Shuru
Apke Nagar Ki App…
लोकेशन: रघुनाथगंज, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल।VHP और बजरंग दल ने राखी पूर्णिमा रैली निकाली जो एक मस्जिद के पास से गुज़री। रैली में सैकड़ों लोग तलवार और अन्य पारंपरिक हथियार लहरा रहे थे।
MAKKI TV NEWS
लोकेशन: रघुनाथगंज, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल।VHP और बजरंग दल ने राखी पूर्णिमा रैली निकाली जो एक मस्जिद के पास से गुज़री। रैली में सैकड़ों लोग तलवार और अन्य पारंपरिक हथियार लहरा रहे थे।
More news from North Goa and nearby areas
- Post by Bhatu MaIi1
- https://youtu.be/wyitR9JfAls?si=5QNSpY8J4iNuMf5z 👆👆👆👆👆👆👆 *SPL सीजन 6 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से आगाज..* *करीब 42 टीमें लेगी भाग..* *कुक्षी मेजबानी के लिए तैयार है.* *अन्य खबरों कई अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे.* *मोनेष शोभा जैन.* *9111662739.*1
- "जल्द ही अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा।" : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।1
- महानिदेशक निर्माण रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहूगुणा द्वारा आवेश शराब निर्माण बिक्री परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्दोषों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रवींद्र वर्मा के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन ग्रामीण शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया था थाना मंडलेश्वर में पुलिस टीम ने कुल 4365 लीटर शराब की कीमत लगभग 21 लाख 12 हजार 660 रुपए की अवैध शराब के परिवहन में उपयोग किया जा रहा टाटा ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख रुपए जब्त बड़ी कार्रवाई की गई थाना प्रभारी मंडलेश्वर उप निरीक्षक दीपक यादव को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गुजरात पासिंग टाटा ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखकर तस्करी हेतु मंडलेश्वर धामनोद रोड से होकर गुजरात जाने वाला है मुखबिर की सूचना तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मंडलेश्वर उपरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु गांधीनगर में मंडलेश्वर धामनोद रोड पर नाकाबंदी करने हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी करने के उपरांत आने जाने वाली वाहनों पर नजर रखी गई थोड़ी देर इंतजार के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार गुजरात पासिंग ट्रक गुजरात पासिंग जी जे 25 टी 8388 आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम में तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा रोके गए ट्रक के चालान से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम दलपत निवासी बडारखेड़ा तहसील बंगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान का होना बताया पुलिस टीम के द्वारा ट्रक को चेक करने पर इसमें पशु आहार के कट्टे भर हो ना पाए गए जिसको हटाकर काटो के नीचे सर्चिंग करने पर भारी संख्या में शराब की पत्तियां रखी हो ना पाया जिसके परिवहन के संबंध में वेद दस्तावेज व लाइसेंस के होने का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दलपत पिता नाथू सिंह राणावत उम्र 29 साल निवासी बडर खेड़ा तहसील बंगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कब्जे से 485 आवे शराब पत्तियां में कुल 4365 लीटर अवैध शराब की कीमत 21 लाख 12660 आवे शराब के परिवहन में गुजरात पासिंग टाटा ट्रक की कीमत 20 लख रुपए एवं पशु आहार के 200 कट्टे कीमत लगभग 58000 इस प्रकार कुल जप्त सुधा मसूरका की कीमत लगभग 41 लाख 70हजार 600 रुपए कीमत के नियम अनुसार वित्तीय जप्त कर थाना मंडलेश्वर पर अपराध पंजीयन 368 / 25 की धारा 34/2 आबकारी एक तक पंजीयन कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडलेश्वर रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उपनिरक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण निकुंभ निरीक्षक रमेश वास्कले प्रधान रक्षक अनिल प्रधान रक्षक संजय प्रधान आरक्षक दिनेश आरक्षक राम अरक्षक राजकुमार दुबे प्रधान प्रधान आरक्षक दिनेश रोमडे प्रधान आरक्षक गुमान सिंह अमित अभिषेक शैलेश राजकुमार जनक सिंह राकेश रवि शंकर जितेंद्र का विशेष सहयोग रहा देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट3
- Post by Shivnarayan Maskole1
- Say goodbye to fungal infections with Leebord's Ayurvedic solution – fast relief, no side effects1
- इंदौर बैतूल हाईवे पर कन्नौद में चल रहे सीमेंट कंक्रीट मार्ग निर्माण के चलते रूट डायवर्ट रुट प्लान करने लिखा एसपी को पत्र कन्नौद,इंदौर बैतूल हाईवे पर स्थित कन्नौद में सड़क निर्माण व्यवस्थित किया जाने हेतु शनिवार दोपहर 1 बजे मनीष कुमार मीणा परियोजना निर्देशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवास पुनित गेहलोत दिनांक 17/12/2025 को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि कन्नौद नगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण भारी वाहनों के अस्थाई यातायात को डायवर्सन किए जाने हेतु पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर कन्नौद शहर इंदौर आष्टा हरदा के मध्य स्थित होकर तथा उक्त स्थान पर आवागमन के लिए एकमात्र सड़क सकरा होने से जाम की स्थिति बनी रहती है वर्तमान में कन्नौद नगर क्षेत्र में लगभग सड़क की लंबाई 1800 मीटर में कंक्रीट पेवमंट का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके कारण संबंधित मार्ग पर यातायात अत्यधिक प्रभावित हो रहा है जिससे यातायात जाम दुर्घटना की संभावना एवं कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है इंदौर से बिजवाड़ कन्नौद खातेगांव एवं हरदा की ओर आने जाने वाले भारी वाहनों हेतु डायवर्सन इंदौर बिजवाड़ काटाफोड लोहारदा सतवास अजनास खातेगांव हरदा मार्ग से किया जाना है इसी प्रकार आष्टा कन्नौद एंव खातेगांव की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए डेहरिया सतवास खातेगांव हरदा मार्ग से यातायात डायवर्सन किया जाए, निर्माण स्थल पर कार्य के कारण आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से भारी वाहनों के आवागमन को अस्थाई रूप से डायवर्सन किया जाना है जिससे निर्माण अवधि के दौरान संभावित अव्यवस्था से बचा जा सके जिसके लिए सहयोग प्रदान किया जाए तथा किसी भी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित ना हो वह मार्ग निर्माण सुचारू रूप से चलता रहे यह व्यवस्था का सुचारु करें1
- Post by Bhatu MaIi1