Shuru
Apke Nagar Ki App…
बेवर क्षेत्र मे ग्राम पंचायत मदापुर खास ग्राम नगला मुरार की घटना नगला मुरार के स्व सूबेदार सिंह ने एक रजिस्टर्ड वसीयतनामा किया था जिसमें अपने परिवार के तीन सदस्यों को असल विरासत का वसीयतनामा में उल्लेखनीय किया है परिवार के जो सदस्य वसीयतनामा में मकान बा प्रॉपर्टी से बेदकल किए गए हैं वह सदस्य गलत तरीके से वेदकल की गई मकान को ना छोड़ते हुए उस पर मिस्त्री आदि ईट ब मोहर्रम लाकर कार्य लगवा देते हैं और दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं जो जांच कर वेदकल सदस्यों पर उचित कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य को रुकवाया जाए प्रशासन से यही गुजारिश है
Rohit Kumar
बेवर क्षेत्र मे ग्राम पंचायत मदापुर खास ग्राम नगला मुरार की घटना नगला मुरार के स्व सूबेदार सिंह ने एक रजिस्टर्ड वसीयतनामा किया था जिसमें अपने परिवार के तीन सदस्यों को असल विरासत का वसीयतनामा में उल्लेखनीय किया है परिवार के जो सदस्य वसीयतनामा में मकान बा प्रॉपर्टी से बेदकल किए गए हैं वह सदस्य गलत तरीके से वेदकल की गई मकान को ना छोड़ते हुए उस पर मिस्त्री आदि ईट ब मोहर्रम लाकर कार्य लगवा देते हैं और दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं जो जांच कर वेदकल सदस्यों पर उचित कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य को रुकवाया जाए प्रशासन से यही गुजारिश है
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो कार के चालक का शराब पीते वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल। आपको बताते चले अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी अधिकारी की बताई जा रही है बोलेरो कार, ये वीडियो किसी राहगीर ने तब बनाया है जब सांख्यिकी अधिकारी जूनियर हाईस्कूल करीमगंज में sir का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सांख्यिकी अधिकारी sir का निरीक्षण करने विद्यालय के अंदर पहुंचे तभी सांख्यिकी अधिकारी के चालक ने दारू की बोतल की खोल दी सील और पीने में हो गए मग्न। सांख्यिकी अधिकारी के चालक का नाम विनोद यादव बताया जा रहा है। ड्यूटी समय चालक का शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर अधिकारी क्या करें कार्यवाही ये बड़ा प्रश्न है। पूरा मामला करीमगंज स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के बहार सड़क का बताया जा रहा है।1
- आज एटा शहर के पीपल अड्डा पर26जनवरी को p l publick child care canter के बच्चों ने मचाया धमाल रौकी पत्रकार एटा शहर4
- जनपद इटावा। थाना वैदपुरा क्षेत्र के नगला बरी पर नवनिरमित चौकी का इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार द्रारा किया गया उदघाटन, इटावा एस एस पी ने बताया कि इस चौकी का निर्माण कार्य काफी कम समय मे जल्द सी ओ सैफई व थानाध्यक्ष वैदपुरा के प्रयास से हो सका।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट विज्ञापन प्रसारित मिथिलेश अग्रवाल सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल कायमगंज रोड फर्रुखाबाद की ओर से नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- *फर्रुखाबाद में जेई की लाशखोर हरकत, तिरंगे और महापुरुषों का अपमान* फर्रुखाबाद के गुगौरा यकूतगंज में स्थित बिजली केंद्र पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवर अभियंता अजीत कुमार राजपूत ने तिरंगे और महापुरुषों का अपमान किया। उन्होंने न तो गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर को माला अर्पित की और न ही तिरंगे को सलामी दी। इस घटना से अन्य कर्मचारी नाराज हो गए और उन्होंने तिरंगे का सम्मान करते हुए गांधी जी और बाबा साहब को फूल अर्पित किए। देवेंद्र पल सिंह, मोहित वर्मा, सरवन राजपूत, शैलेंद्र कुमार, सुमित कुमार, अजीत सिंह, अरविंद कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, सिद्धार्थ, शिवदत्त शाक्य, विष्णु सिंह, मनोज कुमार, धीरज वर्मा और आलोक जैसे कर्मचारियों ने इस अवसर पर तिरंगे और महापुरुषों का सम्मान किया। इस बीच, जेई अजीत कुमार राजपूत मस्ती में घूमते रहे और झंडा फहराने के समय भी अनुपस्थित रहे। उनकी इस हरकत से कर्मचारियों में आक्रोश है।1
- जसवंत नगर के ग्राम निलोई निवासी एक 78 वर्षीय किसान व्यक्ति का शव मिलने पर सीओ आयुषी सिंह ने दी जानकारी...1
- मैनपुरी ब्रेकिंग रिपोर्टर अमित कौशिक मैनपुरी पुलिस लाइन के प्रांगण में आयोजित हुआ शानदार कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने ली परेड की सलामी। पुलिस के जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब पुलिसकर्मियों के कौशल को देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा कार्यक्रम में रहे मौजूद। गणतंत्र दिवस के जश्न में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए जनपदवासी। मंत्री जयवीर सिंह ने परेड का निरीक्षण कर दी सलामी। देशभक्ति के रंग में डूबी मैनपुरी पुलिस लाइन, जवानों ने दिखाए साहसिक करतब। डीएम और एसपी की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस। बाइट: ठाकुर जयवीर सिंह (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार)1
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष बने आशुतोष मिश्रा आपको बताते चले - समाज के लोगो ने बधाई देकर माल्यार्पण कर किया स्वागत मैनपुरी। रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने पहुंचे सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र पांडेय ने मैनपुरी निवासी आशुतोष मिश्रा उर्फ आंशू को सर्व सम्मति से सर्व ब्राह्मण समाज का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होने आशुतोष को शुभकामनाएं दी कि दी गई जिम्मेदारी पर खतरा उतरते हुए वह समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज रमेश चन्द्र पांडेय ने कहा कि समाज पर हो रहे अत्याचार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सर्व ब्राह्मण समाज संगठन काम कर रहा है। उन्होने कहा कि आशुतोष को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी इसलिए दी गई है कि वह समाज को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। साथ ही समाज पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं पर भी चुप नहीं बैठेंगे। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह समाज के लोगो में नई ऊर्जा का संचार पैदा करके समाज को बहुत ऊचाईयों पर ले जायेंगे। फोटो परिचय-06 - आशुतोष मिश्रा का नियुक्त पत्र देते राष्ट्रीय अध्यक्ष।1
- इटावा व्यूरो रिपोर्ट विज्ञापन प्रसारित श्री गंगा ऑर्थोपेडिक रिसर्च सेंटर डी. के. दुबे ऑर्थोपेडिक सर्जन लुहन्ना तिराहा इटावा की ओर से नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1