Shuru
Apke Nagar Ki App…
Yatendra kushwaha
- UUser1356Agra, Uttar Pradesh😤on 30 August
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- आगरा ब्रेकिंग। फर्जी वेबसाइट व ईमेल आईडी बनाकर निवेशकों को लालच देकर धोखाधड़ी करने बाले गिरोह का किया पर्दाफाश। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार। फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट् बनाकर पैसे कराते थे इन्वेस्ट। फर्जी दस्तावेज बनाकर कंपनी में की 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी। साइबर क्राइम टीम ने तत्काल कारवाही करते हुए अलीगढ़ निवासी अजय उर्फ टीपू को किया गिरफ्तार। दर्जनों पीड़ित महिलाएं पहुंची सायबर थाने। एक पीड़ित महिला कर चुकी है सुसाइड। होटलों में सेमिनार कर लोगो को बुलाकर इन्वेस्ट और विदेश घूमाने का देते थे लालच। आगरा के लगभग 1500 लोगो को चैन सिस्टम से जोड़ा। लोगो को 1लाख रुपये लगाने पर देते थे 7 लाख रुपये देने का लालच। नरेंद्र ,शुभम ,गोपाल, विनय, विनोद, सचिन पुलिस की गिरफ्त से दूर। बाइट- आदित्य एडीसीपी आगरा… बाइट- पीड़ित महिला…1
- UP के हाथरस मे कोचिंग से लौट छात्राओं के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवकों ने छात्रा के गाल खींचे। यह घटना CC कैमरे मे कैद होने के बाद वीडियो वायरल हो गई। पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर ली है। ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जल्दी ही आरोपियों की लंगड़ाते हुए वीडियो जारी होने की उम्मीद है।1
- Post by Anish Yadav1
- यमुना एक्सप्रेसवे पर भाकियू (भानु) की दहाड़: टोल पर दिखाई ताकत 'हमारी गाड़ियां रोकी तो खैर नहीं', भानु प्रताप सिंह की खुली चेतावनी आगरा, मथुरा और जेवर टोल पर किसानों का कब्जा, प्रशासन में हड़कंप1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमितकौशिक 13 दिशम्बर के दिन दीवानी मैं राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें हजारो की संख्या में मामलों का निस्तारण किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिलाजज की ओर से किया गया था माह के दूसरे शनिवार का दिन अवकाश का रहता है लेकिन 13 दिसम्बर दूसरे शनिवार के दिन के दिन दीवानी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था न्याय चला निर्धन की ओर के तहत दीवानी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए हजारों मुकदमे शामिल किए गए थे जिनकी सुनवाई के लिए न्यायिक अधिकारियों की पीठ तैयार की गई थी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए निम्न वत राजस्व, बैंकों, सूक्ष्म अपराध, विद्युत विभाग, मोटर वाहन, संपत्ति विवाद, और सिविल के मामले शामिल किए गए थे जिसमें अन्य विवादों के मामले भी शामिल थे जिनपर राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई की गई सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिलाजज रूपेश रंजन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया था शुभारंभ के बाद जिला जल द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने के लिए आए बैंकर से परिचय प्राप्त किया गया और उनसे यह भी पूछा गया कि कितने मामलों का निस्तारण किया जाएगा यहां जेल में बंद बंधिया की ओर से तरकाशी के माध्यम से बनाए गए उपकरणों का भी निरीक्षण जिला जज की ओर से किया गया और उन्होंने यहां खरीदारी भी की है भैया इसके बाद राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत हुई अपर जिला जज कमल सिंह द्वारा भी यहां राष्ट्रीय लोक अदालत का समय समय पर निरीक्षण किया गया और जो भी मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल किए गए थे उनको जल्द जल्द निस्तारण के निर्देश दिए थे राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान यहां जिला दीवानी सिविल कोर्ट के जितने भी न्यायाधीश मौजूद थे उनकी ओर से विकलांगों को विकलांग उपकरण भी दिए गए चीन में ट्राई साइकिल बैसाखी शामिल थी वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान ही न्यायाधीशों की ओर से पौधारोपण भी किया गया एक पौधा एक निस्तारण का नाम दिया गया था दर्जनों की संख्या में यहां न्यायाधीशों की ओर से पौधे रोपे गए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज कमल सिंह द्वारा क्या कुछ बताया गया अब जरा यह भी सुनिए1
- यूपी – अलीगढ़ पुलिस का कारनामा देखिए... नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने UP–112 की गाड़ी नाले में पलट दी। क्रेन ने पहुंचकर उसे निकाला। मेहनताना मांगने पर पुलिसकर्मियों ने क्रेन ड्राइवर को पीट डाला। UP–112 पर तैनात सिपाही मनोज व कृष्ण सस्पेंड। गाड़ी की मॉनिटरिंग में लापरवाही पर दरोगा मुकेश, उदयवीर भी सस्पेंड।1
- Post by ATV INDIA (Ajeet chauhan)1
- झागरिया चौराहे पर तेज रफ्तार रेड कलर की थार ने शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार को आष्टा में पदस्थ उपनिरीक्षक (SI) किरण राजपूत चला रही थीं। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से गाड़ी सीधे चार लोगों को चपेट में लेती हुई नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में दो लोग बाइक पर सवार थे, जबकि दो लोग सड़क किनारे कंबल और गर्म कपड़ों की दुकान में बैठे हुए थे। सभी घायलों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया, जिनमें से विजय शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मिलिट्री में छुट्टी पर आए हृदयेश शर्मा का इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि थार की गति बहुत तेज थी, जिसके कारण गाड़ी पूरी तरह अनियंत्रित हो गई और भीषण टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई1