ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव संपन्न ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा से रंगीन सिनेमा तक का नन्हे मुन्ने कराया सफर रेडियो, एफएम से लेकर कलर सिनेमा की यादें हुई ताजा, बुजुर्गों और युवाओं ने खूब लिए मजे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा दी गई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति वृद्ध आश्रम एवं मोबाइल दुरुपयोग को लेकर विद्यार्थियों ने दिया समाज को संदेश जुन्नारदेव ----- नगर में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह रविवार 22 दिसंबर को संपन्न हुआ। वार्षिक समारोह के दौरान नन्हे मुन्ने द्वारा दी गई प्रस्तुति के दौरान उपस्थित जन सैलाब दांतों तले उंगलियां दबाने को भी बस हो गया। इस कार्यक्रम की मुख्य बात यह रही थी यहां पर 1960 के दशक से लेकर वर्तमान के परिदृश्य को एक मंच पर आकर्षक रूप से संजोकर परोसा गया जहां पर नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी अनुपम प्रस्तुति मंच के माध्यम से दी। इस कार्यक्रम की मुख्य बात यह रही की सन् 1960 से लेकर आज तक के लोकप्रिय गीतमाला के कार्यक्रमों पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस वार्षिक महोत्सव का टॉपिक गीतमाला, सखी सहेली, रेडियो एफएम 90.3 पुराने जमाने के फिल्मी कलाकारों वाली संगीत नृत्य की थीम पर तैयार किया गया था। पुराने जमाने के इस कला नृत्य, एक्टिंग शोले मूवी के गब्बर जय वीरू, डिस्को डांसर, हवा हवाई एवं वृद्ध आश्रम में मां पुत्र एवं मोबाइल के दुरुपयोग जैसी विभिन्न घटनाओं पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने समाज को एक अच्छा संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या एवं डायरेक्टर निखिलेश उपाध्याय द्वारा संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय आज सफलता की ओर क्यों अग्रसर है विद्यालय में शिक्षा, अनुशासन, खेल, स्वास्थ्य, आध्यात्मिक जैसे सर्वांगीण विकास पर विद्यालय द्वारा ध्यान दिया जा रहा है जो कि भविष्य में एक अच्छे समाज का निर्माण करता हैं। इस गरिमामयी कार्यक्रम में शाला के फाउंडर तरुण उपाध्याय, कल्पना उपाध्याय, अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, राजेंद्र सूर्यवंशी, शकुन उपाध्याय, संजय जैन, शरद कुरोलिया, विष्णु प्रसाद शर्मा,राजेश श्रीवास्तव,दर्शन मिगलानी,निखिलेश कीर्ति उपाध्याय,अंकित रोली द्विवेदी प्राचार्या अभिशिखा ठाकरे सहित भरी संख्या में पालक गण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव संपन्न ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा से रंगीन सिनेमा तक का नन्हे मुन्ने कराया सफर रेडियो, एफएम से लेकर कलर सिनेमा की यादें हुई ताजा, बुजुर्गों और युवाओं ने खूब लिए मजे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा दी गई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति वृद्ध आश्रम एवं मोबाइल दुरुपयोग को लेकर विद्यार्थियों ने दिया समाज को संदेश जुन्नारदेव ----- नगर में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह रविवार 22 दिसंबर को संपन्न हुआ। वार्षिक समारोह के दौरान नन्हे मुन्ने द्वारा दी गई प्रस्तुति के दौरान उपस्थित जन सैलाब दांतों तले उंगलियां दबाने को भी बस हो गया। इस कार्यक्रम की मुख्य बात यह रही थी यहां पर 1960 के दशक से लेकर वर्तमान के परिदृश्य को एक मंच पर आकर्षक रूप से संजोकर परोसा गया जहां पर नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी अनुपम प्रस्तुति मंच के माध्यम से दी। इस कार्यक्रम की मुख्य बात यह रही की सन् 1960 से लेकर आज तक के लोकप्रिय गीतमाला के कार्यक्रमों पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस वार्षिक
महोत्सव का टॉपिक गीतमाला, सखी सहेली, रेडियो एफएम 90.3 पुराने जमाने के फिल्मी कलाकारों वाली संगीत नृत्य की थीम पर तैयार किया गया था। पुराने जमाने के इस कला नृत्य, एक्टिंग शोले मूवी के गब्बर जय वीरू, डिस्को डांसर, हवा हवाई एवं वृद्ध आश्रम में मां पुत्र एवं मोबाइल के दुरुपयोग जैसी विभिन्न घटनाओं पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने समाज को एक अच्छा संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या एवं डायरेक्टर निखिलेश उपाध्याय द्वारा संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय आज सफलता की ओर क्यों अग्रसर है विद्यालय में शिक्षा, अनुशासन, खेल, स्वास्थ्य, आध्यात्मिक जैसे सर्वांगीण विकास पर विद्यालय द्वारा ध्यान दिया जा रहा है जो कि भविष्य में एक अच्छे समाज का निर्माण करता हैं। इस गरिमामयी कार्यक्रम में शाला के फाउंडर तरुण उपाध्याय, कल्पना उपाध्याय, अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, राजेंद्र सूर्यवंशी, शकुन उपाध्याय, संजय जैन, शरद कुरोलिया, विष्णु प्रसाद शर्मा,राजेश श्रीवास्तव,दर्शन मिगलानी,निखिलेश कीर्ति उपाध्याय,अंकित रोली द्विवेदी प्राचार्या अभिशिखा ठाकरे सहित भरी संख्या में पालक गण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।