सड़क पर #सो गए #भाजपा कार्यकर्ता, पूरा शहर #जाम ***************************** शिवहर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में बीजेपी आज बिहार बंद का ऐलान किया है। इसका असर शिवहर में देखने को मिला और यहां के भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अलग रूप से ही प्रदर्शन किया है, भाजपा कार्यकर्ता रोड पर सो गए और सड़क जाम कर दिया, वहीं महिला मोर्चा और महिला भाजपा कार्यकर्ताओं मुख्य चौक जीरो माइल पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रही है, इस दौरान महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुनैना देवी, उपाध्यक्ष नूतन माला सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के बजरंगी सिंह, नीतीश गिरी, आदित्य कुमार, विनय सिंह, बसंत कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट
सड़क पर #सो गए #भाजपा कार्यकर्ता, पूरा शहर #जाम ***************************** शिवहर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में बीजेपी आज बिहार बंद का ऐलान किया है। इसका असर शिवहर में देखने को मिला और यहां के भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अलग रूप से ही प्रदर्शन किया है, भाजपा कार्यकर्ता रोड पर सो गए और सड़क जाम कर दिया, वहीं महिला मोर्चा और महिला भाजपा कार्यकर्ताओं मुख्य चौक जीरो माइल पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रही है, इस दौरान महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुनैना देवी, उपाध्यक्ष नूतन माला सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के बजरंगी सिंह, नीतीश गिरी, आदित्य कुमार, विनय सिंह, बसंत कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट
- User8810Runisaidpur, Sitamarhi💣on 9 September
- *शिवहर #समाहरणालय में #छात्राओं का #हंगामा, #शिक्षक पर गंभीर #आरोप* ***************************** शिवहर/समाहरणालय परिसर शिवहर में शनिवार को छात्राओं ने जमकर हंगामा कर रही है। हंगामा कर रहीं छात्राएं शिवहर गर्ल्स हाई स्कूल की हैं। छात्राओं ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर आपत्तिजनक बातें करने एवं शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपों को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्राएं एवं उनके अभिभावक समाहरणालय परिसर में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्राओं एवं अभिभावकों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। द वॉइस ऑफ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट1
- Post by Santosh kumar1
- दिनदहाड़े कानून को खुली चुनौती 🚨 गयाजी के मानपुर स्थित जोड़ा मस्जिद इलाके में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, खुलेआम चली गोलियां। गोलीबारी और झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, घटना का वीडियो हुआ वायरल।। #GayaJi #Manpur #JodaMasjid #GunFiring #LandDispute #BiharNews #CrimeNews #DaylightFiring #ViralVideo #PoliceAction Expose Sitamarhi1
- कंटेंट क्रिएटर का दर्द क्या है — इसे बहुत बारीकी और मजबूती से राघव चड्ढा जी ने संसद भवन में रखा है। यह वीडियो हर कंटेंट क्रिएटर को जरूर सुनना चाहिए और जितना संभव हो, उतना ज्यादा शेयर करना चाहिए, ताकि यह बात हर कंटेंट क्रिएटर तक पहुँचे और इस मुद्दे पर मजबूती से सामूहिक आवाज उठाई जा सके #ContentCreator #CreatorEconomy #RaghavChadha #संसद #DigitalCreators #FreedomOfExpression #SocialMedia #VoiceOfCreators #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- https://shuru.co.in/dl/RIZ6RV खड़ी बाइक में जा घुसी कार, बड़ा हादसा टला तेज़ रफ्तार या लापरवाही की वजह से एक कार सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा गई। टक्क अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- मछली की गारी पलट गई दरभंगा जिला में,,🌼🤩😁🤩🤩😁🤩😁🤩😁🤩😁♥️🫶😿♥️♥️😿😿♥️🤩😿😿😾😜😽🌼🌼🌼🌼🌼1
- SSB 51 वीं वाहिनी ने BOP धरहरवा में की बड़ी कार्रवाई, पिकअप के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार फिर जो हुआ देखिए वीडियो। #vairalvideo #BreakingNews #UpdateNews #BiharNews #BiharPolice #Update #sit #sitamarhipolice #LocalNews #suryanetwork1
- *तरियानी #थाना में एसपी #शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में #जनता दरबार आयोजित,कई #मामलों का एक मौके पर #निष्पादन* ***************************** शिवहर/जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शुक्रवार को तरियानी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक पहुंचे। इस दौरान 15 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को निष्पादन हेतु अग्रसारित किया गया। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा जनता दरबार के माध्यम से जिले के प्रत्येक थाने में आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस पहल से आम जनता को काफी सुविधा मिल रही है तथा समस्याओं का त्वरित समाधान भी हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक पंचायत भवन में भी जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों को और अधिक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। वहीं बेलहिया पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पप्पू ने बेलहिया के डॉक्टर हत्याकांड में अब तक की गई कार्रवाई से असंतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को अपनी बात रखी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस मामले में पूरी तरह सक्रिय है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा द वॉयस ऑफ़ बिहार न्यूज़ डेस्क के लिए जिला #संवाददाता विनोद सिंह #राजपूत की रिपोर्ट1