Shuru
Apke Nagar Ki App…
हमीरपुर | सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गश्त व चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी मौदहा ने थाना मौदहा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/भ्रमण किया। आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, मुख्य बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों व राहगीरों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया। अभियान से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल सुदृढ़ हुआ।
ISLAM
हमीरपुर | सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गश्त व चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता के मद्देनज़र क्षेत्राधिकारी मौदहा ने थाना मौदहा पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/भ्रमण किया। आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, मुख्य बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों व राहगीरों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया। अभियान से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल सुदृढ़ हुआ।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- बांदा : उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा उत्कृष्ट सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित ..1
- कड़कड़ाती ठंड में मानवता की मिसाल: कोनिया ग्राम पंचायत में जरूरतमंदों को कंबल वितरण दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा पनवाड़ी (महोबा)। हाड़ कपाने वाली कड़ाके की ठंड में जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं ग्राम पंचायत कोनिया के प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत द्वारा मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश की गई। ग्राम पंचायत कोनिया, छतेसर व ज्यादा हैबतपुरा ब्रहनान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ठंड से कांप रहे बुजुर्गों के चेहरे पर कंबल पाकर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड में गरीब व असहाय लोगों के लिए यह कंबल किसी वरदान से कम नहीं हैं। कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने प्रधान प्रतिनिधि रोहित राजपूत को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसी भीषण ठंड में जरूरतमंदों की सुध लेना एक पुण्य का कार्य है। ग्रामीणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस नेक पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोहित राजपूत ने कहा कि ग्राम पंचायत का दायित्व केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों के दुख-दर्द में सहभागी बनना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब, बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो, इसके लिए ग्राम श्रीमती दमयंती राजपूत ने कहा कि आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य करतीं रहेंगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र में मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक एकजुटता का भाव और मजबूत हुआ।1
- विकास के दावों की खुली पोल: 20 साल में ही 'अधमरा' हुआ दुलारा का पुल!1
- कानपुर देहात पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति ने घर के अन्दर लगाईं फांसी मामला सटटी थाना क्षेत्र के टयोंगा गांव का है।1
- Address: Kanpur Govind Nagar1
- विधायक विनोद चतुर्वेदी ने फीता काटकर दीनदयाल प्रदर्शनी व मकर संक्रांति मेले का किया भव्य शुभारंभ! कालपी (जालौन) एम.एस.वी. इंटर कॉलेज ग्राउंड कालपी में आज हुआ दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी एवं मकर संक्रांति मेले का धमाकेदार उद्घाटन। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में फीता काटा। विधायक ने कहा— मेला हमारी संस्कृति को जीवित रखता है लोगों के मिलने-जुलने और मनोरंजन का बड़ा माध्यम कालपी के धार्मिक स्मारकों का सुंदरीकरण तेज़ी से जारी जल्द ही कालपी बनेगा प्रमुख तीर्थ स्थल एसडीएम ने भरोसा दिलाया— मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बच्चों,महिलाओं और नागरिकों को मिलेगा सुरक्षित मनोरंजन नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव बोले— जहां जरूरत होगी, पालिका हर सुविधा उपलब्ध कराएगी समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को फूल मालाओं व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी मीडिया के साथी मौजूद रहे सभी नेता मौजूद रहे!सभी समाजसेवी के लोगों मौजूद रहे!3
- भीषण ठंड के बीच सड़क जैसी बुनियादी सुविधा की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कंबल वितरित कर सहयोग दिया मौदहा विकासखंड अंतर्गत गउघाट छानी पर सरसदवा डेरा का है जहां आजादी के बाद से अब तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं पहुंच पाई हैं इसी मांगों को लेकर ग्रामीण बीते 5 जनवरी से अनशन पर बैठे हुए हैं गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्रामीणों ने अनशन किया था जिसे तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी से वार्ता कर सड़क निर्माण का आश्वासन देकर समाप्त कराया था1
- दिनदहाड़े संग्रह, रात के अंधेरे में खनन: विरमा नदी में बेखौफ बालू माफिया सक्रिय कुलपहाड़–पनवाड़ी क्षेत्र में अवैध बालू खनन से नदी का स्वरूप बिगड़ा, जिम्मेदार मौन महोबा। जनपद महोबा के कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत विकास खंड पनवाड़ी क्षेत्र में स्थित विरमा नदी में अवैध बालू खनन का खेल खुलेआम जारी है। दिन के उजाले में नदी से बालू इकट्ठा की जाती है और रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा है। इस अवैध गतिविधि से न केवल शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि नदी का प्राकृतिक स्वरूप भी बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार बालू माफियाओं ने विरमा नदी की जलधाराओं को किनारे की ओर मोड़ दिया है, जिससे नदी का प्रवाह असंतुलित हो गया है। लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण नदी की गहराई और चौड़ाई में अस्वाभाविक परिवर्तन देखने को मिल रहा है, जिससे भविष्य में जल संकट और पर्यावरणीय खतरे की आशंका बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक छतेसर घाट, नौगांव फदना घाट और किल्हौवा घाट से लगातार दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बालू लादकर निकलती हैं। यह पूरा खेल सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है, जिससे खनिज विभाग और प्रशासन को चकमा दिया जा सके। ग्रामीणों का आरोप है कि बालू माफिया बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं और खनिज विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों में इस अवैध खनन को लेकर भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो विरमा नदी पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और खनिज विभाग से मांग की है कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, दोषियों पर मुकदमा दर्ज हो तथा नदी के संरक्षण हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं।1
- पनवाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन1