम सभा / ग्राम पंचायत राजस्व विभाग (तहसील स्तर) उपजिलाधिकारी (SDM) व जिला प्रशासन की होती है। लेकिन संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण अतिक्रमण को बढ़ावा मिला।
- SanjiveShamli, Uttar Pradesh👏2 days ago
- बेटी की सम्मान से कोई खिलवाड़ करेगा तो दूसरे चौराहे पर मिलेंगे यमराज अब मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या अब 52 घंटे से यमराज गहरी नींद में है1
- gym come to❤️😎♥️1
- थानाभवन पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने बलेनो कार से लाखों की कीमत का अवैध गांजा बरामद कर तस्कर कों भेजा जेल - लाखों की कीमत का 60 किलो से अधिक का गांजा बरामद - सहारनपुर से सोनीपत डिलीवरी को ले जाया जा रहा था गांजा बाइट - जितेन्द्र सिंह (सीओ थानाभवन )1
- *मुजफ्फरनगर की कोतवाली बुढ़ाना में इंस्पेक्टर सुभाष अत्री थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुनते हुए।*1
- साथियों घटना बहरोड के पास की है यह गाड़ी अहमदाबाद से दिल्ली जा रही थी और दूसरे ड्राइवर के नशे में होने के कारण गाड़ी को पलटा दिया। गाड़ी का भारी नुकसान हुआ है लेकिन दोनों ड्राइवर सुरक्षित है। दोस्तों नशा और नींद की हालत में ड्राइविंग बिल्कुल ना करें क्योंकि जिंदगी अनमोल है 🙏🙏🙏🙏1
- मुजफ्फरनगर में हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी 2026 में किया जा रहा है एजुकेशन मेले काआयोजन छात्रों के लिए बड़ा अवसर1
- मुज़फ्फरनगर में चंद्रा टॉकीज के बराबर में कंबल वाली गली में डॉक्टर प्रमोद वाली गली के सभी मोहल्ले वासियों की टंकी में आ रहा है पानी खराब। जिसे पीने को मजबूर है मोहलेवासी क्योंकि पूरे मोहल्ले में टैंक में जो पानी आ रहा है वह गंदा पानी आ रहा है जिससे पूरे मोहल्लेवासी परेशान है वीडियो हुआ वायरल1
- 16 लाख रुपए का गांजा शामली पुलिस ने पकड़ा तस्कर भी गिरफ्तार1