Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jay shree ram
Sahodar Mandal
Jay shree ram
More news from Bihar and nearby areas
- today news ⏩1
- suhagrat ka video virel #suhagrat #virelvideo #shadivideo #comedy1
- गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर चेक पोस्ट पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान, एक मैजिक सवारी वाहन को रोका गया। जांच के क्रम में वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई, जिसके बाद मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान टुनटुन यादव, पिता धनी यादव, ग्राम लाल दहिया, थाना गढ़ी, जिला जमुई के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपी ने शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वाहन की तलाशी के दौरान जो शराब बरामद की गई, वह इस प्रकार है— किंगफिशर बीयर 75 कैन, कुल मात्रा 37 लीटर वहीं रॉयल स्टैग विदेशी शराब की 18 बोतल, कुल मात्रा 13 लीटर इस तरह कुल मिलाकर 51 लीटर विदेशी शराब और बीयर जब्त की गई है। इस पूरे जांच अभियान का नेतृत्व श्री दिलीप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, मध्य निषेध विभाग द्वारा किया गया। उत्पाद विभाग की इस सख्त कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। नवादा से बड़ी खबर, कैमरा और रिपोर्ट— आप देख रहे थे हमारी खास रिपोर्ट। यदि चाहें तो मैं इसे ब्रेकिंग न्यूज, 30 सेकेंड की रील एंकरिंग, या यूट्यूब ओपनिंग लाइन में और ज्यादा दमदार बनाकर भी दे सकता हूँ।1
- Post by गौतम चंद्रवंशी जी1
- *औरंगाबाद से बड़ी खबर* औरंगाबाद में 11 साल के बच्चे की गला काट कर हत्या, सोमवार शाम घर से खेलने निकला था बाहर। औरंगाबाद में 11 साल के बच्चे की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाकर गला रेत डाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के राजागडी गांव निवासी मंटू रविदास के 11 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 2 चंदन कुमार ने बताया कि सोमवार रात्रि 10 बजे सलैया थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम राजागड़ी में एक 11 वर्षीय बालक शाम में खेलने के लिए निकला लेकिन वापस नहीं आया है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण उस गांव में पहुंचकर पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर उसी गांव निवासी सोनू कुमार, उम्र 25 वर्ष,पिता गोविन्द दास को पकड़ा गया एवं पूछताछ के क्रम में सोनू कुमार ने हत्या करने की बात स्वीकार किया एवं उसके निशानदेही पर शव को बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों परिवारों के बीच आपसी रंजीश को लेकर उक्त बालक की हत्या की गई है अभी अन्य सभी विन्दूओं पर जाँच की जा रही है। शव का पंचनामा तैयार कर अन्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया एवं FSL टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में सलैया थाना कांड संख्या-04/26, दिनांक-20.01.2025 के अन्तर्गत सुसंगत पाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बाईट सदर एसडीपीओ 2 चंदन कुमार शंभु यादव मृतक के चाचा1
- कोडरमा। रांची जिले से अपहृत बालक को कोडरमा पुलिस ने किया सकुशल बरामद1
- Post by Sahodar Mandal1
- फर्जी जनसुनवाई का पर्दाफाश, जनता की एकजुटता के आगे झुकी कॉर्पोरेट ताकतें : अंबा प्रसाद1
- भाजपा के लिए ऐतिहासिक दिवस के दिन ही बंद था नवादा बीजेपी का जिला कार्यालय #नितीन नवीन की हो रही थी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी #पीएम मोदी सहित देश के भाजपा के दिग्गज नेता दिल्ली में थे मौजूद #देशभर के बीजेपी कार्यकर्ता नए अध्यक्ष का स्वागत कर रहे थे #ऐसे मौके पर जिला कार्यालय बंद रहना बहुत कुछ कहता है #वह भी तब जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितीन नवीन को मूलतः नवादा जिले के अमावां गांव का निवासी बताया जा रहा है #नितीन नवीन का पुश्तैनी घर नवादा ही था।1