राजधानी पटना में कई नामी-गिरामी डॉक्टर भरे पड़े हैं. इस महंगाई के जमाने में डॉक्टरों की फीस भी महंगी हो गई है। किसी भी नए से नए डॉक्टर की फीस 500 से कम नहीं होगी, लेकिन आज हम एक ऐसे डॉक्टर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो महज 25 रुपये फीस लेते हैं और मरीजों को सस्ती दवाओं के साथ इलाज करते हैं। पैसा नहीं रहने पर कितनों से तो फीस तक भी नहीं लेते हैं। तकरीबन 25 वर्षों से इनकी चिकित्सीय सेवा यूं ही लगातार चल रही है. राजधानी पटना के कदमकुंआ मोहल्ले राजेंद्र पथ के लंगर टोली में डॉ. अरविंद का क्लिनिक हैं। क्लिनिक के नाम पर एक छोटे से कमरे मे दवा लिखते मिल जाएंगे आपको, दूर से देखने पर ऐसा लगेगा कि साधारण इंसान है। -हृदय, छाती, शुगर, thyroid वाले रोगी के लिए बहुत ही बढ़िया है। -दूर-दूर से लोग आते हैं इलाज कराने -डॉ.अरविंद ने कहा कि मैं गरीब मरीजों की इलाज से संतुष्ट हूं। -PMCH में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पढ़ाते थे डॉ. अरविंद -प्रतिदिन देखते हैं करीब 200 मरीज -80% मामले में जांच की जरूरत नहीं -कम और सस्ती दवा लिखते हैं। #Bihar #biharmedicalcollege #BiharMedical #BiharNews #NitishKumar #bjp #medical #medicalnews
राजधानी पटना में कई नामी-गिरामी डॉक्टर भरे पड़े हैं. इस महंगाई के जमाने में डॉक्टरों की फीस भी महंगी हो गई है। किसी भी नए से नए डॉक्टर की फीस 500 से कम नहीं होगी, लेकिन आज हम एक ऐसे डॉक्टर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो महज 25 रुपये फीस लेते हैं और मरीजों को सस्ती दवाओं के साथ इलाज करते हैं।
पैसा नहीं रहने पर कितनों से तो फीस तक भी नहीं लेते हैं। तकरीबन 25 वर्षों से इनकी चिकित्सीय सेवा यूं ही लगातार चल रही है. राजधानी पटना के कदमकुंआ मोहल्ले राजेंद्र पथ के लंगर टोली में डॉ. अरविंद का क्लिनिक हैं। क्लिनिक के नाम पर एक छोटे से कमरे मे दवा लिखते मिल जाएंगे आपको, दूर से देखने पर ऐसा लगेगा कि साधारण इंसान है। -हृदय,
छाती, शुगर, thyroid वाले रोगी के लिए बहुत ही बढ़िया है। -दूर-दूर से लोग आते हैं इलाज कराने -डॉ.अरविंद ने कहा कि मैं गरीब मरीजों की इलाज से संतुष्ट हूं। -PMCH में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पढ़ाते थे डॉ. अरविंद -प्रतिदिन देखते हैं करीब 200 मरीज -80% मामले में जांच की जरूरत नहीं -कम और सस्ती दवा लिखते हैं। #Bihar #biharmedicalcollege #BiharMedical #BiharNews #NitishKumar #bjp #medical #medicalnews
- राजधानी पटना बैरिया कर्णपुरा के नवनिर्वाचित पेक्स अध्यक्ष अजय जी ने जनता का अभिवादन किया और क्या कुछ कहा सुनते हैं....!!!1
- Post by JMBNEWS1
- यूपी के सुल्तानपुर में ई रिक्शा पर महिला अपनी बेटी के साथ जा रही थी। उसी में बैठी युवती ने चेन काट ली लेकिन महिला ने देख लिया और शोरगुल मचाने पर लोगों ने युवती को पकड़ लिया जबकि गिरोह के बाकी सदस्य भाग निकले।1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या:किडनैप कर ले गया, विरोध करने पर दांत तोड़े; 4 घंटे तक दरिंदगी की फिर मार डाला भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के स्थित नहर से बुधवार की सुबह एक छह वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया। स्वजन दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान अगिआंव के पास कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया गया। पुलिस के अनुसार अनुसूचित जाति टोला की बच्ची रात से ही लापता थी, बुधवार की सुबह बच्ची की लाश नहर में मिली है। उसके दांत तोड़ दिए गए हैं। प्राइवेट पार्ट पर खून के धब्बे मिले हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने मंगलवार की रात बच्ची को घर से अगवा किया फिर 4 घंटे अपने साथ रखा और रेप किया फिर मार डाला। बच्ची दूसरी क्लास में पढ़ती थी। आरोपी को डर था कि बच्ची को जिंदा छोड़ा तो वो सबको घटना के बारे में बता देगी। सोती बच्ची को घर से उठा ले गया बच्ची के घर वालों का कहना है कि गांव का आरोपी है। उसका नाम मुकेश है। वो अक्सर हमारी बेटी पर नजर रखता था। बच्ची के पिता बाहर मजदूरी करते हैं। सोमवार को बच्ची खाना खाकर अकेले कमरे में सो रही थी। तभी आरोपी आया और बच्ची का मुंह दबाकर उसे अपने साथ ले गया। हमलोगों को इसकी जानकारी नहीं मिली, लेकिन बच्ची के पिता ने करीब 9 बजे रात में फोन किया और बच्ची के बारे में पूछा। हमलोगों ने बताया कि वो बाहर वाले कमरे में सो रही है। बच्ची के पिता ने हमें डांट लगाई और कहा कि उसे अकेला क्यों छोड़ा। मैं भागकर बच्ची के कमरे में गई। देखा बच्ची नहीं है। रात हमलोग बच्ची को गांव में तलाशते रहे, लेकिन वो नहीं मिली। रात भर हमलोग गांव के अंदर और बाहर बच्ची को खोजते रहे। जिसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना डायल 112 नंबर एवं स्थानीय थाना को दी गई। जिसके बाद सूचना पाकर स्थानीय थाना व डायल 112 नंबर पुलिस खरैचा गांव पहुंची और देर रात तक काफी बच्ची की काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पाया। घर से 1 KM दूर मिली लाश बच्ची की मां ने बताया कि, सुबह घर से एक 1KM दूर बच्ची की लाश मिली। गांव वालों की सूचना पर हमलोग पहुंचे। कपड़ों से बेटी की पहचान हुई। उसके दांत तोड़ दिए गए थे, प्राइवेट पार्ट से खून के धब्बे थे। कपड़े फटे हुए थे। उसकी लाश देखकर लग रहा था कि, दरिंदे ने उसके साथ बहुत गलत किया है। बच्ची अपने चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर थी। गांव के लोग बच्ची की लाश देखकर हैरान रह गए। मुकेश ने मेरी बेटी के साथ 4 घंटे तक गंदा काम किया। उसने विरोध किया होगा तो आरोपी ने उसे पीटा होगा तभी उसका दांत टूटा हुआ है। परिजनों का कहना है कि हमारी बच्ची के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि बच्ची मंगलवार रात से लापता थी। परिजनों की सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।रेप के बाद हत्या की आशंका है। गांव के एक युवक का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सो वो फरार है।1
- हिमाचल प्रदेश – डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे।1
- जहानाबाद मे आज जबरदस्त कोहरा 🙏🙏1
- Post by JMBNEWS1