Shuru
Apke Nagar Ki App…
अभय टी0वी0 में 11 जनवरी की प्रमुख खबरें
Abhay TV News
अभय टी0वी0 में 11 जनवरी की प्रमुख खबरें
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- बांदा में कांग्रेसियों का मनरेगा बचाओ संग्राम | केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल1
- बादां जनपद के बिकास खंड प्रॉपर बेबेरु के बांदा जनपद के बिकास खंड तिंदवारी ग्रामीण अमली कौर से लडकी पक्ष ने तोडा शादी जो बरात थी 12,फरवरी 2026को,थी लड़की के पिता अचानक 5,12,2025को,सरकार से लाभ लेने के लिए समुह मे रजिसटेसन करवाया था बबेरू समुह से शादी करना चाहता था लेकिन हमारे लडके परदेश मे होने के कारण हम नही पहुच पाऐ इस लिए आज दिनांक 11 01, 20👌6को,अमली कौर से अपनी लडकी का रिसता तोडा साशी पुत्री राममिलन, बबेरू आलहा पुत्र,,कललू अमली कौर4
- ईरान की जनता सड़कों पर क्यों उतरी? इस वीडियो में जानिए ईरान के बवाल की असली वजह। #IranNews #PublicApp #DeshVidesh #AajKiKhabar1
- बांदा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें नजर बाग में हुई चोरी का खुलासा में पुलिस व एसओजी टीम को साल हुआ स्मृति चिन्ह देकर मनोबल बढ़ाया गया लेकिन महिला शक्ति में नाराजगी दिखी ? बाद में मनाया गया.. किया गया1
- नाम उत्तम सिंह है फतेहपुर जिले का रहने वाला हूं मेरे गांव का नाम बसावनपुर है हमारी चाहत है की विद्यालय में साल में दो ही बार नाम लिया जाता है 15 अगस्त और 26 जनवरी को वह बलिदान देने वाले वीरों1
- *शराबी बेटे ने वृद्ध मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट* कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक बेटे ने अपनी ही 80 वर्षीय वृद्ध मां की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार वार्ड नं0 17 का है। यहां का रहने वाला गुड्डू उर्फ याकूब, उम्र करीब 45 वर्ष, शराब का आदी बताया जा रहा है। सोमवार की शाम रोज की तरह शराब के नशे में उसने अपनी मां आयशा बीबी, उम्र लगभग 80 वर्ष, पत्नी स्वर्गीय अय्यूब खान से किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बेटे ने अपनी मां बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग घर के अंदर पहुंचे और किसी तरह वृद्ध महिला को बचाया। लेकिन मोहल्ले वालों के जाने के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा बंद कर दोबारा अपनी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भरवारी चौकी की मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की पुलिस ने आरोपी बेटे याकूब उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।1
- बांदा : उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा उत्कृष्ट सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित ..1
- कौशाम्बी पुलिस का बड़ा एक्शन: गौतस्करी नेटवर्क पर करारी चोट मुठभेड़ में 1 घायल, 3 गौतस्कर गिरफ्तार — SP राजेश कुमार की सख़्त रणनीति लाई रंग कौशाम्बी | थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी में गौतस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में कोखराज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गौतस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जबकि कुल तीन शातिर गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज पुत्र मोतीलाल निवासी अमांव, थाना खागा (फतेहपुर) — पैर में गोली लगने से घायल अजय चौबे पुत्र लल्लन निवासी तिवारी डेहरिया, थाना मोहनिया (भभुआ, बिहार) अजमेरी पुत्र छोटेलाल निवासी ननमयी, थाना कोखराज शामिल हैं। 12 गोवंशों की बरामदगी से खुला था पूरा नेटवर्क गौरतलब है कि 3/4 जनवरी 2026 की रात ससुर खदेरी नदी और इचौली गांव के बीच झाड़ियों में बिजली के खंभों से बंधे 12 जीवित बैल बरामद हुए थे। इन गोवंशों को वध हेतु बाहर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तस्कर अपने मंसूबों में नाकाम हो गए। इस गंभीर मामले को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं संज्ञान में लेते हुए थाना कोखराज पुलिस, SOG और सर्विलांस टीम को लगाया। गहन जांच में 7 गौतस्करों के नाम सामने आए। सटीक सूचना, सटीक कार्रवाई आज 12 जनवरी 2026 को मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल हुआ और तीन तस्करों को दबोच लिया गया। घायल अभियुक्त को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। शेष 4 फरार गौतस्करों की तलाश में पुलिस दबिशें जारी हैं। बिहार तक फैला था तस्करी का रूट पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त डिमांड के अनुसार गोवंश इकट्ठा कर ट्रक व पिकअप से बिहार ले जाते थे। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत कई जनपदों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। SP राजेश कुमार के नेतृत्व में कौशाम्बी पुलिस ने साफ कर दिया है— गौतस्करी करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा कौशाम्बी पुलिस — सतर्क, सशक्त और सख़्त1
- कौशांबी | मऊ मानिकपुर से मानवता की मिसाल मऊ मानिकपुर (चित्रकूट) विधानसभा क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे के दौरान विधायक प्रतिनिधि पिंटू द्विवेदी ने तत्परता दिखाते हुए दो गंभीर रूप से घायल युवकों की जान बचाकर समाज के सामने मानवीय उदाहरण पेश किया। समय रहते पुलिस को सूचना देना, घायलों को अस्पताल भिजवाना और मौके पर खुद मौजूद रहकर मदद करना—यह सब उनकी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। क्षेत्र में उनके इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है। 🔹 ट्विटर हेतु ज्यादा से ज्यादा टैग 🔹 #Kaushambi #MauManikpur #Chitrakoot #PintuDwivedi #MLARepresentative #HumanityFirst #GoodWork #SocialWork #RoadAccident #SavedLives #HelpingHands #JanSevak #PublicLeader #UPNews #HindiNews #PositiveNews #Inspiration #Humanity #Respect1