स्टेट बिहार अनुमंडल सासाराम से अनुमंडल प्रभारी गुड्डू शर्मा के रिपोर्ट चेनारी प्रखंड के डाक बंगला मार्केट में के प्रांगण में बहुत धूमधाम से मनाया गया भोजपुरी के शेक्सपियर स्वर्गीय भिखारी ठाकुर जी का 138 वी जयंती समारोह सभा के अध्यक्षता कर रहे अयोध्या शर्मा तो वहीं मंच संचालन कर हे रमाशंकर शर्मा व्यवस्थापक भाजपा नगर अध्यक्ष चेनारी डॉक्टर कन्हैया शर्मा वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर भी रहे उपस्थित वही बताओ द्वारा भिखारी ठाकुर के जीवनी और उनके कार्यकालों का याद कर कला एवं संस्कृति के ज्ञान भोजपुरी भाषा के निर्माता रहे भिखारी ठाकुर ने बाल विवाह बेटी बेचावा अन्याय के खिलाफ गाना के माध्यम से समाज को जगाने के काम करते थे सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकार लोक गीत गायक सत्येंद्र शर्मा विजय ठाकुर विवेक राज कलाकाररो का बारी बारी से आगमन हुआ जयंती समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधि गण देवडिही पंचायत के अशोक भारद्वाज मुखिया खुरमाबाद पंचायत सोहराबुद्दीन अंसारी जिला पार्षद उतरी प्रतिनिधि चंदन सिंह जिला पार्षद दक्षिणी विजय शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष बी डी सी प्रतिनिधि गुड्डू शर्मा चेनारी पूर्व प्रमुख विनोद गौतम के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाज सेवी मौजूद रहे
स्टेट बिहार अनुमंडल सासाराम से अनुमंडल प्रभारी गुड्डू शर्मा के रिपोर्ट चेनारी प्रखंड के डाक बंगला मार्केट में के प्रांगण में बहुत धूमधाम से मनाया गया भोजपुरी के शेक्सपियर स्वर्गीय भिखारी ठाकुर जी का 138 वी जयंती समारोह सभा के अध्यक्षता कर रहे अयोध्या शर्मा तो वहीं मंच संचालन कर हे रमाशंकर शर्मा व्यवस्थापक भाजपा नगर अध्यक्ष चेनारी डॉक्टर कन्हैया शर्मा वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर भी रहे उपस्थित वही बताओ द्वारा भिखारी ठाकुर के जीवनी और उनके कार्यकालों का याद कर कला एवं संस्कृति के ज्ञान भोजपुरी भाषा के निर्माता
रहे भिखारी ठाकुर ने बाल विवाह बेटी बेचावा अन्याय के खिलाफ गाना के माध्यम से समाज को जगाने के काम करते थे सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकार लोक गीत गायक सत्येंद्र शर्मा विजय ठाकुर विवेक राज कलाकाररो का बारी बारी से आगमन हुआ जयंती समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधि गण देवडिही पंचायत के अशोक भारद्वाज मुखिया खुरमाबाद पंचायत सोहराबुद्दीन अंसारी जिला पार्षद उतरी प्रतिनिधि चंदन सिंह जिला पार्षद दक्षिणी विजय शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष बी डी सी प्रतिनिधि गुड्डू शर्मा चेनारी पूर्व प्रमुख विनोद गौतम के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाज सेवी मौजूद रहे
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- मंच पर जैसे ही कलाकार ने हारमोनियम को छुआ, ऐसा लगा मानो वाद्य खुद गाने लगा हो। हर सुर में इतनी गहराई और भाव था कि श्रोता स्तब्ध रह गए और रोंगटे खड़े हो गए। संगीत की इस दुर्लभ प्रस्तुति ने साबित कर दिया कि जब साधना सच्ची हो, तो वाद्य भी जीवंत हो उठते हैं। यह पल सुनने वालों के दिलों में हमेशा गूंजता रहेगा। #Goosebumps #IndianMusic #Harmonium #ClassicalMusic #MusicLovers #ViralReels #SoulfulMusic #DidYouKnow #TrendingNow1
- भाजपाई कैसे इतने बेशर्म हो सकते हैं! जिसकी बेटी का बलात्कार हुआ, जिसके पति की हत्या हुई , जिसकी बहन को एक्सीडेंट में मार दिया गया उस महिला के सामने “BJP जिंदाबाद” का नारा लगा रहे हैं! ये अब इंसान नहीं रहे, चलते फिरते शैतान और दरिंदे हो रहे है!1
- पत्रकार सुशील कुमार शर्मा सिंगर अभिषेक तहलका लेखक रविन्द्र शर्मा मो0 8709866816 and 76542263761
- हसपुरा पटेल पुस्तकालय में पेंशनर दिवस मनाया गया1
- गाज़ीपुर मां दिलेश्वरी नेत्र चिकित्सालय में 30 मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण, यूसुफपुर माता महाकाली मंदिर के निशुल्क नेत्र शिविर के मरीजों का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन, 30 को मिली नई रोशनी1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- Post by Anit tiwary1