धनबाद कोयलांचल क्राईम न्यूज संपादक विकाश कुमार कि रिर्पोट।। कतरास बाबा खाटू श्याम जी के सुमिरन में संघ का तृतीय महोत्सव पर निशान यात्रा सूर्य मंदिर से निकल कर गुजराती धर्मशाला कतरास पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में खाटू श्याम के भक्त शामिल हुए, आज शाम में 56 भोग का महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.तृतीय महोत्सव के अवसर पर बाबा खाटू श्याम के सुमिरन में देश के नामी भजन राजस्थान से गायिका साक्षी अपने भजन से खाटू श्याम के भक्तों का मनमोहक भजन आज रात्रि में प्रस्तुत करेंगी। मौके पर लोगों ने बताया कि बाबा खाटू श्याम भगवान कृष्ण के ही अवतार माने गए हैं। उनकी सुमिरन से हारे हुए का कल्याण करते हैं। खाटू श्याम जी के सुमिरन हर घर में हो और हर घर का कल्याण हो। धर्म का प्रचार हो इसके लिए महोत्सव का आयोजन में बड़ी संख्या में बाबा खाटू श्याम के भक्तों शामिल हुए हैं।
धनबाद कोयलांचल क्राईम न्यूज संपादक विकाश कुमार कि रिर्पोट।। कतरास बाबा खाटू श्याम जी के सुमिरन में संघ का तृतीय महोत्सव पर निशान यात्रा सूर्य मंदिर से निकल कर गुजराती धर्मशाला कतरास पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में खाटू श्याम के भक्त शामिल हुए, आज शाम में 56 भोग का महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.तृतीय महोत्सव के अवसर पर बाबा खाटू श्याम के सुमिरन में देश के नामी भजन राजस्थान से गायिका साक्षी अपने भजन से खाटू श्याम के भक्तों का मनमोहक भजन आज रात्रि में प्रस्तुत करेंगी। मौके पर लोगों ने बताया कि बाबा खाटू श्याम भगवान कृष्ण के ही अवतार माने गए हैं। उनकी सुमिरन से हारे हुए का कल्याण करते हैं। खाटू श्याम जी के सुमिरन हर घर में हो और हर घर का कल्याण हो। धर्म का प्रचार हो इसके लिए महोत्सव का आयोजन में बड़ी संख्या में बाबा खाटू श्याम के भक्तों शामिल हुए हैं।