4 अगस्त से सभी विकास खण्ड कार्यालयों में 2 दिवसीय एस0आई0एस0 लिमिटेड के द्वारा की जायेगी भर्ती जिला उधम सिंह नगर में सुरक्षा सैनिक , सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती* 07 विकास खण्डों पर सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है जिसमें 07 विकास खण्डो में रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा। तारीख निर्धारित की गई है जिसमे 4 अगस्त एंव 5 अगस्त को सितारगंज ब्लॉक,07 एवं 08 अगस्त खटीमा ब्लॉक 011 एवं 012 अगस्त बाजपुर ब्लॉक 13 एवं 014 अगस्त को जसपुर ब्लॉक,016 एवं 017 अगस्त गदरपुर ब्लॉक,18 एवं 19 अगस्त काशीपुर ब्लॉक और 20 एवं 21 अगस्त रुद्रपुर ब्लॉक में एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा आयोजित भर्ती शिविर कैम्प में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उधम सिंह नगर। जिला विकास अधिकारी के आदेशानुसार SiS के भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद भारतीय अंतरराष्ट्रीय कम्पनी,एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एस0आई0एस0 इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार ब्लॉको में आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण की तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। जहा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें तिथिवार और जगह निर्धारित कर दिया गया है जो कि उपरोक्त है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई,बोनस, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है। 9592903771 या 7905086105 सम्पर्क कर सकते हैं
4 अगस्त से सभी विकास खण्ड कार्यालयों में 2 दिवसीय एस0आई0एस0 लिमिटेड के द्वारा की जायेगी भर्ती जिला उधम सिंह नगर में सुरक्षा सैनिक , सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती* 07 विकास खण्डों पर सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है जिसमें 07 विकास खण्डो में रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा। तारीख निर्धारित की गई है जिसमे 4 अगस्त एंव 5 अगस्त को सितारगंज ब्लॉक,07 एवं 08 अगस्त खटीमा ब्लॉक 011 एवं 012 अगस्त बाजपुर ब्लॉक 13 एवं 014 अगस्त को जसपुर ब्लॉक,016 एवं 017 अगस्त गदरपुर ब्लॉक,18 एवं 19 अगस्त काशीपुर ब्लॉक और 20 एवं 21 अगस्त रुद्रपुर ब्लॉक में एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा आयोजित भर्ती शिविर कैम्प में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उधम सिंह नगर। जिला विकास अधिकारी के आदेशानुसार SiS के भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद भारतीय अंतरराष्ट्रीय कम्पनी,एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एस0आई0एस0 इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार ब्लॉको में आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण की तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक , सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। जहा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें तिथिवार और जगह निर्धारित कर दिया गया है जो कि उपरोक्त है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई,बोनस, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है। 9592903771 या 7905086105 सम्पर्क कर सकते हैं
- रवि कुमार आजादHaridwar, Uttarakhand🙏on 2 August
- पीलीभीत झूला पल में हो गया खेल दो पक्षों में हुई जमकर लड़ाई,See.. #UttarPradesh #pilibhit #vairalpost #trendingvideo1
- बरेली में दहेज की मांग पूरी न होने पर दुल्हन ने शादी से किया इनकार बारात लौटी दूल्हा समेत परिवार के कई लोग हिरासत में1
- viral video accident news1
- जनपद सम्भल बहजोई बाईपास रेलवे फाटक पार करते समय ट्रैक्टर से गिरी धान बोरिया हादसा टला2
- संभल: 26 नवंबर को बारात से अपहृत दो सगे भाइयों की हत्या। बड़े भाई का शव 3 दिन बाद,और छोटे भाई का शव आज 17 दिन बाद तालाब से गली-सड़ी अवस्था में बरामद।हत्या का आरोप मौसेरे भाई पर लगा,जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस दोनों भाइयों को सकुशल बरामद नहीं कर सकी। धनारी थाना क्षेत्र के मझोला गांव में मिला आज तालाब में पड़ा शव।1
- सचिन युवा ब्लॉक अध्यक्ष व सोमवीर ब्लॉक सचिव नियुक्त बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने किसानों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराकर पदभार सौंपा। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने प्रदेश सचिव आसिम उमर की संस्तुति पर उझानी क्षेत्र के मलिकपुर निवासी सचिन यादव को भाकियू चढूनी की सदस्यता ग्रहण कराकर उझानी क्षेत्र का युवा ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। वहीं अंबियापुर क्षेत्र के सबदलपुर निवासी सोमवीर को अंबियापुर ब्लॉक सचिव का पदभार सौंपा है। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को ये ज़िम्मेदारी उनका संगठन के प्रति समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए दी गयी है। इस मौके पर संगठन के जिला महासचिव बीईशू दास, नूरुद्दीन ठेकेदार, भूपेंद्र पाठक, रजनेश उपाध्याय, शरीफ़ अब्बासी, यादवेंद्र, अजय सैनी व ज़िला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य सहित दर्जन भर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- उत्तर प्रदेश में योगी पुलिस रात में ऑपरेशन टॉर्च के तहत कार्रवाई कर रही है, #pilibhitaajtak #mau #UttarPradesh #UPPolice #trendingpost1
- भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने किया संगठन विस्तार सतीश साहू जिला अध्यक्ष बदायूं1
- सड़क हादसे में बीएससी छात्र की मौत शाहजहांपुर। गंगा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर शनिवार सुबह हुए हादसे में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र रतनपाल की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार उसके दो दोस्त घायल हो गए। मदनापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ। रतनपाल फर्रुखाबाद परीक्षा देने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।1