Shuru
Apke Nagar Ki App…
yah Sahi hai ki shashan ne dete hai redi a frut to kiyo vitaran nahi hota hai hamare gram aur JanjgirChampa jila ke aklatara chetra ke kae gaon me nahi diya jata hai bolta hai 12 mahina ho gaya bachcha ko nahi diya jata
Rajendra
yah Sahi hai ki shashan ne dete hai redi a frut to kiyo vitaran nahi hota hai hamare gram aur JanjgirChampa jila ke aklatara chetra ke kae gaon me nahi diya jata hai bolta hai 12 mahina ho gaya bachcha ko nahi diya jata
More news from Mahasamund and nearby areas
- विधानसभा में चर्चा संत रामपाल जी महाराज का1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- Post by Rani Kasyap1
- मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से मुलाकात कर की चर्चा , 1 से 3 फरवरी तक हो सकता है आयोजन,, मैनपाट पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए हर वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है,, विगत वर्ष आचारसहिता की वजह से मैनपाट महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था, परंतु 2026 के फरवरी माह में इसका आयोजन हो सकता है, जिसको लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी से संयुक्त रूप से मुलाकात कर इस आयोजन के विषय में चर्चा किया है,, क्षेत्र के नागरिकों का हमेशा मांग रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, इस साल आयोजन की जानकारी मिलने के बाद लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है,, यह कार्यक्रम मैनपाट के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से किया जाता है जिसने स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज के लोग पहुंचते हैं, वहीं मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार अनेक योजनाओं पर काम कर रही है, वहीं मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल जी का विशेष आभार व्यक्त किया है,,,1
- ward number-7 gandhinager ambikapur ka ye ward badhal awashtha mai!!khas report himanshu raj patrkar ambikapur .7805838076.3
- लालजी बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मानवाधिकार रिडेप्शन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से बिजली विहीन 17 पंचायत के हड़ताल कर्ताओं के बिजली विस्तार के उचित मांग पर लिखित समर्थन दिया गया और छत्तीसगढ़ सरकार को आह्वान किया गया है कि जल्द से जल्द मांग को पूरा किया जाए9
- बिलासपुर कलेक्टर पहुंचे ग्राम रहंगी एवं मुढ़िपार सुशासन शिविर में,लोगों की समस्याओं का किया समाधान आज शनिवार की दोपहर 3:00 बजे पी आर ओ द्वारा जारी किये गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों का जायज़ा लिया। उन्होंने बिल्हा ब्लॉक के दो ग्राम रहंगी और मुढ़ीपार का दौरा कर शिविर में मिल रहे समस्याओं और इनके निराकरण की फील्ड स्तर पर समीक्षा की। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और इनके निराकरण के निर्देश दिए। रहंगी के पंचायत भवन में शिविर आयोजित थी। बड़ी संख्या में लोग विभिन्न कामों को लेकर पहुंचे थे। ग्राम में करीब साढ़े 9 सौ लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं। इसके लिए विशेष शिविर लगाकर सबका कार्ड बनाने को कहा। बताया गया कि ग्राम में दो बच्चियां कुपोषित हैं। उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर स्वस्थ करने के निर्देश कार्यकर्ता को दिए। पंचायत भवन के सामने अवैध कब्जे को हटाने को भी कलेक्टर ने कहा है। कलेक्टर ने शिविर में मौजूद किसानों से पूछा कि धान बेचने में कोई दिक्कत तो नहीं है। किसानों ने कहा कि सुगमता से बिक्री हो रही है। उन्होंने सरपंच से चर्चा कर गांव के विकास कार्य और सामान्य हालचाल की जानकारी ली। कलेक्टर इसके बाद आगे ग्राम मुढ़ीपार पहुंचे। उन्होंने यहां प्रमुख रूप से पीएम आवास का मुआयना किया। मणिशंकर श्रीवास नाम के हितग्राही ने स्वीकृत राशि में अपनी बचत और लोन मिलकर बड़े आकार के और सुंदर आवास बना रहे हैं। उन्होंने हितग्राही की प्रशंसा करते हुए उनसे काफी देर तक चर्चा की। गांव में 8 हितग्राही किश्त मिलने के बाद भी मकान निर्माण कार्य शुरू नहीं किए हैं। कलेक्टर ने उनमें से एक जितेंद्र रात्रे के घर पहुंचकर इसका कारण जानना चाहा। उन्होंने ऐसे सभी हितग्राहियों से पंद्रह दिनों में कार्य शुरू करने की चेतावनी दी, अन्यथा सरकारी राशि की वसूली की जाएगी।ग्रामीण इलाकों में इस तरह के सुशासन शिविर 25 दिसम्बर तक संचालित किए जाएंगे। दौरे में सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन और जनपद सीईओ कुमार लहरें भी साथ थे।1
- आरएसएस है धर्म ग्रंथो में लिखी बातों का विरोधी1
- gandhinager ambikapurward kramank-7 ka adrsh anganbadi kendr ki samshya byan karti sahayika .plz watch my news.himanshu raj patrkar ambikapur cg.7805838076.2