Lord Hanuman: The Colossus of Liberation ⛓️🔥 Amidst the dawn mist and forest silence, explorers stand in awe before a sight once thought lost to time — the colossal, half-buried form of Lord Hanuman. Shattered chains rest in his mighty fist, sindoor clings to his sacred body, and a golden tilak glows faintly through the haze. Every detail — from the towering mace to the soil-streaked carvings — echoes of devotion, strength, and eternal protection. Crafted with love by Rajat Gupta 🎨 🛑 Note: All visuals shown here are AI-generated and meant for artistic + educational storytelling. Shared with deep reverence and respect for all faiths and traditions. 🙏 #hanuman #jaihanuman #hanumanji #hanumanjayanti #jaishreeram🙏 #reelsvideo #ai #trendingreels #trending #explorepage #forest #jaishreeram @highlight
Lord Hanuman: The Colossus of Liberation ⛓️🔥 Amidst the dawn mist and forest silence, explorers stand in awe before a sight once thought lost to time — the colossal, half-buried form of Lord Hanuman. Shattered chains rest in his mighty fist, sindoor clings to his sacred body, and a golden tilak glows faintly through the haze. Every detail — from the towering mace to the soil-streaked carvings — echoes of devotion, strength, and eternal protection. Crafted with love by Rajat Gupta 🎨 🛑 Note: All visuals shown here are AI-generated and meant for artistic + educational storytelling. Shared with deep reverence and respect for all faiths and traditions. 🙏 #hanuman #jaihanuman #hanumanji #hanumanjayanti #jaishreeram🙏 #reelsvideo #ai #trendingreels #trending #explorepage #forest #jaishreeram @highlight
- तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं 👉79 शिकायतें प्राप्त, 16 का मौके पर निस्तारण शाहजहांपुर, 20 दिसंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील कलान में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कलान अभिषेक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल, एसपीआरए दीक्षा भंवरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। फरियादियों की शिकायतें सुनीं जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। देर से पहुंचने पर नाराजगी तहसील दिवस में एसएचओ मिर्जापुर सोनी शुक्ला के विलंब से पहुंचने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। कंबल वितरण इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में मौजूद जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। शिकायतों का विवरण सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से 20, राजस्व-पुलिस से 15, विकास से 7, चकबंदी से 4, पुलिस से 9, विद्युत से 4 एवं अन्य विभागों से 4 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस प्रकार कुल 79 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। समयबद्ध निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के आदेश मिर्जापुर में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। संतुष्टि फीडबैक अनिवार्य जिलाधिकारी ने कहा कि निस्तारित शिकायतों के संबंध में शिकायतकर्ताओं से संतुष्टि फीडबैक अवश्य लिया जाए। साथ ही सभी विभाग अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।2
- कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार #pk24news #shahjahanpurnews1
- शाहजहांपुर की जलालाबाद की याकूबपुर के महाराणा प्रताप चौक पर एक अज्ञात वाहन एक युवक को वहां उतर कर चला गया युवक बेहोशी हालत में था और काफी देर एक दुकान के सामने पड़ा रहा लोगों ने उसका नाम पता जानने की कोशिश की तुरंत बेहोश होने के कारण उससे कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी. लोगों ने उसको किसी द्वारा नशीला पदार्थ खिलाए जाने की आशंका जताई है1
- Post by MAHARAJ SINGH1
- Huppa game gram madhiya khel shuru hain1
- सरकारी अध्यापक ने दिखाई खुले आम दबंगई एक परचून के दुकानदार पर की फायर फायर से बाल बाल बच गया दुकानदार सूचना के बाद हरकत में आई नीमगांव पुलिस पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी रायफल के साथ गिरफ्तार लिया है नीमगांव एसओ प्रवीर गौतम ने बताया है की आरोपी को हिरासत में लेलिया गया है वही पीड़ित की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला1
- अल्हागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 👉तमंचा, कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद शाहजहांपुर। थाना अल्हागंज पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मारपीट, तोड़फोड़ और लूट की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्रों की रोकथाम अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में थाना अल्हागंज पुलिस टीम 19 दिसंबर को क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 10 नवंबर को बजरंग ढाबे पर हुई मारपीट, तोड़फोड़ और मोबाइल छीनने की घटना में शामिल एक अभियुक्त रामगंगा पुल के पास नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरव सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह उर्फ भैयालाल, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी कस्बा व थाना राजेपुर, जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान अभियुक्त की जींस की पेंट से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 150 मीटर आगे जंगल जलेबी के पेड़ के खोखले तने से पन्नी में रखे दो मोबाइल फोन—एक वन प्लस और दूसरा वीवो कंपनी का—बरामद किए गए, जिनका रंग ओसियन ग्रीन बताया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना अल्हागंज में दर्ज मुकदमा संख्या 327/2025 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है। इसके अलावा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें फर्रुखाबाद जनपद के थाना राजेपुर में दर्ज अन्य मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक आदित्य कनौजिया, हेड कांस्टेबल अविनाश कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।1
- मदनापुर गुलैला का प्राचीन शिव मंदिर आस्था और इतिहास का जीवंत प्रमाण1
- रेलवे ने किया मार्कडील का आयोजन1