बोला- करंट लगाया, गुप्तागों पर पेट्रोल छिड़का; पटवारी और सिंघार ने सरकार क घेरा. राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के एक अनुसूचित जाति वर्ग के युवक ने पुलिस पर मारपीट करने, गुप्तांग पर पेट्रोल डालने, पेशाब करने और पानी की टंकी में डालकर मारने के प्रयास के आरोप लगाए हैं। जबकि नरसिंहगढ़ एसडीओपी ने CCTV फुटेज का हवाला देते हुए झूठा आरोप बताया है।सारंगपुर: युवक ने लगाया पुलिस पर पेशाब पिलाने का आरोप: बोला- करंट लगाया, गुप्तागों पर पेट्रोल छिड़का; पटवारी और सिंघार ने सरकार को घेरामंगलवार को दोपहर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर एक पोस्ट की। पोस्ट के अनुसार उन्होंने राजगढ़ जिले की पुलिस पर बोड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ पिपलिया गांव निवासी दीपक मालवीय नामक युवक नव आरोप लगाया है। पुलिस ने शर्मसार कर देने वाली घटना की है।वहीं युवक के गांव के सरपंच ने युवक के वीडियो को नौटंकी बताया है। दूसरी ओर युवक के जारी वीडियो को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है।"जय भीम साथियों, मेरा नाम दीपक मालवीय है। एक पुराने मामले में सीएम हेल्पलाइन कंप्लेंट पर मुझे पुलिस ने बुलाया था। मैं दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर शाम तक बैठा रहा। शाम को 6 बजे मेरे दोस्तों के सामने शिवराज मीणा और लाखन हेडसाहब द्वारा अंदर ले जाया गया।वीडियो में पुलिस पर युवक का आरोप है की सीएम हेल्पलाइन कंप्लेंट क्लोज कराने के लिए उसके साथ पुलिस ने मारपीट की। पानी की टंकी में डुबोया, करंट लगाया, गुप्तागों पर पेट्रोल डाला और उसके शरीर पर पेशाब कर दिया।मामले एसडीओपी उपेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि युवक मैं उसके आरोप का खंडन करता हूं। थाना बोड़ा ही नहीं पूरे जिले भर में कहीं ऐसी घटना नहीं हुई है। हर थाने में 12-13 कैमरे लगे हुए हैं। बोड़ा थाने के कैमरों के फुटेज हमने देखे है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। युवक दीपक मालवीय झाड़ पिपलिया का रहने वाला है।पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की, पानी की टंकी में डाला, करंट लगाया, मेरे गुप्तागों पर पेट्रोल छिड़का गया और इतना ही नहीं शिवराज मीणा ने मेरे मुंह पर पेशाब किया। पेशाब से मेरे कपड़े भीग गए जो आज भी रखे हैं।एसपी साहब ने बोड़ा थाने से बाहर दूसरे थाने के थाना प्रभारी से जांच कराई। जांच में इनकी शिकायत निराधार और असत्य पाई गई। उसके बाद यह युवक रविवार को थाने पहुंचा और इस तरह के अनर्गल व्यवहार किया। जिसका पुलिस के पास रिकार्ड है और हमारे कैमरे पीएचक्यू तक जुड़े हुए हैं।22 मार्च 2024 को इनके ही गांव के बंजारों ने शिकायत की थी, जिसका प्रकरण उस पर दर्ज है और न्यायालय में प्रचलित है। इसके अलावा एक संगठन विशेष के खिलाफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी डाल चुके हैं। संगठन के लोगों से तब भी माफी मांग कर राजीनामा किया था। इसके खिलाफ 22 मार्च का जो अपराध दर्ज है। उसमें यह चाहते है कि जगदीश बंजारा के खिलाफ इसकी ओर से भी रिपोर्ट दर्ज की जाए।हमने कहा कि कलेक्टर से या एसडीएम से परमिशन लेकर लगाओ। वहां बंजारा समाज के जगदीश नामक युवक से इसने और इसके दोस्त राहुल ने मारपीट की। जिसका प्रकरण दर्ज कराया था। उसको लेकर गांव में भी कई बार धमकियां दे चुका है। जो वीडियो दिखाया जा रहा वो सिर्फ नौटंकी है।मामले में झाड़ पिपलिया गांव के सरपंच शिवपाल सिंह परमार ने फोन पर बताया कि युवक खुद को भीम आर्मी नामक संगठन का कर्ताधर्ता बताता है। 22 मार्च को शासकीय जमीन पर कब्जा कर वहां बाबा साहब अंबेडकर जी की मूर्ति लगवा रहा था।
बोला- करंट लगाया, गुप्तागों पर पेट्रोल छिड़का; पटवारी और सिंघार ने सरकार क घेरा. राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के एक अनुसूचित जाति वर्ग के युवक ने पुलिस पर मारपीट करने, गुप्तांग पर पेट्रोल डालने, पेशाब करने और पानी की टंकी में डालकर मारने के प्रयास के आरोप लगाए हैं। जबकि नरसिंहगढ़ एसडीओपी ने CCTV फुटेज का हवाला देते हुए झूठा आरोप बताया है।सारंगपुर: युवक ने लगाया पुलिस पर पेशाब पिलाने का आरोप: बोला- करंट लगाया, गुप्तागों पर पेट्रोल छिड़का; पटवारी और सिंघार ने सरकार को घेरामंगलवार को दोपहर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर एक पोस्ट की। पोस्ट के अनुसार उन्होंने राजगढ़ जिले की पुलिस पर बोड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ पिपलिया गांव निवासी दीपक मालवीय नामक युवक नव आरोप लगाया है। पुलिस ने शर्मसार कर देने वाली घटना की है।वहीं युवक के गांव के सरपंच ने युवक के वीडियो को नौटंकी बताया है। दूसरी ओर युवक के जारी वीडियो को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है।"जय भीम साथियों, मेरा नाम दीपक मालवीय है। एक पुराने मामले में सीएम हेल्पलाइन कंप्लेंट पर मुझे पुलिस ने बुलाया था। मैं दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर शाम तक बैठा रहा। शाम को 6 बजे मेरे दोस्तों के सामने शिवराज मीणा और लाखन हेडसाहब द्वारा अंदर ले जाया गया।वीडियो में पुलिस पर युवक का आरोप है की सीएम हेल्पलाइन कंप्लेंट क्लोज कराने के लिए उसके साथ पुलिस ने मारपीट की। पानी की टंकी में डुबोया, करंट लगाया, गुप्तागों पर पेट्रोल डाला और उसके शरीर पर पेशाब कर दिया।मामले एसडीओपी उपेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि युवक मैं उसके आरोप का खंडन करता हूं। थाना बोड़ा ही नहीं पूरे जिले भर में कहीं ऐसी घटना नहीं हुई है। हर थाने में 12-13 कैमरे लगे हुए हैं। बोड़ा थाने के कैमरों के फुटेज हमने देखे है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। युवक दीपक मालवीय झाड़ पिपलिया का रहने वाला है।पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की, पानी की टंकी में डाला, करंट लगाया, मेरे गुप्तागों पर पेट्रोल छिड़का गया और इतना ही नहीं शिवराज मीणा ने मेरे मुंह पर पेशाब किया। पेशाब से मेरे कपड़े भीग गए जो आज भी रखे हैं।एसपी साहब ने बोड़ा थाने से बाहर दूसरे थाने के थाना प्रभारी से जांच कराई। जांच में इनकी शिकायत निराधार और असत्य पाई गई। उसके बाद यह युवक रविवार को थाने पहुंचा और इस तरह के अनर्गल व्यवहार किया। जिसका पुलिस के पास रिकार्ड है और हमारे कैमरे पीएचक्यू तक जुड़े हुए हैं।22 मार्च 2024 को इनके ही गांव के बंजारों ने शिकायत की थी, जिसका प्रकरण उस पर दर्ज है और न्यायालय में प्रचलित है। इसके अलावा एक संगठन विशेष के खिलाफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी डाल चुके हैं। संगठन के लोगों से तब भी माफी मांग कर राजीनामा किया था। इसके खिलाफ 22 मार्च का जो अपराध दर्ज है। उसमें यह चाहते है कि जगदीश बंजारा के खिलाफ इसकी ओर से भी रिपोर्ट दर्ज की जाए।हमने कहा कि कलेक्टर से या एसडीएम से परमिशन लेकर लगाओ। वहां बंजारा समाज के जगदीश नामक युवक से इसने और इसके दोस्त राहुल ने मारपीट की। जिसका प्रकरण दर्ज कराया था। उसको लेकर गांव में भी कई बार धमकियां दे चुका है। जो वीडियो दिखाया जा रहा वो सिर्फ नौटंकी है।मामले में झाड़ पिपलिया गांव के सरपंच शिवपाल सिंह परमार ने फोन पर बताया कि युवक खुद को भीम आर्मी नामक संगठन का कर्ताधर्ता बताता है। 22 मार्च को शासकीय जमीन पर कब्जा कर वहां बाबा साहब अंबेडकर जी की मूर्ति लगवा रहा था।
- नमस्ते शाजापुर आपका स्वागत है आपके अपने शहर शाजापुर के मित्रम सैंडविच पर यहां उपलब्ध है, चीज़ चटनी सैंडविच, वेज मसाला सैंडविच, आलु मसाला सैंडविच, वेज चीज़ सैंडविच, चीज़ कार्न सैंडविच, तंदूरी पनीर सैंडविच और मित्रम स्पेशल सैंडविच, एड्रेस बस स्टैंड साई पेलेस के सामने, मोबाईल नम्बर 62675452081
- पूज्य संत श्री गोविन्द जाने Shajapur 📍 govind_jane_1
- Post by Bhupendra1
- #नर्मदाकीपुकार# शाजापुर,जिले की मोमन बड़ोदिया जनपद ग्राम पंचायत मुडलाय सरपंच एवं सचिव की मनमानी1
- विशाल प्राचीन मंदिर पचेटी माताजी शाजापुर जिला विशेष रूप पर पत्ता भी दिया जाता है माता रानी के नाम पर अगर कोई मन्नत मांगता है वहां से और पटटा मिलता है तो आपका काम पूरे होने पर दुपट्टा आपको वापस उसे मां के दरबार में रखना जाना पड़ता है1
- श्री कष्टभंजन देव 🚩🚩 सारंगपुर 🚩1