Shuru
Apke Nagar Ki App…
Amarpatan to day news
Shivam Singh Baghel
Amarpatan to day news
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- महान क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह जी अमर रहें1
- *चित्रकूट की गुप्त गोदावरी में अवैध वसूली जारी, प्रतिदिन 40–50 हजार की काली कमाई की चर्चा!* चित्रकूट। पवित्र धार्मिक और पर्यटन स्थल गुप्त गोदावरी में अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का आरोप है कि नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) और गुप्त गोदावरी के प्रभारी की अनदेखी के चलते यहां खुलेआम अवैध वसूली हो रही है। आरोप है कि गुप्त गोदावरी परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों को तैनात कर श्रद्धालुओं को “शॉर्टकट दर्शन” कराने के नाम पर प्रति व्यक्ति 100 से 300 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस अवैध वसूली से प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार रुपये की कमाई हो रही है, जिसे आपस में बांटा जा रहा है। बताया जाता है कि इस पूरे लेन-देन का हिसाब-किताब संभालने के लिए चित्रकूट का एक व्यक्ति सक्रिय भूमिका निभा रहा है। *पंडों का जबरन चढ़ावा जारी* वहीं, प्रथम गुफा में सीता कुंड क्षेत्र में भी कथित तौर पर कोर्ट परिसर की आड़ में कुछ पंडा किस्म के लोग श्रद्धालुओं से जबरन चढ़ावे के नाम पर वसूली कर रहे हैं। यहां से प्रतिदिन 20 से 25 हजार रुपये तक की राशि निजी हाथों में जाने का आरोप है। श्रद्धालुओं का कहना है कि शासकीय परिसर में बैठकर इस तरह की गतिविधियां बिना किसी डर के की जा रही हैं, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। *सीढी में मूर्ति रख हो रही वसूली* इसके अलावा, पानी वाली गुफा की सीढ़ियों के पास अवैध रूप से एक छोटी मूर्ति स्थापित कर धर्म के नाम पर वसूली किए जाने की भी शिकायतें सामने आई हैं। पानी वाली गुफा के अंदर भी 2 से 3 अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग लोग श्रद्धालुओं से पैसे वसूलते देखे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद के वर्तमान सीएमओ इन गतिविधियों पर कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं, जबकि पूर्व सीएमओ के कार्यकाल में इन अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लगाई गई थी। जनता सवाल उठा रही है कि आखिर 40 से 50 हजार रुपये प्रतिदिन की यह कथित अवैध कमाई किसकी जेब में जा रही है और किनके संरक्षण में यह सब हो रहा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों गुप्त गोदावरी में प्रतिदिन 9 से 12 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सामान्य दर्शन में जहां 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है, वहीं पैसे देकर मात्र 5 मिनट में दर्शन कराए जाने की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि पवित्र धार्मिक स्थल पर इस तरह की अवैध वसूली आखिर क्यों और किसके इशारे पर हो रही है? जनता प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।1
- आदिवासी पनिका समाज विकास संगठन संभाग रीवा/शहडोल के तत्वाधान में शहडोल के छतवई में भव्य रजत जयंती समारोह मनाया गया सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं शहीद दयाल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया जिसमें सामाजिक जनजागरुकता के साथ रूढ़िवादी परम्परा को दूर करते हुए सामाजिक एकता युक्त सम्मेलन किया एक दिन दशगात्र कार्यक्रम को पूर्ण करे,ओली तिलक शादी के दौरान किए जाने का सहमति प्रदान हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधानसभा ब्यौहारी विधायक माननीय श्री शरद जुगलाल कोल जी माननीय विधायक जी को साल श्री फल से स्वागत करते हुए अमर शहीद दयाल पनिका जी की प्रतिमा भेट की गई ,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ,शहडोल संभागीय अध्यक्ष श्री लालता राम सोनवानी जी,उपाध्यक्ष श्री शेषमणि टंडिया जी,सचिव श्री के.डी.सोनवानी जी,कोषाध्यक्ष श्री एस.आर.पुरी जी,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर राम टंडिया जी,शहडोल जिला अध्यक्ष श्री बी.डी.मौर्य जी,जिला सचिव श्री राम सुनील पनिका जी,मीडिया प्रभारी श्री जीवन लाल परेवा जी,मऊ जिला अध्यक्ष श्री श्याम लाल मोंगरे जी,श्री रामदास पुरी जी,श्री बिसाहू लाल कुल्हड़ा जी,श्री हीरालाल पाटिल जी, बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती शहबीन पनिका जी,डॉक्टर गीता पनिका जी सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री यज्ञनारायण पनिका जी,श्री जालिम सिंह पड़वार जी,श्री सुभाष करायत जी, सरपंच श्री मती हेमकली पनिका जी,श्री भगवान दीन दरकेश जी,श्री सुखराम पनिका जी,श्री मुन्ना लाल मौर्य जी,श्री रामबाबू गोयल जी,श्री लालमनि पनिका जी,श्री अनिल करैता जी,श्री भईया लाल गोयल जी,हास्य कलाकार श्री सुनील मोगरे जी,श्री भुवनेश पनिका जीसहित अन्य समस्त सक्रिय पदाधिकारी के गरिमामई उपस्थिति कार्यक्रम संपन्न हुआ2
- बड़वारा में रोड़ के हालात जर्जर1
- रीवा में बिजली उपभोक्ता की मौत का वीडियो आया सामने : अधिकारी से बात करते करते गिरा और हो गई मौत _📃बिजली चोरी की शंका पर जांच करने पहुंची थी बिजली विभाग की संभाग स्तरीय उड़नदस्ता टीम, अधिकारियों के सामने उपभोक्ता की हुई मौत।1
- भाजपा सरकार कब करवाएगी फ्री ऑफ कॉस्ट रामलला के दर्शन अपने वादे अनुसार1
- बड़वारा में उभरलोडिंग वाहनों का कहर1
- धर्म नगरी चित्रकूट के रामघाट स्थित शिवालय को बेहद सुन्दर सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना रहा।1
- Post by User42881