Shuru
Apke Nagar Ki App…
सुभाष चंद्र जिला लखीमपुर खीरी
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- In the cosmic dance of existence, where destruction meets creation, Shiva and Parvati remain the eternal heartbeat of the universe. 💙 He, the ascetic yogi smeared in ashes, finds his completeness in Her tender gaze. She, the fierce yet loving Shakti, transforms his stillness into divine ecstasy. Together they are Ardhanarishvara — one soul in two forms, reminding us that true love balances power with surrender, wildness with serenity. 🕉️✨ May Mahadev & Maa Parvati bless every heart with such unbreakable, soul-deep love. Har Har Mahadev! 🚩💞1
- लखीमपुर खीरी | कोतवाली सदर (सिंघनिया थाना क्षेत्र) सिंघनिया थाना क्षेत्र में हिंदू परिवारों के घरों पर हमले व उत्पीड़न की गंभीर शिकायत सामने आई है। पीड़ित परिवारों ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और दोषियों के विरुद्ध कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन से अपेक्षा है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में भय का माहौल समाप्त हो और आपसी सौहार्द बना रहे। टैग: @PoliceLakhimpurKheri @SP_LakhimpurKheri @DM_LakhimpurKheri @UPPolice @HomeUPGov हिंदू संगठन: @VishwaHinduParishad @BajrangDal @HinduYuvaVahini @RSS #LakhimpurKheri #Singhaniya #LawAndOrder #निष्पक्ष_कार्रवाई #शांति_व्यवस्था1
- gale mein Sujan V kharash ka gharelu upay1
- आज सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिलाधिकारी रजनीश मिश्र पहुंचे1
- एफआईआर दर्ज न होने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चौक कोतवाली का घेराव किया शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र में एक मामले में एफआईआर दर्ज न किए जाने से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।1
- ये मेरे दोस्त लौट के आजा acting video 🌹🥀🪻🌱🪴1
- शाहजहांपुर। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के समक्ष जीराम जी ने ग्रामीण रोजगार से जुड़ी समस्याओं और जरूरतों पर अपनी बात रखी। उन्होंने गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाने, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और मजदूरों को समय पर काम व भुगतान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्री ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।1
- जैतीपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार1
- आयुष्मान भारत योजना से जनपद में 1.19 लाख से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार का लाभ शाहजहांपुर, 11 जनवरी। आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जनपद के गरीब और कमजोर वर्गों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। योजना के तहत अब तक 1,19,482 लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार का लाभ दिया जा चुका है। वहीं 10,20,570 लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सरकारी व निजी चिकित्सालयों में भर्ती होने पर प्रति परिवार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। योजना में 1949 मेडिकल पैकेज शामिल हैं, जिनमें हृदय रोग, किडनी रोग, कैंसर, घुटना प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद व सामान्य सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है। जनपद में आयुष्मान योजना से जुड़े 46 सरकारी चिकित्सालय हैं, जिनमें दो संयुक्त जिला अस्पताल (पुरुष/महिला), 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा 90 निजी चिकित्सालयों में से 22 अस्पताल आयुष्मान योजना से संबद्ध हैं, जबकि चार अस्पतालों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निजी अस्पतालों को योजना से जोड़ने के लिए नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं। आंकड़ों के अनुसार जनपद में योजना के अंतर्गत 2,98,900 परिवार और 12,70,293 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 10,21,366 और शहरी क्षेत्र के 2,48,927 लाभार्थी शामिल हैं। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को शुरू किए गए आयुष्मान वय वंदना कार्ड के अंतर्गत जनपद में 70 वर्ष से अधिक आयु के 25,476 बुजुर्गों का पंजीकरण किया जा चुका है। योजना का लाभ ले चुके लाभार्थियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से कूल्हा प्रत्यारोपण जैसे महंगे ऑपरेशन भी निःशुल्क हो सके। गरीब परिवारों को बेहतर इलाज मिलने से उनके चेहरे पर राहत और मुस्कान साफ नजर आ रही है।2