गणतंत्र दिवस पर तिंरगा फहराया गया, छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी पटेरा नगर, एवं कुम्हारी मे राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया पटेरा से अमर सेन की रीपोर्ट कुम्हारी नगर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सुबह से प्रभात रैली निकाली गई हाथों में तिरंगा लेकर छात्र-छात्राएं भ्रमण करते हुए | शासकीय भवनों में जगह-जगह ध्वजा रोहण हुआ बाजे के साथ करतल ध्वनि थाना परिसर में परेड का आयोजन हुआ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने तिरंगे को सलामी दी उच्चतर विद्यालय स्कूल प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर लोधी ने ध्वजा रोहण किया छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें देशभक्ति नृत्य देशभक्ति गीत नाटक मुक्तक भाषण आए हुए अतिथियों का साला प्रबंधन के द्वारा स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए प्री मैट्रिक छात्रावास में अनीता सोलंकी ने जोधन सिंह बुंदेला में आर एस विश्वकर्मा द्वारा मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक श्रीपाल झरिया ने सहकारी सेवा समिति में आनंद जैन के द्वारा, कस्तूरबा गांधी छात्रावास में वार्डन ने सीतास्वामी, ने किया प्राथमिक शाला कुम्हारी में सुदामा यादव ने,बक्सरी प्राथमिक शाला मे प्रधान पाठक रामसीग ने ध्वज फहराया, सरस्वती शिशु विद्यालय मे जिला पंचायत सदस्य साहिल सिंह ने ध्वज रोहण किया कुम्हारी अम्बेडकर चौक मे नन्नू चौधरी ने किया, ज्ञान दीप इंग्लिश मीडियम स्कूल मे प्रभारी राहुल खम्परिया ने, सरस्वती ज्ञान विद्यालय मे प्रभारी रामचंद्र प्रजापति ने ध्वज फहराया |संकुल कुम्हारी से जुड़ी शाला मे राष्ट्रीय पर्व मनाया गया |
गणतंत्र दिवस पर तिंरगा फहराया गया, छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी पटेरा नगर, एवं कुम्हारी मे राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया पटेरा से अमर सेन की रीपोर्ट कुम्हारी नगर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सुबह से प्रभात रैली निकाली गई हाथों में तिरंगा लेकर छात्र-छात्राएं भ्रमण करते हुए | शासकीय भवनों में जगह-जगह ध्वजा रोहण हुआ बाजे के साथ करतल ध्वनि थाना परिसर में परेड का आयोजन हुआ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने तिरंगे को सलामी दी उच्चतर विद्यालय स्कूल प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर लोधी ने ध्वजा रोहण किया छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें देशभक्ति नृत्य देशभक्ति गीत नाटक मुक्तक भाषण आए हुए अतिथियों का साला प्रबंधन के द्वारा स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए प्री मैट्रिक छात्रावास में अनीता सोलंकी ने जोधन सिंह बुंदेला में आर एस विश्वकर्मा द्वारा मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक श्रीपाल झरिया ने सहकारी सेवा समिति में आनंद जैन के द्वारा, कस्तूरबा गांधी छात्रावास में वार्डन ने सीतास्वामी, ने किया प्राथमिक शाला कुम्हारी में सुदामा यादव ने,बक्सरी प्राथमिक शाला मे प्रधान पाठक रामसीग ने ध्वज फहराया, सरस्वती शिशु विद्यालय मे जिला पंचायत सदस्य साहिल सिंह ने ध्वज रोहण किया कुम्हारी अम्बेडकर चौक मे नन्नू चौधरी ने किया, ज्ञान दीप इंग्लिश मीडियम स्कूल मे प्रभारी राहुल खम्परिया ने, सरस्वती ज्ञान विद्यालय मे प्रभारी रामचंद्र प्रजापति ने ध्वज फहराया |संकुल कुम्हारी से जुड़ी शाला मे राष्ट्रीय पर्व मनाया गया |
- हटा सराफा एसोसिएशन ने समस्याओं को लेकर पुलिस थाना हटा में सौंपा ज्ञापन1
- **🔴 ग्राम टेढ़ी में फूला बाई का कथित आतंक, संवाददाता बालकिशन नामदेव आदिवासी समाज दहशत में समाजसेवी प्रहलाद सिंह ठाकुर की जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी** कटनी/टेढ़ी। ग्राम टेढ़ी में फूला बाई नामक महिला द्वारा कथित रूप से की जा रही दबंगई और अवैध गतिविधियों से पूरा गांव भय और तनाव के माहौल में जी रहा है। आदिवासी समाज के समाजसेवी प्रहलाद सिंह ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त महिला ने उनकी भूमि सहित सार्वजनिक संपत्तियों पर जबरन कब्जा कर लिया है, लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रहलाद सिंह ठाकुर के अनुसार, फूला बाई ने खसरा नंबर 20 की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही गांव के मुक्तिधाम की दीवार गिराकर उस पर भी कब्जा किए जाने का आरोप लगाया गया है, जिससे पूरे आदिवासी समाज में भारी रोष व्याप्त है। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होने के आरोप ग्रामीणों और प्रहलाद सिंह ठाकुर का आरोप है कि फूला बाई गांव में कच्ची शराब बनाने और सप्लाई करने जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त है। बताया गया कि इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव में भय और दहशत का माहौल ग्रामीणों का कहना है कि फूला बाई की कथित गुंडागर्दी आए दिन बढ़ती जा रही है। आदिवासी समाज के लोगों को धमकाया जाता है, जिससे वे खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। गांव में शांति व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी आज मीडिया के सामने अपनी व्यथा रखते हुए प्रहलाद सिंह ठाकुर भावुक हो गए। उन्होंने कहा— “मैं कई दिनों से इस महिला फूला बाई के आतंक से परेशान हूं। जमीन पर कब्जा, धमकी और झूठे दबाव लगातार बढ़ रहे हैं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।” प्रशासन से आदिवासी समाज की सीधी मांग आदिवासी समाज और ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग से मांग की है कि— फूला बाई के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच हो अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए गांव में अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए आदिवासी समाज को सुरक्षा और न्याय प्रदान किया जाए अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन समय रहते कार्रवाई करेगा, या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है?1
- कटनी: ग्राम पंचायत चोरी में सरकारी कार्यक्रम के नाम पर निजी वाहन का फर्जी भुगतान, सचिव-सरपंच पर सवाल1
- Post by Sourabh Shrivastava1
- गणतंत्र दिवस के 77 में वर्ष तथा 26 जनवरी की कटनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष की ओर से देश प्रदेश जिले वासीयो को ढेर सारी शुभकामनाएं आई इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर शपथ लेने की संविधान के मूल मित्रों का सदैव पालन करेंगे जय हिंद जय भारत जय मध्य प्रदेश1
- *शाहनगर में सरकारी जमीन पर खुलेआम मिट्टी का अवैध उत्खनन, “पत्रकार” होने की आड़ में चल रहा खेल* कटनी जिले से सटे पन्ना जिले की ग्राम पंचायत शाहनगर में सरकारी भूमि पर खुलेआम मिट्टी का अवैध उत्खनन किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि मदन तिवारी द्वारा शासकीय जमीन से लगातार मिट्टी निकालकर उसे निजी नर्सरी को बेचा जा रहा है, जबकि जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जब मौके पर पहुंचकर इस अवैध गतिविधि को लेकर सवाल किए, तो संबंधित व्यक्ति ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि “पत्रकारिता में गुजारा नहीं होता, इसलिए कुछ ऊपर-नीचे करना पड़ता है।” यह कथन न केवल पत्रकारिता की गरिमा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि अवैध कार्यों को सही ठहराने जैसा भी प्रतीत होता है। सूत्रों के अनुसार, उक्त व्यक्ति ग्राम पंचायत शाहनगर में एक गौशाला का संचालन भी करता है। वहीं दूसरी ओर, गौशाला में गायों की हालत बेहद दयनीय बताई जा रही है। चारा, पानी और इलाज जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गौवंश के प्रति हो रही लापरवाही प्रशासनिक तंत्र पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शासकीय भूमि से मिट्टी निकालने की अनुमति ली गई? किसकी सहमति से मिट्टी का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है? गौशाला संचालन के नाम पर मिलने वाली सुविधाओं और अनुदानों की क्या स्थिति है? ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभाव और पहचान की आड़ में लंबे समय से यह अवैध गतिविधि निर्बाध रूप से चल रही है। अब जनता प्रशासन से मांग कर रही है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और यदि आरोप प्रमाणित हों तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अवैध उत्खनन, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पशु क्रूरता जैसी धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला जिले में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक निष्क्रियता का बड़ा उदाहरण बन सकता है।1
- 🔴 योगी समर्थन के बाद GST डिप्टी कमिश्नर का इस्तीफा, फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो वायरल _ अयोध्या से एक भावुक और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां डिप्टी GST कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोन पर बात करते हुए फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। _ यह मामला शंकराचार्य से जुड़े विवाद और योगी आदित्यनाथ के समर्थन से जोड़ा जा रहा है, जिसके बाद अधिकारी ने अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया। --- रोते हुए अफसर का बयान हुआ वायरल वायरल वीडियो में प्रशांत कुमार सिंह भावुक स्वर में कहते सुनाई दे रहे हैं: > "मैंने इस्तीफा दे दिया है… मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। जिसका नमक खाते हैं, उसका हक अदा करना चाहिए।" उनका यह बयान सामने आने के बाद यह मामला राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। --- भावनात्मक फैसला या वैचारिक संदेश? इस इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे नैतिक और वैचारिक साहस बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे भावनात्मक और राजनीतिक दबाव का परिणाम मान रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना सरकारी अधिकारियों की व्यक्तिगत विचारधारा, दबाव और राजनीतिक प्रभाव को लेकर नई बहस छेड़ सकती है। --- बड़े सवाल जो देश पूछ रहा है क्या एक सरकारी अधिकारी का इस्तीफा राजनीतिक संदेश बन गया है? क्या यह फैसला भावनात्मक था या वैचारिक? क्या प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे? क्या आने वाले समय में यह मामला और बड़ा विवाद बनेगा? --- सोशल मीडिया पर तेज़ प्रतिक्रियाएं यह वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। कुछ यूजर्स अधिकारी की ईमानदारी और भावना की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक ड्रामा बता रहे हैं। --- रिपोर्ट 📍 स्थान: अयोध्या, उत्तर प्रदेश 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- जबलपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय से तीन नाबालिग छात्रों के लापता होने का मामला पूरे शहर को सोचने पर मजबूर कर रहा है। 26 जनवरी की रात से गायब इन बच्चों को लेकर परिजन परेशान हैं और कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। आखिर बच्चे हॉस्टल से कैसे निकले? वे गए कहाँ? क्या यह लापरवाही है या कुछ और? पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन जब तक बच्चे सुरक्षित नहीं मिल जाते, तब तक चिंता खत्म नहीं होती। यह वीडियो सिर्फ खबर नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा सवाल है। आपकी राय क्या है? कमेंट में ज़रूर बताएं और इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि सच सामने आ सके। ऐसी ही ज़मीनी और सच्ची खबरों के लिए शिवाय विश्वकर्मा की प्रोफाइल को फॉलो करें। #news #jabalpur #mp1
- *आज जैनाचार्य विद्यासागर जी का द्वितीय समाधि दिवस* गौरझामर में भी मनाया गया जैनाचार्य विद्यासागर जी का समाधि दिवस सुबह से मंदिरों पूजन विधान उपरांत सायं में उनके स्मृति में भजन करने के बाद पुरस्कार प्राप्त बंदर जैसे दिखने वाले सख्श ने भी गुरु को किया याद दी श्रद्धांजलि1