Shuru
Apke Nagar Ki App…
Santa jalilpur
N Kumar
Santa jalilpur
More news from Bhojpur and nearby areas
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- प्रभात लबोंरेटरी डाइग्नोस्टिक सेंटर दाऊद नगर गया रोड बाजार समिति के सामने मोबाइल न. 88253132881
- घोसी पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार मऊ, ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन जी के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध व्यक्ति/जिला बदर तथा इनामिया अपराधियो, व जनपद में हो रही चोरी, लूट से सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार, क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक घोसी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे उ0नि0 अविनाश कुमार यादव मय हमराह थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर असना नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 251/2023 धारा 379 भादवि में रोहित कुमार भारती पुत्र बब्बन निवासी गोबिन्दपुर दुगौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया, शुभम कुमार पुत्र श्यामबिहारी निवासी चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जनपद बलिया, भोला उर्फ संजीत कुमार मोहन कन्नौजिया चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जनपद बलिया। अभियुक्तगण के पास से हीरो स्पलेंडर प्लस गाड़ी जिसका नम्बर UP60AS0219 है, के बारे मे पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब 2023 में 23 नवंम्बर को हलधरपुर थाने के पास से एक शादी में चुराये थे और जान बूझकर यह फर्जी नम्बर प्लेट बनाकर अपने चोरी की मोटर साइकिल मे लगाकर चलाते थे जिससे की पुलिस हम लोगों को पकड न सके , इस मोटरसायकिल का असली नम्बर UP54AP0814 है। इस मोटरसायकिल के सम्बन्ध में थाना हलधरपुर वार्ता करने पर बताया गया कि इस सम्बन्ध मे उनके थाने पर 251/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ है। अभियुक्तों द्वारा किया गया यह कार्य अन्तर्गत धारा 317(2), 318(4), 319(2), 338, 336(3) बी.एन.एस. मे आता है अभियुक्तगण को दिनांक 26.12.2025 को हिरासत पुलिस व बरामद शुदा मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस लिया गया। पूर्व के मुकदमे में 411 भादवि की बढोत्तरी कर तथा थाना घोसी में मु0अ0सं0 616/25 धारा 317(2), 318(4), 319(2), 338, 336(3) बी.एन.एस. पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण* 1. रोहित कुमार भारती पुत्र बब्बन निवासी गोबिन्दपुर दुगौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष 2. शुभम कुमार पुत्र श्यामबिहारी निवासी चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष 3. भोला उर्फ संजीत कुमार मोहन कन्नौजिया चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष *पंजीकृत तथा अनवारणित अभियोग* 1. पंजीकृत मु0अ0सं0 616/25 धारा 317(2), 318(4), 319(2), 338, 336(3) बी.एन.एस. थाना घोसी जनपद मऊ 2. मु0अ0सं0 251/23 धारा 379 भादवि थाना हलधरपुर जनपद मऊ बरामदगी विवरण 1. एक अदद चोरी की हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसका फर्जी नं0 UP60AS0219 व असली नम्बर जो UP54AP0814 है *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* 1. प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह 2. उ0नि0 अविनाश कुमार यादव 3. उ0नि0 लालमोहन शास्त्री 4. का0 दिग्विजय 5. का0 धर्मपाल भारती 6. का0 डब्लू सिंह 7. का0 विराट पटेल 8. का0 दिनेश कुमार यादव 9. का0 अमित कुमार2
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कैडस्ट्रल चर्च आफ रिडेंप्शन में प्रार्थना सभा में भाग लिया1
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- Post by Ramkeshwar Kumar1
- Post by Yuva RJD Neta Siwan1