Shuru
Apke Nagar Ki App…
पुराना सराफा किला रोड स्थित यादव डेयरी पर हुई कार्रवाई की जी हां हम आपको बता दें फूड विभाग की रीना बंसल जी के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूत्रों के द्वारा सूचना मिली थी इस डेयरी पर खाद्य पदार्थ शही नहीं मिल रहा है तभी वह आज आई और उन्होंने देखा दही वगैरा का सैंपल भी लिया और जब और जानकारी की तो पता चला कि इस दुकानदार पर दूध की डेयरी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं है जैसे ही फूडभिभाग की टीम आई तो चारों तरफ भीड़ सी लग गई सैंपल भरने के बाद लाइसेंस न होने के कारण दुकान को रीना बंसल के द्वारा शील्ड कर दिया गया है अब आगे जो कार्रवाई होगी वह सैंपल जांच होने के बाद होगी और रीना बंसल के द्वारा कहा गया कि लाइसेंस आ जाएगा तो आपकी दुकान खुल जाएगी तवतक यादव डेयरी को शील्ड कर दिया गया है*
Dinesh soni
पुराना सराफा किला रोड स्थित यादव डेयरी पर हुई कार्रवाई की जी हां हम आपको बता दें फूड विभाग की रीना बंसल जी के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूत्रों के द्वारा सूचना मिली थी इस डेयरी पर खाद्य पदार्थ शही नहीं मिल रहा है तभी वह आज आई और उन्होंने देखा दही वगैरा का सैंपल भी लिया और जब और जानकारी की तो पता चला कि इस दुकानदार पर दूध की डेयरी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं है जैसे ही फूडभिभाग की टीम आई तो चारों तरफ भीड़ सी लग गई सैंपल भरने के बाद लाइसेंस न होने के कारण दुकान को रीना बंसल के द्वारा शील्ड कर दिया गया है अब आगे जो कार्रवाई होगी वह सैंपल जांच होने के बाद होगी और रीना बंसल के द्वारा कहा गया कि लाइसेंस आ जाएगा तो आपकी दुकान खुल जाएगी तवतक यादव डेयरी को शील्ड कर दिया गया है*
More news from Jalaun and nearby areas
- जालौन | रामपुरा थाना क्षेत्र रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम छौना में शुक्रवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक किसान की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (उम्र लगभग 58 वर्ष) पुत्र रामस्नेही, निवासी ग्राम छौना के रूप में हुई है। वे पेशे से किसान थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही रहने वाले अखिलेश पुत्र राम भजन दोहरे को नामजद आरोपी बताया है। उनके अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने पति के साथ खेत गई थीं। उसी दौरान अखिलेश वहां मौजूद था और उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। गुड्डी देवी का आरोप है कि आरोपी उस समय शराब के नशे में था। बताया गया कि गुड्डी देवी अपने पति को खेत पर छोड़कर घर लौट आई थीं। देर रात तक जब वीरेंद्र कुमार घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान रास्ते में स्थित एक मढ़ैया के पास वीरेंद्र कुमार का शव पड़ा मिला। उनकी गर्दन के बाईं ओर कुल्हाड़ी से गहरा वार किया गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस वारदात से गांव में भय का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा1
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत कारीगरों एवं श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल — Labour Addaa इस योजना के माध्यम से राजमिस्त्री, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, CCTV इंस्टॉलेशन, AC रिपेयर आदि कार्य करने वाले कारीगरों को अपने ही शहर में घर बैठे काम के ऑर्डर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। 📲 Labour Addaa मोबाइल एप डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa योजना के प्रमुख उद्देश्य * कारीगरों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ना * स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना * बिचौलियों को हटाकर सीधे ग्राहक से संपर्क * स्वरोज़गार को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाना * घर बैठे काम के ऑर्डर उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण जानकारी ✅ नया रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है ✅ यह पोर्टल पूरी तरह निःशुल्क (FREE) है ✅ एक बार रजिस्ट्रेशन = लाइफटाइम वैधता ❌ कोई मासिक शुल्क नहीं ❌ कोई कमीशन नहीं 📝 रजिस्ट्रेशन लिंक: https://labouraddaa.com/registration.php एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका नाम और मोबाइल नंबर पूरे शहर में दिखाई देगा, जिससे कोई भी ग्राहक सीधे आपसे संपर्क कर सकता है — जैसे आपकी अपनी परमानेंट दुकान हो। ❄️ सर्दी, गर्मी या बारिश में अब भटकने की ज़रूरत नहीं काम खुद आपके पास आएगा। 📢 सभी कारीगर भाइयों से निवेदन है कि इस योजना से जुड़े बैनर / पोस्ट को Facebook और WhatsApp Status पर जरूर लगाएँ, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और इसका सीधा लाभ आपको ही मिले। कृपया यह सूचना अधिक से अधिक कारीगरों एवं श्रमिकों तक साझा करें1
- दतिया जिला कलेक्टर नेताओं के लिए नहीं सिर्फ जनता के लिए पुरी ईमानदारी और लगन से कार्य करते हैं जिसकी सराहना पूरे प्रदेश भर में हो रही है और वह अपने कार्य को लेकर दतिया जिले की जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं तो वहीं पर उनके जूनियर अधिकारी और कर्मचारी अपनी पुरानी कार्य शैली एवं नेताओं की जी हुजूरी और चमचागिरी को को छोड़कर दतिया कलेक्टर के कंधे से कंधा मिलाकर जनता जनार्दन की समस्याओं का समाधान करें तो पूरे दतिया जिले में जो कद दतिया कलेक्टर महोदय का बड़ा है ठीक उसी प्रकार पूरे दतिया जिला प्रशासन का दतिया की जनता जनार्दन के दिलों पर राज होगा लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि दतिया जिले के अधिकारी और कर्मचारियों को बहुत पुराने टाइम से सत्ताधारी नेताओं के इसारे पर काम करने की आदत पड़ चुकी है मैं इतना मजबूर हूं शासन प्रशासन के कारनामों को देख सुनकर कि मैं चाहते हुए भी अपनी कलम से शासन प्रशासन बैठे हुए लोगों की सरहाना नहीं लिख सकता हूं अभी हाल ही की नगर इंदरगढ़ में अतिक्रमण मुक्त करवाई हमेशा की तरह एक बार फिर देखने को मिली जिस कार्रवाई में वही किया गया जो हमेशा हर साल किया जाता रहा है जिसमें दुकानदारों के टीन सेट जीने एवं चऊतरे गुमटीया एवं हाठ ठेला कुछ राजनीति से दूर रहने वाले कमजोर लोगों की दुकानें बगैर नोटिस के तोड़कर सैकड़ो गरीब लोगों की रोजी-रोटी का नुकसान किया गया उसके बाद भी जाम में कोई परिवर्तन नहीं आया जब के इन चीजों को हटाने से जाम का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है जाम लगने के जो कारण हैं वह इस प्रकार हैं बसों का बीच बाजार में सवारी भरना और उतारना फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां पार्किंग ना होने की वजह से रोड के दोनों किनारे खड़ी रहना विद्युत पोल रोड के बीचो-बीच न रहना रेत से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर धड़ल्ले के साथ कई घटनाओं को अंजाम देते हुए हवा में दौड़ते नजर नज़र आते हैं लेकिन शासन प्रशासन में बैठे हुए जिम्मेदार मोन बने रहते हैं अतिक्रमण के नाम पर बगैर सूचे समझे भेदभाव के साथ सिर्फ खानापूर्ति करते हैं जिससे आम एवं छोटे दुकानदारों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता है नगर के लोगों का कहना है शासन प्रशासन एक बार में फीता डालकर जितनी जगह लेना है ले ले बार-बार इस तरीके से ना खुद परेशान हों ना हमें परेशान किया जाए कार्य ऐसे करो जिससे हम आपकी कार्य की तारीफ लिख सके झूठी तारीफ लिखना हमें नहीं आता दतिया जिला ब्यूरो रहमत खान1
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- जालौन, उरई में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों से मारपीट, कंधा टूटा,,,, https://shakyasandesh.com/3780/रिपोर्ट-रामवतार उरई से शाक्यसंदेश भारत दर्शन ।।1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- राहगीर योजना के बारे में आमजन को जानकारी देते दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े.......1
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली औरैया द्वारा नेशनल हाईवे-19 (NH-19) पर स्थित ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट का गहन भौगोलिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाईवे पर दुर्घटना संभावित प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।"*1