साईंखेड़ा में ज्ञान और संस्कृति का उत्सव — बच्चों के हुनर से रोशन होगा आसमान! सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के 20 गौरवशाली वर्ष — “युग” वार्षिक समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम-2025 साईंखेड़ा दादाजी धुनी वालों की नगरी में इस बार शिक्षा, संस्कार और सृजन की रोशनी से जगमगाने जा रही है। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी अपनी स्थापना के 20 सुनहरे वर्ष पूरे कर रही है। इस अवसर पर संस्था द्वारा “युग” वार्षिक समारोह एवं उत्कृष्ट छात्र सम्मान कार्यक्रम-2025 का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जा रहा है, जो नगर ही नहीं, पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण होगा। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सचिन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीमती साधना जी तथा पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। संस्थान के अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं निदेशक सुनीता शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का पैमाना अभूतपूर्व है। करीब 260 छात्र-छात्राएँ एक साथ मंच पर प्रदर्शन करेंगे — संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सजी शाम दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया 30×60 फीट का विशाल मंच अब तक नरसिंहपुर जिले में सबसे बड़ा बताया जा रहा है। पूरा कैंपस दूधिया रोशनी से नहाया हुआ है, हर कोने में उत्सव का उल्लास है। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में जहाँ बच्चों की प्रतिभा रंग बिखेरेगी, वहीं उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह आयोजन केवल एक स्कूल का वार्षिक समारोह नहीं, बल्कि साईंखेड़ा की शिक्षा और संस्कृति का जश्न होगा।संस्थान परिवार ने नगर के सभी अभिभावकों और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सहपरिवार उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें। “ज्ञान परमं बलम” — ज्ञान ही सर्वोच्च शक्ति है। इसी प्रेरणा के साथ केंद्रीय लोक अकादमी अपने 20 वर्ष पूरे करते हुए आने वाली पीढ़ी के सपनों को नया “युग” देने जा रही है ।
साईंखेड़ा में ज्ञान और संस्कृति का उत्सव — बच्चों के हुनर से रोशन होगा आसमान! सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के 20 गौरवशाली वर्ष — “युग” वार्षिक समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम-2025 साईंखेड़ा दादाजी धुनी वालों की नगरी में इस बार शिक्षा, संस्कार और सृजन की रोशनी से जगमगाने जा रही है। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी अपनी स्थापना के 20 सुनहरे वर्ष पूरे कर रही है। इस अवसर पर संस्था द्वारा “युग” वार्षिक समारोह एवं उत्कृष्ट छात्र सम्मान कार्यक्रम-2025 का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जा रहा
है, जो नगर ही नहीं, पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण होगा। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सचिन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीमती साधना जी तथा पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। संस्थान के अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं निदेशक सुनीता शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का पैमाना
अभूतपूर्व है। करीब 260 छात्र-छात्राएँ एक साथ मंच पर प्रदर्शन करेंगे — संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से सजी शाम दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया 30×60 फीट का विशाल मंच अब तक नरसिंहपुर जिले में सबसे बड़ा बताया जा रहा है। पूरा कैंपस दूधिया रोशनी से नहाया हुआ है, हर कोने में उत्सव का उल्लास है। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में जहाँ बच्चों की प्रतिभा रंग बिखेरेगी,
वहीं उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह आयोजन केवल एक स्कूल का वार्षिक समारोह नहीं, बल्कि साईंखेड़ा की शिक्षा और संस्कृति का जश्न होगा।संस्थान परिवार ने नगर के सभी अभिभावकों और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सहपरिवार उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें। “ज्ञान परमं बलम” — ज्ञान ही सर्वोच्च शक्ति है। इसी प्रेरणा के साथ केंद्रीय लोक अकादमी अपने 20 वर्ष पूरे करते हुए आने वाली पीढ़ी के सपनों को नया “युग” देने जा रही है ।
- “जहां किताबें मुफ्त मिलती हैं, वहां भविष्य बनता है ! दमोह की ये तस्वीर दिल छू लेगी ❤️”1
- Post by Pranjal Yagyawalkya1
- सागर में पुलिस सवालों के घेरे में कट्टर बज सक्रिय।1
- Post by Habeeb Khan1
- Post by Ankit Raikwar1
- छिंदवाड़ा -परासिया में मीडिया संगठन मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण1
- तेज रफ्तार ट्रक ओर कार में भीषण सड़क हादसा #seoni #seoninews #barghat #bsnewsnetwork1
- chhindwara News1
- Post by मानव अधिकार मिशन मीडिया सेक्रेटरी छिंदवाड़ा1