*काशी, संभल के बाद अब जौनपुर में मंदिर विवाद* शिवलिंग को खंडित करने का आरोप; मुस्लिम पक्ष ने कही ये बात ~~~~~~~~~~~~ जौनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला-टोला मोहल्ले में कब्रिस्तान के बीचों-बीच मौजूद शिवलिंग को खंडित करने के आरोप को लेकर शुक्रवार को हिंदू पक्ष के लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने शिवलिंग को सुरक्षित रखने के लिए मंदिर बनाने की मांग की तो मुस्लिम पक्ष सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा रहा है। जिसके बाद से उस स्थल के पास पीएसी बल तैनात कर दी गई है। मुफ्ती मोहल्ला वार्ड के हिंदू पक्ष के रतन मौर्य ने आरोप लगाया कि मुल्ला टोला में कब्रिस्तान के बीच में ऐतिहासिक शिवलिंग है, जिसकी लंबे समय से उनके पूर्वज पूजा करते चले आ रहे हैं। बार-बार कुछ अराजक तत्व इसको खंडित करने की कोशिश करते रहते हैं। जिसको लेकर हिंदू पक्ष के लोग शुक्रवार को कोतवाली का घेराव किए। उनकी मांग है कि शिवलिंग को घेरकर या फिर मंदिर बनाकर सुरक्षित किया जाए। उनके पिता बताते थे कि यहां आठ फीट मोटा पीपल हुआ करता था, जहां जल चढ़ाने के बाद वहीं गणेश और राधा-कृष्ण के मूर्ति की लोग पूजा करते थे। करीब 28 साल पहले पीपल का पेड़ सूखकर गिर गया तो वहां बड़े आकार का शिवलिंग निकला। जिसकी लोग रोजाना पूजा-अर्चन कर जल चढ़ाया करते थे। यहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा होने के कारण यहां पर मौर्या परिवार के लोग डर के कारण खालिसपुर गांव जाकर बस गए। फिर भी चार परिवार के करीब 15 से 20 सदस्य शिवलिंग की पूजा करते रहे। हिंदू पक्ष की शिकायत व मुस्लिम पक्ष की आबादी को देखते हुए वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शुक्रवार सायं ही सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल की। इस दौरान शांति व्यवस्था का कायम रखने के लिए प्रकाश व कैमरे आदि लगाने का निर्देश दिया। *बोला मुस्लिम पक्ष* मुल्ला टोला के कब्रिस्तान में शिवलिंग है। जिसका डीएम के समक्ष हिंदू व मुस्लिम पक्ष में समझौता हुआ था। पहले यहां पीपल के पेड़ के नीचे छोटे-छोट पत्थर हुआ करते थे, जहां लोग पूजा करते थे। 2016 में पीपल का पेड़ गिर गया तो वहां शिवलिंग रखा गया। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। झूठी अफवाह उड़ाकर सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। - *फैसल यासीन, पूर्व सभासद, मुफ्ती मोहल्ला*
*काशी, संभल के बाद अब जौनपुर में मंदिर विवाद* शिवलिंग को खंडित करने का आरोप; मुस्लिम पक्ष ने कही ये बात ~~~~~~~~~~~~ जौनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला-टोला मोहल्ले में कब्रिस्तान के बीचों-बीच मौजूद शिवलिंग को खंडित करने के आरोप को लेकर शुक्रवार को हिंदू पक्ष के लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने शिवलिंग को सुरक्षित रखने के लिए मंदिर बनाने की मांग की तो मुस्लिम पक्ष सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा रहा है। जिसके बाद से उस स्थल के पास पीएसी बल तैनात कर दी गई है। मुफ्ती मोहल्ला वार्ड के हिंदू पक्ष के रतन मौर्य ने आरोप लगाया कि मुल्ला टोला में कब्रिस्तान के बीच में ऐतिहासिक शिवलिंग है, जिसकी लंबे समय से उनके पूर्वज पूजा करते चले आ रहे हैं। बार-बार कुछ अराजक तत्व इसको खंडित करने की कोशिश करते रहते हैं। जिसको लेकर हिंदू पक्ष के लोग शुक्रवार को कोतवाली का घेराव किए। उनकी मांग है कि शिवलिंग को घेरकर या फिर मंदिर बनाकर सुरक्षित किया जाए। उनके पिता बताते थे कि यहां आठ फीट मोटा पीपल हुआ करता था, जहां जल चढ़ाने के बाद वहीं गणेश और राधा-कृष्ण के मूर्ति की लोग पूजा करते थे। करीब 28 साल पहले पीपल का पेड़ सूखकर गिर गया तो वहां बड़े आकार का शिवलिंग निकला। जिसकी लोग रोजाना पूजा-अर्चन कर जल चढ़ाया करते थे। यहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा होने के कारण यहां पर मौर्या परिवार के लोग डर के कारण खालिसपुर गांव जाकर बस गए। फिर भी चार परिवार के करीब 15 से 20 सदस्य शिवलिंग की पूजा करते रहे। हिंदू पक्ष की शिकायत व मुस्लिम पक्ष की आबादी को देखते हुए वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शुक्रवार सायं ही सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल की। इस दौरान शांति व्यवस्था का कायम रखने के लिए प्रकाश व कैमरे आदि लगाने का निर्देश दिया। *बोला मुस्लिम पक्ष* मुल्ला टोला के कब्रिस्तान में शिवलिंग है। जिसका डीएम के समक्ष हिंदू व मुस्लिम पक्ष में समझौता हुआ था। पहले यहां पीपल के पेड़ के नीचे छोटे-छोट पत्थर हुआ करते थे, जहां लोग पूजा करते थे। 2016 में पीपल का पेड़ गिर गया तो वहां शिवलिंग रखा गया। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। झूठी अफवाह उड़ाकर सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। - *फैसल यासीन, पूर्व सभासद, मुफ्ती मोहल्ला*
- जीवन का सत्य काशी1
- Masan Holi Varanasi 2025 || काशी विश्व प्रसिद्ध मसान की होली 20251
- The morning in Varanasi does not rise — it awakens, as if it has always existed, only hidden behind the veil of night The air is thick with the scent of incense and the distant hum of ancient mantras The Ganges flows like liquid time, carrying the prayers of centuries upon its surface As the first light touches the ghats, the city stirs in a rhythm older than memory — monks in saffron robes, pilgrims with folded hands, and the silent ones who have come seeking only the vast emptiness within themselves The sky blushes in hues of gold and rose, and for a moment, the line between the earthly and the divine dissolves Every ripple of water, every echo of a temple bell, speaks the same truth: this moment, this breath, this rising sun — all of it is sacred The morning does not merely begin; it reveals And in that revelation, the soul feels for a fleeting moment what it means to be infinite, weightless, and one with all Har Har Mahadev 🔱❤️🔥🙏1
- काशी की मेरी गाड़ी का घाट पर होली का माहौल हे महादेव महादेव महादेव 🙏🚩1
- Moradabad News: रामगंगा विहार में धूमधाम से निकला 'रंग की काशी' का जुलूस1
- काशी में क्यों मनाई जाती है रंगभरी एकादशी?1
- अवधी बहुत सुंदर बेटी विवाह गीत 💥 काशी बनारस में लगी रेबजरिया चुनरी बिकाय अनमोल रे ललनवा 💥1
- होली खेले काशी में#🌹🔱💐Har Har Mahadev#📿✨🔱shorts video💐📿❤️🕉️#talented video#Kanha 1125 📿1