Shuru
Apke Nagar Ki App…
मरवाही आईटीआई नवाटोला में कर रहा है विचारण,भारी दहशत में लोग, फसलों को पहुंचा रहा है नुकसान,घर मकान को तोड़ रहा है.. आखिर कब इधर से जाएगा हाथी..
User10481Wasukant Jaiswal
मरवाही आईटीआई नवाटोला में कर रहा है विचारण,भारी दहशत में लोग, फसलों को पहुंचा रहा है नुकसान,घर मकान को तोड़ रहा है.. आखिर कब इधर से जाएगा हाथी..
More news from Bilaspur and nearby areas
- ग्राम कड़ार में सुने घर से चावल चोरी कर के बेचने वाले दो आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल शुक्रवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी नाम पहला मुकेश केवट पिता केवट उम्र 34 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर एवम दूसरा नाम ज्ञानू साहू उर्फ दुहु साहू पिता श्याम साहू उम्र 30 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निवासी है जिन्हे अपराध क्रमांक 547/2025 धारा 331 (3),305 BNS के तहत गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्यवाही की गई है मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी दिनेश केंवट पिता फिरतू राम केंवट उम्र 33 साल निवासी कडार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने 25/12/2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं मैं ग्राम कडार में रहता हूं प्लंबर का काम करता हूं मेरे पुराने घर ग्राम कडार में मेरे माता पिता रहते है जिन्हें सोसाईटी से प्रत्येक माह सस्ते दर में चावल मिलता है जिसे अपने पुराने घर में 02 बोरी में करीबन 55 किलो ग्राम भरकर रखे थे आज दिनांक 25.12.2025 को मेरे माता पिता वृद्धा अवस्था के कारण पुराने घर को ताला बंदकर नये घर आये हुए थे शाम करीबन 05.00 बजे मेरे माता पिता वापस पुराने घर गये जहां दरवाजा के दो पल्ले में से एक पल्ले को धक्का मारकर खोलकर घर के अंदर रखे दोनों बोरी के चावल को ले गये थे जिसके बारे में मुझे मेरे माता पिता मुझे फोन कर बताये तब मैं मौके पर पुराना घर जाकर देखा बहां रखे दोनों बोरी के चावल चोरी हो गया था चोरी के संबंध में पता साजी किया तब तिवारी दुकान वाला मुझे बताया कि गांव का मुकेश एवं ज्ञानू उर्फ दडू साहू दोनो बोरी के चावल को लाकर मेरे पास 1200 रूपये में बैंचे हैं। जिसके बाद मैने डायल 112 को सूचना दी और दोनो आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया जिनसे पूछ ताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए और दोनो बोरी में रखा 55 किलो चावल बरमात कर दोनो आरोपियों को शुक्रवार की साम 4 बजे न्यालय के समक्ष पेश किया गया जहा से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है इस घटना में एक बात और सामने आई है की आरोपियों द्वारा इससे पहले भी दो बार चावल चोरी कर बेचा गया था जिसमे ज्ञानू साहू नमक आरोपी अपने वार्ड का पंच है जिन्हे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है1
- 24 घंटे का दुर्गा चालीसा पाठ भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य द्वारा मंच का निर्माण सजावट किया गया है मां के आराधना के लिए 🙏🙏🙏🙏1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- *गुंडा एवं अपराधी ने 80 साल की बृद्धा के साथ की मारपीट..* *शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही..* *मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल* सीधी। अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम चमरौहा में पीड़िता शांति पाण्डेय की जमीन जो पारिवारिक विवादित है न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। लेकिन सोसल मीडिया में वायरल वीडियो पर देखा बेखौफ होकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी पर महिला के साथ किराए के गुंडो के द्वारा मारपीट की गई। पीड़िता ने मीडिया को अपने बयान पर बताया कि मेरी जमीन का विवाद मालती देवी के साथ चल रहा है। उसे जमीन पर ना तो मोहनलाल गुप्ता का कोई नाम अंकित है और ना ही उसका कोई हिस्सा 5 किलोमीटर दूर उसका निवास है। मोहनलाल गुप्ता मालती देवी लवकुश पाण्डेय, सतीश पांडेय अन्य तीन गुण्डो के साथ 2 ट्रैक्टर 1 जेसीबी मशीन लेकर आये और जमीन जेसीबी चलाने लगे पीड़िता ने मना किया उसको पकड़कर घसीटा गया उस समय पीड़िता के घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं थे उसकी बहू बेटियां थीं जिनके साथ अभद्रता गाली गलौज और पूरे जमीन घर जेसीबी चलाना चाहा लेकिन पीड़िता पीछे नहीं हटी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी आई लेकिन पुलिस के मौजूदगी में गाली गलौज किया गया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई और थाना प्रभारी अमिलिया को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया लेकिन थाना प्रभारी राकेश वैश्य घटना को गंभीरता से लेते हुए वीट प्रभारी उग्रभान मिश्रा एस आई को जांच के लिए सौंपा लेकिन एस आई साहब पीड़िता के साथ हुये शर्मशार करने वाली घटना को नजर अंदाज किये और पीड़ित परिवार का कहना है थाना प्रभारी ने इस घटना को गंभीरता से लिया लेकिन एस आई उग्रभान मिश्रा ने गुमराह कर सरहंग मोहनलाल गुप्ता का सहयोग किया। मीडिया ने पड़ताल की पीड़ित थाना प्रभारी से बात करनी चाही लेकिन थाना प्रभारी की व्यस्तता होने से थाना में मुलाकात नहीं हुई, जांच अधिकारी एस आई उग्रभान मिश्रा से जानकारी चाहा लेकिन ओ किसी भी तरह की जानकारी नहीं देनी चाही। *पड़ताल में साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस का सरहंगो को सहयोग मिल रहा।* *पड़ताल में यह भी जानकारी सामने आई मारपीट करने वाले आरोपी मोहनलाल गुप्ता के खिलाफ पुलिस विभाग में कई प्रकरण दर्ज है* *पीड़िता की मांग है-* माननीय मुख्यमंत्री महोदय और पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक महोदय मुझे न्याय दीजिए और सरहंगो के ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए अन्यथा पीड़ित परिवार की जान खतरे में है बार बार धमकी दी जा रही। पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमरण अनशन इच्छा मृत्यु दें। *निष्कर्ष-* यह एक शासन प्रशासन की व्यवस्था पर बहुत बड़ा अंकुश है अगर कोई आम सरहंग पुलिस की मौजूदगी पर महिला को मार रहा घर में जेसीबी चला रहा ये शर्मसार करने की बात है मोहन सरकार ऐसे सरहंगो को घर मे नहीं सलाखों के पीछे होना चाहिए।3
- राजापुर में बुजुर्ग का शव तालाब में तैरता मिला, सीतापुर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी 75 वर्षीय जगरो एक्का का शव बरामद, सीतापुर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा; मामले की जांच जारी राजापुर निवासी जगरो एक्का (लगभग 75 वर्ष) का शव गांव के तालाब में तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कल शाम तालाब में शव देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी गई। सरपंच के माध्यम से सीतापुर पुलिस को सूचना दी गई। आज सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सीतापुर पुलिस का कहना है कि आज पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।1
- Post by Suraj Sahish1
- बिजुरी पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है। 29 और 30 नवंबर की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 30 नवंबर की सुबह मंदिर के पुजारी जीवनलाल द्विवेदी पिता रामचरण द्विवेदी उम्र 77 वर्ष निवासी बिजुरी पूजा करने के लिए जब पहुंचे तो देखा मंदिर का ताला टूटा हुआ था और भगवान का चांदी का मुकुट एवं दान पेटी में रखे नगद रुपए भी चोरी कर लिए गए थे। जिसकी सूचना पुजारी ने पुलिस को दी और पुलिस में मौके पर पहुंचकर धारा 331(4), 305(डी) का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ की। मंदिर मे चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर अज्ञात चोर की खोजबीन के प्रयास किये गये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे की जांच के साथ सरहदी थानो व जिलो मे संदिग्ध की सीसीटीव्ही फुटेज भेज कर पहचान करने का प्रयास किया गया। जहां थाना भिलाई पावर हाउस छ ग मे मंदिर चोरी का आरोपी किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसकी फोटो मिलान पर संदिग्ध की पहचान रामचंन्द्र सिंह राठौर पिता भारत सिंह राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गोरसी थाना जैतहरी के रुप मे हुई। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया साथ ही चोरी के मुकुट को विकास सोनी निवासी अनूपपुर को बिक्री करना बताया । इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कथन पर चोरी मे प्रयुक्त एक्सल रॉड और चोरी गया मुकुट बरामद किया गया है । आरोपी के विरुद्ध अन्य थाना क्षेत्र में कुल 11 प्रकरण गृह भेदन व मंदिर चोरी के दर्ज है । इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास सिंह, उदय प्रजापति, प्रभाकर त्रिपाठी, विश्वजीत मिश्रा, मनोज उपाध्याय, रवि सिह, अभिषेक शर्मा, करमजीत सिंह, रामनिवास गुर्जर एवं सायबर सेल के राजेन्द्र अहिरवार शमिल रहे।1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- Post by Suraj Sahish1