*सिरहा जीविका भवन बनता जा रहा है शराबियों के शराब और सेक्स रैकेट का अड्डा, जिसका भंडाफोड़ किया जीविका दीदी अनीता कुमारी एवं बीपीएम भारत प्रसाद कुशवाहा ने।* *--जीविका भवन का ताला तोड़कर शरारती तत्वों के द्वारा जीविका भवन के कमरे एवं छत पर बैठकर पिया जाता है शराब और सिगरेट, फिर होती है सेक्स का खेला।* *--बिना काम का शाम से शरारती तत्वों के द्वारा पंचायत सरकार भवन परिसर, जीविका भवन परिसर,उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर शिव मंदिर परिसर, सिरहा मठ परिसर,एवं नदी की किनारे होने लगती है जुटान।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 22 मार्च 2025 सिरहाकोठी:-सिरहा पंचायत निवासी एवं जीविका के जीविका दीदी श्रीमती अनिता कुशवाहा एवं डीपीएम श्री भरत प्रसाद कुशवाहा ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार को सूचना देकर जीविका भवन बुलाया और बताया कि जैसे ही आज हम लोग लेखन कार्यक्रम को लेकर जीविका भवन में आए हैं तो देखे हैं कि शरारती तत्वों के व्यक्तियों द्वारा जीविका भवन के में गेट पर लगे ताला को तोड़कर लेते चले गए हैं। बीपी एम श्री भरत प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि इतना ही नहीं शरारती तत्वों के द्वारा जीविका भवन के कमरे में और छत पर बैठकर शराब पिया जाता है सिगरेट पिया जाता है। इसके अलावा सेक्सुअल कार्य किया जाता है। जीविका भवन को सेक्सुअल कार्य करने के लिए एवं शराब पीने के लिए दबंग के विचारधारा के शरारती तत्व के युवकों के द्वारा इस प्रकार की कार्य प्रशासन के नियमों का मखौल उड़ाते हुए किया जा रहा है। बीपीएम श्री भरत प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय थाना में आज मैं दर्ज करवाने हेतु आवेदन दे रहा हूं। सिरहा पंचायत सरकार भवन परिसर, सिरहा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर, सिरहा जीविका भवन परिसर, सिरहा पुराना पंचायत भवन परिसर, सिरहा मठ परिसर, शिव मंदिर परिसर, सिरहा नारायणी नदी तट किनारे बिना काम के शाम ढलते मोटरसाइकिलों की जमावड़ा होने लगती है। जैसे ही अंधेरा छाने लगता है वैसे ही शुरू हो जाती है शराब का दौर। यह क्रमशः रात के 12 बजे तक चने की बातें दबे जबान स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा आपस में गुल-गुलाप करते हुए सुना गया। सिरहा पंचायत को स्वर्ण अक्षरों में सजाने की कार्य करने वाले व्यक्तियों पर भारी पड़ने लगे हैं इस प्रकार के शरारती असामाजिक तत्व के व्यक्ति। सबसे पहले तो यह सोचना है बिहार सरकार के द्वारा नशाबंदी को लेकर शराब बंदी नियम को सख्ती से लागू किया गया है। पुलिस प्रशासन दिन रात शराबियों को पकड़ने में लगी है शराब तस्करों को पकड़ने में लगी है। फिर सिरहा पंचायत में यह शराब आ रहा है तो कहां से आ रहा है क्या इस बात की भनक पकड़ीदयाल थाना को है या नहीं। इस संबंध में पकड़ीदयाल थाना को दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के द्वारा घटना की जानकारी दिया गया। पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष महोदय नए दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव को आस्वस्त किया गया कि हम उक्त कांड का निरीक्षण करवा लेते हैं। बताते चले की होली के अवसर पर पकड़ी दयाल थानाध्यक्ष महोदय के द्वारा शराबियों एवं शराब तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाई गई, किंतु एक भी शराब तस्कर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पाई। इससे शंका उत्पन्न होता है कि शराब तस्कर से प्रशासन के कोई ना कोई व्यक्ति का तालमेल शराब तस्कर से जरूर है। तभी तो पकड़ीदयाल प्रशासन और शराब तस्करों के बीच आंख मिचोली का खेल चलती आ रही है,और शराब तस्कर पुलिस गिरिफ्त से बचते आ रहे हैं। दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी महोदय से अपील करती है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होने से पहले अपनी ध्यान केंद्रित करते हुए ठोस कदम उठाने की कृपा किया जाए ताकि भविष्य में जीविका भवन या कोई भी सरकारी संस्था का भवन या निजी भवन शराबियों के शराब का एवं सेक्स का अड्डा ना बन सके।
*सिरहा जीविका भवन बनता जा रहा है शराबियों के शराब और सेक्स रैकेट का अड्डा, जिसका भंडाफोड़ किया जीविका दीदी अनीता कुमारी एवं बीपीएम भारत प्रसाद कुशवाहा ने।* *--जीविका भवन का ताला तोड़कर शरारती तत्वों के द्वारा जीविका भवन के कमरे एवं छत पर बैठकर पिया जाता है शराब और सिगरेट, फिर होती है सेक्स का खेला।* *--बिना काम का शाम से शरारती तत्वों के द्वारा पंचायत सरकार भवन परिसर, जीविका भवन परिसर,उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर शिव मंदिर परिसर, सिरहा मठ परिसर,एवं नदी की किनारे होने लगती है जुटान।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 22 मार्च 2025 सिरहाकोठी:-सिरहा पंचायत निवासी एवं जीविका के जीविका दीदी श्रीमती अनिता कुशवाहा एवं डीपीएम श्री भरत प्रसाद कुशवाहा ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार को सूचना देकर जीविका भवन बुलाया और बताया कि जैसे ही आज हम लोग लेखन कार्यक्रम को लेकर जीविका भवन में आए हैं तो देखे हैं कि शरारती तत्वों के व्यक्तियों द्वारा जीविका भवन के में गेट पर लगे ताला को
तोड़कर लेते चले गए हैं। बीपी एम श्री भरत प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि इतना ही नहीं शरारती तत्वों के द्वारा जीविका भवन के कमरे में और छत पर बैठकर शराब पिया जाता है सिगरेट पिया जाता है। इसके अलावा सेक्सुअल कार्य किया जाता है। जीविका भवन को सेक्सुअल कार्य करने के लिए एवं शराब पीने के लिए दबंग के विचारधारा के शरारती तत्व के युवकों के द्वारा इस प्रकार की कार्य प्रशासन के नियमों का मखौल उड़ाते हुए किया जा रहा है। बीपीएम श्री भरत प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय थाना में आज मैं दर्ज करवाने हेतु आवेदन दे रहा हूं। सिरहा पंचायत सरकार भवन परिसर, सिरहा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर, सिरहा जीविका भवन परिसर, सिरहा पुराना पंचायत भवन परिसर, सिरहा मठ परिसर, शिव मंदिर परिसर, सिरहा नारायणी नदी तट किनारे बिना काम के शाम ढलते मोटरसाइकिलों की जमावड़ा होने लगती है। जैसे ही अंधेरा छाने लगता है वैसे ही शुरू हो जाती है शराब का
दौर। यह क्रमशः रात के 12 बजे तक चने की बातें दबे जबान स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा आपस में गुल-गुलाप करते हुए सुना गया। सिरहा पंचायत को स्वर्ण अक्षरों में सजाने की कार्य करने वाले व्यक्तियों पर भारी पड़ने लगे हैं इस प्रकार के शरारती असामाजिक तत्व के व्यक्ति। सबसे पहले तो यह सोचना है बिहार सरकार के द्वारा नशाबंदी को लेकर शराब बंदी नियम को सख्ती से लागू किया गया है। पुलिस प्रशासन दिन रात शराबियों को पकड़ने में लगी है शराब तस्करों को पकड़ने में लगी है। फिर सिरहा पंचायत में यह शराब आ रहा है तो कहां से आ रहा है क्या इस बात की भनक पकड़ीदयाल थाना को है या नहीं। इस संबंध में पकड़ीदयाल थाना को दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के द्वारा घटना की जानकारी दिया गया। पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष महोदय नए दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव को आस्वस्त किया गया कि हम उक्त कांड का निरीक्षण करवा लेते हैं। बताते
चले की होली के अवसर पर पकड़ी दयाल थानाध्यक्ष महोदय के द्वारा शराबियों एवं शराब तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाई गई, किंतु एक भी शराब तस्कर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पाई। इससे शंका उत्पन्न होता है कि शराब तस्कर से प्रशासन के कोई ना कोई व्यक्ति का तालमेल शराब तस्कर से जरूर है। तभी तो पकड़ीदयाल प्रशासन और शराब तस्करों के बीच आंख मिचोली का खेल चलती आ रही है,और शराब तस्कर पुलिस गिरिफ्त से बचते आ रहे हैं। दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी महोदय से अपील करती है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति होने से पहले अपनी ध्यान केंद्रित करते हुए ठोस कदम उठाने की कृपा किया जाए ताकि भविष्य में जीविका भवन या कोई भी सरकारी संस्था का भवन या निजी भवन शराबियों के शराब का एवं सेक्स का अड्डा ना बन सके।
- Dhruv PrasadMotihari, Purbi Champaran👏on 28 March
- Post by Santosh kumar1
- https://shuru.co.in/dl/AjChUQ सीतामढ़ी में प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा वृक्षारोपण किया अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- Post by User23941
- जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया। प्रेस विज्ञप्ति (संख्या - -01) 20 December. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव, श्री सी० के० अनिल ने आज समहारणालय सभागार में जिले के विभिन्न राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। 31.12.2025.1
- सीतामढ़ी में प्रशिक्षु सिपाहियों द्वारा वृक्षारोपण किया1
- thave durga mandir ka laukar rikhai tola road me mila yehi se laokar todkar le gaye hain chor1
- Post by Santosh kumar1
- https://shuru.co.in/dl/3Q4rvp छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर को केरल में भीड़ ने 17 दिसंबर को बांग्लादेशी समझकर पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ तब तक मजदूर को पीट अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- Post by User23941