*हरिशंकरी बृहद वृक्षारोपण भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने ग्राम पंचायत धरमपुर में किया* आज ब्लॉक कुठौंद के धरमपुरा के प्राथमिक विद्यालय स्थित मैदान में हरिशंकरी के बृहद बृक्षारोपण अभियान के तहत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जनप्रिय पूजा शुक्ला धरमपुरा प्रधान आशा देवी की अध्यक्षता में बड़े विधि विधान से पूजा अर्चना कर हरिशंकरी पौधों का पूर्व में पीपल, पश्चिम में पखार, उत्तर में बरगद के पौधों का रोपण किया पूजा शुक्ला ने बहिनों से कहा आओ मिलकर एक बड़ा निर्माण करें, अधिक पेड़ लगाकर धरती का शृंगार करें और "वृक्ष की करो रक्षा जीवन हो जाएगा अच्छा" ग्रामीणों के द्वारा वन्दे मातरम्, जय हिन्द जय भारत के जयकारों के नारे लगाए गए इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पवन शर्मा,भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला, प्रधान श्रीमति आशा देवी, ग्रामपंचायत अधिकारी शिवम् गुप्ता, वीर सिंह यादव,छोना दीक्षित,अध्यापक राजीव भास्कर,अध्यापिका संगीता गुप्ता ,आंगन बाड़ी सुनीता कार्यकत्री, आर पी वर्मा (पत्रकार) अतुल शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में बहिनें ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।
*हरिशंकरी बृहद वृक्षारोपण भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने ग्राम पंचायत धरमपुर में किया* आज ब्लॉक कुठौंद के धरमपुरा के प्राथमिक विद्यालय स्थित मैदान में हरिशंकरी के बृहद बृक्षारोपण अभियान के तहत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जनप्रिय पूजा शुक्ला धरमपुरा प्रधान आशा देवी की अध्यक्षता में बड़े विधि विधान से पूजा अर्चना कर हरिशंकरी पौधों का पूर्व में पीपल, पश्चिम में पखार, उत्तर में बरगद के पौधों का रोपण किया पूजा शुक्ला ने बहिनों से कहा आओ मिलकर एक
बड़ा निर्माण करें, अधिक पेड़ लगाकर धरती का शृंगार करें और "वृक्ष की करो रक्षा जीवन हो जाएगा अच्छा" ग्रामीणों के द्वारा वन्दे मातरम्, जय हिन्द जय भारत के जयकारों के नारे लगाए गए इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पवन शर्मा,भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला, प्रधान श्रीमति आशा देवी, ग्रामपंचायत अधिकारी शिवम् गुप्ता, वीर सिंह यादव,छोना दीक्षित,अध्यापक राजीव भास्कर,अध्यापिका संगीता गुप्ता ,आंगन बाड़ी सुनीता कार्यकत्री, आर पी वर्मा (पत्रकार) अतुल शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में बहिनें ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।
- गलत मत समझना घर में भी माता होती हैं#😂🤣🤪😄#घरवाली भी माता होती है अपने बच्चों की हंसते मुस्कुराते रहो1
- Darsh Gupta.. happy birthday 🎈🎂🎈🎂🎈🎂🎈1
- mummy da dhaba gwalior famous for nonveg dishes4
- *जिले में रेत माफिया राज, हथियारों की छांव में रोजाना 300 घनमीटर अवैध उत्खनन रॉयल्टी कहीं और, रेत कहीं और से-* https://bhaskarkarondsandesh.com/news.php?id=bhopal-madhya-pradesh-1-593682 *प्रशासनिक संरक्षण में फल-फूल रहा कारोबार -*2
- टीकमगढ़ जिले की एक ऐसी अनोखी आंगनबाड़ी जो एक साल में ही धराशाही जिसमें सरिया की जगह बांस के डंडे और सीमेंट की जगह छरिया आखिर क्यों इतनी भ्रष्टाचारी देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ1
- Post by User10231
- सपोर्ट करो भाई ऐसे ही वीडियो भेजेंगे हम आप लोगों को मगर एक साथ हंसते मुस्कुराते रहो#🥰🥰#ही ही ही ही ही1
- Post by User10231
- Post by Zassu1