बहराइच -: निर्माणाधीन साइबर थाना का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण ,,,,,361.68 लाख की धनराशि से पुलिस लाइन में बन रहा है साइबर थाना,,,,जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ पुलिस लाईन परिसर में रू. 361.68 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन साईबर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई के सहायक अभियन्ता आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 02 मंजिला प्रशासनिक भवन के साथ-साथ सी.सी. रोड, इण्टरलाकिंग रोड, ड्रेनेज, बाउण्ड्रीवाल, गेट, रेन हार्वेस्टिंग इत्यादि का निर्माण कराया जाना है। सहायक अभियन्ता ने बताया कि परियोजना पूर्ण करने की तिथि 31 दिसम्बर 2026 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि सब स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया है तथा सुपर स्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है। परियोजना को निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गति को बनाये रखते हुए पूर्णता तिथि को लक्ष्य न मानते हुए जल्द से जल्द परियोजना को पूर्ण करायें। डीएम ने कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को पूरा किया जाय। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #SP
बहराइच -: निर्माणाधीन साइबर थाना का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण ,,,,,361.68 लाख की धनराशि से पुलिस लाइन में बन रहा है साइबर थाना,,,,जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ पुलिस लाईन परिसर में रू. 361.68 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन साईबर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई के सहायक अभियन्ता आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 02 मंजिला प्रशासनिक भवन के साथ-साथ सी.सी. रोड, इण्टरलाकिंग रोड, ड्रेनेज, बाउण्ड्रीवाल, गेट, रेन हार्वेस्टिंग इत्यादि का निर्माण कराया जाना है। सहायक अभियन्ता ने बताया कि परियोजना पूर्ण करने की तिथि 31 दिसम्बर 2026 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि सब स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया है तथा सुपर स्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है। परियोजना को निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गति को बनाये रखते हुए पूर्णता तिथि को लक्ष्य न मानते हुए जल्द से जल्द परियोजना को पूर्ण करायें। डीएम ने कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को पूरा किया जाय। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #SP
- बहराइच के लोहा मंडी विसात खाना मे चला सफाई अभियान। काली रोड खाली आभियान के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चला सफाई अभियान बहराइच शहर में शाम को ईओ नगर पालिका वा नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाया गया जिस कर्म में ईओ नगर पालिका परमिता सिंघ द्वारा सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों कहा गया की नाली के आगे वा दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें जिससे आम जन मानस को राह चलते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।वा यह भी कहा गया कि दुकान को रोड़ तक ना लगाए जिससे यातायात बाधित हो, इसी कर्म में लगभग 11 दुकान दरों का चालान किया गया वा आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1
- - हत्या के मुकदमे में दोषसिद्ध अभियुक्त को मृत्युदण्ड तथा ₹1,00,000/ के अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने के संबंध में एडीजीसी क्रिमिनल श्री सुनील कुमार जायसवाल की बाइट...1
- ग्राम चौपाल में डीसी एनआरएलएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं बहराइच। विकास खंड शिवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा धौकल में शुक्रवार दोपहर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पहुंचे डीसी एनआरएलएम ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान डीसी एनआरएलएम ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा यह भी जाना कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है या नहीं। मौके पर उपस्थित विभागीय कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने आवास, पेंशन, रोजगार और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया। ग्राम चौपाल में प्रधान प्रतिनिधि अनुज कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।3
- मिहिपूरवा नगर पंचायत तमोलीनपुरवा अस्पताल से हाईवे जाने वाली बायपास रोड 2 साल भी नहीं बीता जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं गढ़ों में,पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है ठेकेदार द्वारा,अन्न,फानन में रोड तो बना दिया मगर ना ही साइड शोल्डर ना बनाने के कारण गाड़ियों में कट लगाना एक्सीडेंट होने का खतरा लगा रहता है1
- बहराइच- चौक बाजार हनुमान मंदिर में सकल हिंदू समाज का भव्य हिंदू सम्मेलन जयघोष और धार्मिक नारों से गूंज उठा पूरा मंदिर परिसर प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख राज किशोर ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ संत समाज, वंचित समाज और गायत्री परिवार के प्रमुख चेहरे रहे मंच पर सम्मेलन में सामाजिक समरसता और राष्ट्र सशक्तिकरण पर दिया गया ज़ोर राज किशोर बोले सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही हिंदू समाज की ताकत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय ने युवाओं से समाज सेवा में आगे आने की अपील RSS पदाधिकारियों ने हिंदू एकता, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण पर रखे विचार भजन-कीर्तन से मंदिर परिसर बना भक्तिमय मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद।1
- बालक की हत्या मामले में युवक को सजा ए मौत कोर्ट ने दोषसिद्ध अपराधी पर ठोंका एक वर्ष का जुर्माना मार्च 2023 में हुई थी वारदात, बीमार ठीक करने को दी गई थी नरबलि, अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुआ था केस बहराइच। बहराइच जिले के न्यायालय चतुर्थ अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुनील प्रसाद ने नानपारा कोतवाली के परसा अग्गैय्या के मजरे परसा में 23 मार्च 2023 को बालक विवेक वर्मा (10) पुत्र राम किशुन की नरबलि को की गई हत्या मामले में दोषसिद्ध आरोपी जो मृतक का सगा चचेरे भाई इसी गांव निवासी अनूप कुमार वर्मा को मृत्य दंड की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोषसिद्ध अपराधी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। नानपारा कोतवाली के परसा अग्गैय्या के मजरे परसा में 23 मार्च 2023 को शाम खेत में अनूप वर्मा (10) पुत्र किशुन का शव मिला था। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। बालक का पिता अन्य परिजनों के साथ किसी निमंत्रण में गए थे। बेटे की हत्या की जानकारी पर तत्काल गांव पहुंचे थे। उनकी तहरीर पर हत्या व षड्यंत्र की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। तब किसी को नामजद नही कराया गया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में रामकिशुन के सगे भतीजे अनूप, चिंताराम, बेंचईपुरवा निवासी तांत्रिक जंगली को धर दबोचा था। एडीजीसी क्रिमिनल सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि दर असल अनूप का बेटा सत्यम बीमार रहता था। तांत्रिक के नरबलि उपाय बताए जाने पर अनूप ने बहाने से अपने चचेरे भाई विवेक को ले जाकर हत्या की थी। इस मामले में दो अन्य चिंता राम व जंगली को कोर्ट ने बरी कर दिया है। दोषसिद्ध अनूप कुमार वर्मा को तब तक फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का आदेश दिया है। एक लाख जुर्माना अदा न किए जाने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।1
- होमगार्ड प्रकरण की मुख्य राजस्व अधिकारी ने की जांच महसी एसडीएम पर लगाए गए आरोपी को बताया बेबुनियाद जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि बृहस्पतिवार यानी 8 जनवरी को जिला कमांडेंट होमगार्ड बहराइच का एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें होमगार्ड द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी महसी के विरुद्ध अभद्रता एवं जाति सूचक गालियां दिए जाने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नामित किया गया था। इस मामले में मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा अपनी जांच आख्या में अवगत कराया गया है कि शिकायती पत्र में उल्लेखित दिव्यांग व्यक्ति द्वारा बयान दिया गया है कि उप जिलाधिकारी द्वारा होमगार्डों को अभद्र भाषा, जाति सूचक शब्दों आदि का व्यवहार नहीं किया गया है। ऐसे में उन्होंने होमगार्ड द्वारा की गई शिकायत को निराधार बताया है।1
- बहराइच के लोहा मंडी विसात खाना मे चला सफाई अभियान। काली रोड खाली आभियान के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चला सफाई अभियान बहराइच शहर में शाम को ईओ नगर पालिका वा नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाया गया जिस कर्म में ईओ नगर पालिका परमिता सिंघ द्वारा सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों कहा गया की नाली के आगे वा दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें जिससे आम जन मानस को राह चलते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।वा यह भी कहा गया कि दुकान को रोड़ तक ना लगाए जिससे यातायात बाधित हो, इसी कर्म में लगभग 11 दुकान दरों का चालान किया गया वा आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1