Shuru
Apke Nagar Ki App…
सभी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है न्यूड कॉल से सावधान रहे यह लोग न्यूड कॉल पर आपको दूसरे फोन से स्क्रीन चला कर दिखाते हैं उसके बाद अपने व्हाट्सएप पर एसपी डीएसपी का फोटो लगाकर आपको ब्लैकमेल करके पैसे पैसे लेते हैं उसके बाद में आपको यूट्यूब पर फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की धमकी देंगे तब तक आप उनको मोटा पैसा नहीं देते तब तक यह आपको छोड़ेंगे नहीं यह वीडियो रियल है और जो ऑडियो है वह मेरी है मैं खुद ही इस बंदे से बात की है इसमें कम से कम हिंडौन सिटी में 6 से 7 लोगों के साथ फ्रॉड किया है
Saheed khan
सभी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है न्यूड कॉल से सावधान रहे यह लोग न्यूड कॉल पर आपको दूसरे फोन से स्क्रीन चला कर दिखाते हैं उसके बाद अपने व्हाट्सएप पर एसपी डीएसपी का फोटो लगाकर आपको ब्लैकमेल करके पैसे पैसे लेते हैं उसके बाद में आपको यूट्यूब पर फेसबुक पर वीडियो वायरल करने की धमकी देंगे तब तक आप उनको मोटा पैसा नहीं देते तब तक यह आपको छोड़ेंगे नहीं यह वीडियो रियल है और जो ऑडियो है वह मेरी है मैं खुद ही इस बंदे से बात की है इसमें कम से कम हिंडौन सिटी में 6 से 7 लोगों के साथ फ्रॉड किया है
- Er Manoj KholwadJaipur, RajasthanTrue caller install karloon 26 August
- KrishnaSagar Nagar, Madhya Pradeshन्यूड कॉल बालों की माका चूत 3 बारon 26 August
- Shuru UserSenha, Lohardaga👌on 27 August
- HIMANSHI SharmaUdaipurwati, Jhunjhunu😤on 26 August
- Ramsiram PurohitChitalwana, Jalore💣on 26 August
- Ramsiram PurohitChitalwana, Jalore😤on 26 August
- EeChhatapur, Supaul😡on 26 August
More news from Dausa and nearby areas
- दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र की कुंडल तहसील के ग्राम पंचायत बडोली में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 फीट चौड़े रास्ते को संकरा कर केवल 10 फीट का बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर दीवारें बनाई जा रही हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होगी। उनका यह भी कहना है कि बडोली स्टैंड से खैरला की ढाणी तक जाने वाला 1 किलोमीटर लंबा यह रास्ता, जिसमें से आधा किलोमीटर नीचे होने के कारण अक्सर पानी भर जाता है। इस स्थिति में संकरा रास्ता ग्रामीणों के लिए और भी समस्या पैदा करेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विशेष रूप से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना 24 फीट चौड़ा रास्ता वापस चाहिए, क्योंकि छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होगी। एक महिला ने यह भी बताया कि उन्हें नाले के बीच से रास्ता नहीं चाहिए, बल्कि एक तरफ रास्ता और दूसरी तरफ नाला होना चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर चौड़े रास्ते को संकरा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे दौसा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उगंती देवी, चंदों देवी, आशा देवी, कैला देवी, रसेल देवी, राजनती देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।2
- राजस्थान पेंशन समाज उप शाखा लालसोट द्वारा दिनांक आज नेहरू गार्डन में उप शाखा के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में पेंशनरों के आदर्श डी एस नकारा जी के जन्मदिवस पर पेंशन दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज के संरक्षक सोहन पाल मरमट द्वारा उनके बारे में जानकारी दी गई उप शाखा के महामंत्री विमलेश मिश्रा ने बताया कि डी एस नकारा जी ने संघर्ष करके सर्वोच्च न्यायालय के के प्रमुख जस्टिस व्हाई वी चंद्रचूड़ जी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय 17 दिसंबर 1982 को दिया गया इसी कारण प्रतिवर्ष पेंशन दिवस के रूप में मनाया जाता है उनके द्वारा पेंशनर्स के सम्मान एवं उनके ही तो हेतु किए गए अथक प्रयास आज भी पेंशनर्स के इतिहास में स्मरणीय है ऐसे महापुरुष तथा पेंशनर्सके आत्म सम्मान के संस्थापक श्री डी एस नकारा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आज पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम में सभी पेंशनरों का स्वागत किया गया उप शाखा के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी ने बताया कि जिनके जीवित प्रमाण पत्र अभी तक नहीं दिए हैं वह अविलंब 31 जनवरी तक अवश्य दे दे नहीं देने पर उनकी पेंशन बंद हो सकती है 2 मिनट का मोन रखकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई मीटिंग में अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी महामंत्री विमलेश मिश्रा सोहन पाल मरमट कन्हैया लाल शर्मा मान प्रकाश बेरवा जोहरी लाल पहाड़िया बाबूलाल बैरवा कैलाश चंद्र गुप्ता गिर्राज प्रसाद गुप्ता कैलाश चंद्र बेनीवाल नंदकिशोर शर्मा रमेश चंद्र शर्मा नाथूलाल माली महेश उपाध्याय प्रभु लाल महावर कमलेश कुमारगौतम रामावतार मीना रामकरण मीणा विजेंद्र जैन मैनुद्दीन खान रघु शर्मा श्याम सुंदर शर्मा श्यवम प्रकाश शर्मा विनोद कुमार शर्मा शास्त्री कमरुद्दीन खान महेश नापित मोहनलाल शर्मा ओम प्रकाश अल्युरिया रामगोपाल नापित सूरजमल सैनी ललित कुमार चतुर्वेदी बनवारी लाल शर्मा दिनेश चंद्र शर्मा तलाव गांव आदि सदस्य गण उपस्थित रहे3
- कांग्रेस नेता मनीष यादव के जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक#शाहपुरा#1
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- Neha Singh Rathore का नया गाना भारत तक न्यूज़ #shorts #hindustan #modi #NehaSinghRathore #KisiEkKiBapauti #Hindustan #ViralVideo #PoliticalSong #TrendingNews #IndiaNews #OnlineNewsIndia #NehaRathore #BreakingNews #ViralShorts #NewsUpdate #DeshKiBaat #JanataKiAwaz #breakingnews1
- police shasan ki damangai1
- Post by मथुरा से लक्ष्मण सिंह पत्रकार1
- दौसा आज सैंथल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टॉप 10 में 2 साल से फरार मोस्ट वांटेड मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है सैंथल थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि फरार आरोपी दो वर्ष से फरार चल रहा था यह आरोपी मादक पदार्थ सप्लायर था थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दो आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है जिसकी खोजबीन के लिए सेंट्रल थाना अधिकारी रविंद्र सिंह को नियुक्त किया गया था इस मामले में अब पुलिस ने तीसरे आरोपी मिट्ठू सिंह को गिरफ्तार किया है जो करीब 2 वर्ष से फरार चल रहा था जिसको सैंथल थाना पुलिस ने मांडलगढ़ भीलवाड़ा से डीटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस के द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसको दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है और इस आरोपी के खिलाफ आगे की जांच करवाई कर सैंथल थाने में अनुसंधानजारी है2