Shuru
Apke Nagar Ki App…
हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर से देखिए रविवार सुबह की आरती
Aman Sharma
हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर से देखिए रविवार सुबह की आरती
More news from हिमाचल प्रदेश and nearby areas
- राज्य में डिजास्टर एक्ट का बहाना लगाकर माननीय उच्च न्यायालय के पंचायत चुनावो के आदेश की अभेलना कर रही सुक्खू सरकार ,राजेंद्र मलांगड़ कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पंचायत चुनावों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजेंद्र मलागढ़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार माननीय उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के बावजूद पंचायत चुनाव करवाने से बच रही है, जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।1
- सिलाई के कारोबार से हो रही 25 से 30 हजार रुपये मासिक आमदनी मंडी।प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों की आजीविका में सुधार लाने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। ऐसी ही योजनाओं का लाभ उठा कर मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के शहरी क्षेत्र की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। भीमा देवी सुंदरनगर शहर की रहने वाली हैं। पहले वे सिलाई का छोटा-मोटा कार्य करती थीं। काम कम मिलने के कारण आमदनी भी सीमित थी। इसी बीच राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वे राधे मुकुंद स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं। स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया। भीमा देवी बताती हैं कि समूह को पहले 10 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड मिला, जिससे उन्हें प्रारंभिक सहायता मिली। इसके बाद समूह को 8 लाख रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। समूह में कुल 8 सदस्य हैं और सभी को एक-एक लाख रुपये की राशि मिली, जिससे उन्होंने सिलाई मशीनें और आवश्यक उपकरण खरीदे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे सिलाई कार्य से प्रतिमाह 25 से 30 हजार रुपये तक की आमदनी अर्जित कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर पा रही हैं। इतना ही नहीं, उनके पास कई लड़कियां सिलाई कार्य सीखने आती हैं, जिससे वे भी आगे चलकर अपना स्वरोजगार शुरू कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में समूह की महिलाएं 500 रुपये प्रतिमाह की बचत करती थीं, जिसे बाद में बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। वर्तमान में समूह की कुल बचत लगभग 2 लाख रुपये हो चुकी है, जिससे सभी सदस्यों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। भीमा देवी ने अपील की कि जो महिलाएं अपने बूते पर कुछ करना चाहती हैं, उनके लिए स्वयं सहायता समूह एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र में वर्ष 2016 से लेकर वर्तमान तक 114 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। इन समूहों को सरकार द्वारा लगभग 3.50 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता अब तक प्रदान की गई है। 114 में से 41 स्वयं सहायता समूहों की क्रेडिट लिंकेज करवाई जा चुकी है। वहीं, 111 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 2 लाख रुपये की राशि 7 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण के रूप में प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, 112 स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड तथा शहर में गठित 7 एरिया लेवल फेडरेशनों को 50-50 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड प्रदान किया गया है। नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रही हैं, बल्कि अपने लघु एवं मध्यम स्तर के व्यवसाय भी सफलतापूर्वक स्थापित कर रही हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। यह पहल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।1
- 10जनवरी रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। एक साधु बाबा द्वारा सैंज में स्थानीय व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के बाद हुई मौत से घाटी के लोग भयभीत हैं। 4 जनवरी को गौरी शंकर सैंज आश्रम में बाबा दिगम्बर शंकर की पुण्यतिथि के अवसर पर बाबा चेतन गिरी की कुटिया में साधुओं के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इस दौरान साधुओं के बीच झगड़ा हुआ। बीच बचाव के लिए गए सैंज निवासी राजेश कुमार पुत्र बुध राम पर आयुष शर्मा पुत्र अनूप शर्मा निवासी गांव व डाघर सैंज तहसील सैंज ज़िला कुल्लू उर्फ वशिष्ठ गिरी पुत्र महंत हरी गिरी श्री पंच दश्नाम भैरव जूना अखाड़ा मायापुर हरिद्वार उत्तराखंड ने पीछे से हमला कर दिया था। जिसके कारण उन्हें सिर में गहरी चोट लगी।हमले करने वाले साधु का जन्मस्थल सैंज में है। हमले में घायल व्यक्ति की बिलासपुर एम्स में शनिवार रात को मौत हो गई है। रविवार को शब को सैंज पहुंचाया गया। आरोपी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच को लेकर एस.पी कुल्लू घटना स्थल गौरी शंकर आश्रम सैंज पहुंचे। मामले को लेकर साधुओं व अन्य लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। उधर एक अन्य मामले में पतली कूहल थाना के तहत 16 मील के पास भांजे ललित उर्फ लल्लन (22) पुत्र रतन बहादुर निवासी गांव व डाकघर गर्खाकोट जिला जाजरकोट नेपाल ने मार पीट कर अपने मामा बीर बहादुर सिंह को हत्या कर दी। एस पी कुल्लू मदन लाल ने मामलों की पुष्टि की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना सैंज और पतली कूहल में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।1
- बॉलीवुड फिल्म इक्कीस में दिख रही द लॉरेंस स्कूल सनावर (कसौली) के पूर्व छात्र अरुण खेत्रपाल के अदम्य साहस की कहानी #FilmIkkees #ArunKhetarpal #TheLawrenceSchoolSanawar #IndomitableCourage #TrueHero #ParamVirChakra #IndianArmy #WarHero #MartyrOfIndia #Patriotism #HeroicLegacy #InspiringStory #BraveryAndSacrifice #फिल्मइक्कीस #अरुणखेत्रपाल #द_लॉरेंस_स्कूल_सनावर #अदम्यसाहस #वीरता #परमवीरचक्र #भारतीयसेना #युद्धनायक #देशभक्ति #सच्चानायक #शहीदकोनमन #भारतीयइतिहास #प्रेरणादायककहानी1
- चंबा — बर्फबारी के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में भोजन और सुरक्षित आवास की कमी होने पर वन्यप्राणी निचले इलाकों का रुख करते हैं। ऐसे समय में लोगों को सतर्क और संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। यह जानकारी वाइल्ड लाइफ चंबा में कार्यरत डीएफओ कुलदीप सिंह जमवाल ने दी। डीएफओ कुलदीप सिंह जमवाल ने आमजन से अपील की है कि बर्फबारी के मौसम में दिखाई देने वाले वन्यप्राणियों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यह वन्यप्राणी प्राकृतिक परिस्थितियों के कारण अस्थायी रूप से मानव बस्तियों के आसपास आ जाते हैं और इनके साथ छेड़छाड़ या हिंसा कानूनन अपराध है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी क्षेत्र में वन्यप्राणी नजर आते हैं तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वन्यजीव संरक्षण में आमजन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और सहयोग से ही मानव–वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सकता है। बाइट कुलदीप सिंह जमवाल डीएफओ वाइल्ड लाइफ चंबा।1
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हंसराज ने क्षेत्र में अवैध रूप से कश्मल (जड़ी-बूटी) उखाड़ने की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने वन विभाग से इस पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके। विधायक हंसराज ने कहा कि कश्मल जैसी बहुमूल्य औषधीय वनस्पतियां न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी और जैव विविधता की रीढ़ भी हैं। अवैध तरीके से इनके उखाड़े जाने से जंगलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है और भविष्य में इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जाए, ताकि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को दे सकें। विधायक ने कहा कि प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाइट हंस राज भाजपा विधायक चुराह।1
- इंदिरानगर में नशे में धुत चालक ने रेस्तरां में टक्कर मारी। राहगीरों की मुश्किल से जान बची और कार जब्त कर ली गई। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।1
- नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हरियाणा टीम, शाहाबाद में विशेष प्रशिक्षण शिविर जारी1