*सांदीपनि विद्यालय में हुआ निःशुल्क सायकिल वितरण* सांदीपनि विद्यालय साईंखेड़ा में कक्षा छः और कक्षा नौ के विद्यार्थियों को शासन द्वारा देय सायकलों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेतृत्व राव अनुज प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन से हुआ इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत और एक लोक गीत प्रस्तुत किया गया। उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका पुष्पा सिलावट, भानु प्रताप राजपूत, सरदार सिंह राजपूत और सोनू बुधौलिया ने किया। अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था प्राचार्य द्वारा बताया गया कि सांदीपनि विद्यालय नित नए आयाम गढ़ रहा है। अपनी उपलब्धियों में संस्था का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम तथा विद्यालय को मिली लाइट हाउस की सौगात को रेखांकित किया। उपस्थित विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए राव अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के लिए नित नए नवाचार करता है, जिसमे अब अगले सत्र से कक्षा दस के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने की बात कही। साथ ही संस्था के नवाचारी शिक्षक मनीष तिवारी द्वारा किये गए प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। सांदीपनि विद्यालय को इस क्षेत्र की श्रेष्ठतम सौगात बताते हुए कहा कि शिक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है अतः विद्यार्थी वर्तमान को बेहतर बनाने का संकल्प लें ताकि भविष्य खुद ही बेहतर हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक साधना स्थापक ने महाभारत का दृष्टांत देते हुए कहा कि अर्जुन बनना या दुर्योधन बनना यह विद्यार्थी जीवन में ही तय हो जाता है। अतः अपनी वृत्ति और आचरण को श्रेष्ठ बनाते हुए प्रगति करना ही विद्यार्थी का लक्ष्य होना चाहिए। सांदीपनि विद्यालय में शिक्षकों की कर्मठता और विद्यार्थियों में झलक रहे अनुशासन को लेकर शिक्षकों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष स्वाति सचिन अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह, मण्डल संरक्षक कीरत सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर खेमरिया, महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष राकेश खेमरिया, सुरेंद्र तोमर, खेमचंद रावत, डॉ दीप सिंह लांघिया, धर्मपाल सिंह तोमर, ............... कार्यक्रम के अंत में आभार भानुप्रताप राजपूत ने जताया जबकि कार्यक्रम का संचालन मनीष तिवारी द्वारा किया गया। सभी शिक्षक और विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
*सांदीपनि विद्यालय में हुआ निःशुल्क सायकिल वितरण* सांदीपनि विद्यालय साईंखेड़ा में कक्षा छः और कक्षा नौ के विद्यार्थियों को शासन द्वारा देय सायकलों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेतृत्व राव अनुज प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन से हुआ इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत और एक लोक गीत प्रस्तुत किया गया। उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका पुष्पा सिलावट, भानु प्रताप राजपूत, सरदार सिंह राजपूत
और सोनू बुधौलिया ने किया। अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था प्राचार्य द्वारा बताया गया कि सांदीपनि विद्यालय नित नए आयाम गढ़ रहा है। अपनी उपलब्धियों में संस्था का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम तथा विद्यालय को मिली लाइट हाउस की सौगात को रेखांकित किया। उपस्थित विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए राव अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के लिए नित नए नवाचार करता है, जिसमे अब अगले सत्र से कक्षा दस के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने की बात कही। साथ ही संस्था के नवाचारी शिक्षक
मनीष तिवारी द्वारा किये गए प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। सांदीपनि विद्यालय को इस क्षेत्र की श्रेष्ठतम सौगात बताते हुए कहा कि शिक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है अतः विद्यार्थी वर्तमान को बेहतर बनाने का संकल्प लें ताकि भविष्य खुद ही बेहतर हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक साधना स्थापक ने महाभारत का दृष्टांत देते हुए कहा कि अर्जुन बनना या दुर्योधन बनना यह विद्यार्थी जीवन में ही तय हो जाता है। अतः अपनी वृत्ति और आचरण को श्रेष्ठ बनाते हुए प्रगति करना ही विद्यार्थी
का लक्ष्य होना चाहिए। सांदीपनि विद्यालय में शिक्षकों की कर्मठता और विद्यार्थियों में झलक रहे अनुशासन को लेकर शिक्षकों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष स्वाति सचिन अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह, मण्डल संरक्षक कीरत सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर खेमरिया, महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष राकेश खेमरिया, सुरेंद्र तोमर, खेमचंद रावत, डॉ दीप सिंह लांघिया, धर्मपाल सिंह तोमर, ............... कार्यक्रम के अंत में आभार भानुप्रताप राजपूत ने जताया जबकि कार्यक्रम का संचालन मनीष तिवारी द्वारा किया गया। सभी शिक्षक और विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
- O povo de Madhya Pradesh permanece em silêncio, e é por isso que os corruptos estão tão determinados. Os cidadãos e políticos do estado parecem não ter nenhuma responsabilidade perante o país.4
- नरसिंहपुर - गुड़ भट्टी पर कार्य कर रहे मजदूरों के बीच जलाऊ लकड़ी उठाने को लेकर हुई मारपिट1
- बड़े दिनों की शुरुआत में सागर जिले गौरझामर में मुनिश्री प्रमाणसागर जी के भव्य आगवानी करने सजा पूरा नगर कल सुबह होंगी आगवानी1
- इन दिनों किसानों की मक्का की फसल अच्छी हुई है जिन्हें वो मंडी में बेचने आपने ट्रैक्टर में ला रहे हे गौरझामर मंडी भाव 1500से 1610 रहा1
- पानी की तबाही ग्राम नेवेली में2
- 🔴 भजन करने नहीं बैठे हैं… सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ - “सज्जन को सुरक्षा, दुर्जन को ठिकाना” — मुख्यमंत्री का विधानसभा में तीखा बयान _ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा — _ “जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है, तो उसकी हेकड़ी को ठीक करना भी सरकार का काम है।” _ योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को सबक सिखाना भी है। _ ⚡ सदन में गरजे योगी: ‘भजन करने नहीं बैठे हैं!’ _ मुख्यमंत्री ने कहा — _ “सज्जन को सुरक्षा देना और दुर्जन को ठिकाने लगाना — यही सरकार की जिम्मेदारी है। हम भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं, भजन करना है तो हमारे धार्मिक स्थल बहुत हैं।” _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सदन में तालियों की गूंज सुनाई दी। वहीं, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति भी जताई। _ 🔥 ‘हेकड़ी दिखाने वालों को सरकार जवाब देगी’ _ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई “हेकड़ी” दिखाता है, सरकार उसके दंभ को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। _ “परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् — यही हमारा धर्म है।” _ 🏛️ राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल _ योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #CMYogi और #UPAssembly ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने मुख्यमंत्री की दृढ़ता की सराहना की, तो कुछ ने इसे सख़्त शब्दों का इस्तेमाल बताया। _ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान यूपी में “लॉ एंड ऑर्डर” पर सरकार की सख्त नीति का संदेश है। _ 📣 जनता की प्रतिक्रिया: _ लोगों ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है, और यही जनता का भरोसा बढ़ाता है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या इस बयान का मतलब सख्त कार्रवाई या राजनीतिक संदेश है? _ 🧭 भविष्य में क्या संकेत देता है यह बयान? _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान से एक बात साफ है — आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति कानून-व्यवस्था और सख्त प्रशासन के मुद्दे पर गर्म रहने वाली है। _ सरकार यह संदेश देना चाहती है कि जो भी “दुर्जन” है, वो अब कानून से नहीं बच पाएगा। _ 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है।” _ 💬 आपकी राय ज़रूरी है! क्या सीएम योगी का यह बयान सही दिशा में उठाया गया कदम है? YES / NO कमेंट में ज़रूर बताइए। _ 📌 यह रिपोर्ट सार्वजनिक सत्र में दिए गए भाषण, वीडियो फुटेज और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है।1
- चरित्र संदेश के चलते पिलाई शराब फिर चीर दिया गला,आरोपी पुलिस गिरफ्त में मंगलवारा थाना पुलिस ने 7 दिनों से लापता राधेश्याम मेहरा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है गुरुवार दोपहर 1 बजे घटना की जानकारी देते हुए पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव ने बताया कि दिनांक 19/12/2025 को फरियादी मधुर कुमार पिता रामगोपाल मेहरा निवासी कन्हवार ने अपने 32 वर्षीय भाई राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा निवासी रामविलास कालोनी पिपरिया की गुमसूदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी इसके पश्चात फरियादी के भाई सुरेश पिता रामगोपाल मेहरा ने उसके भाई की मोटरसाइकिल mp 20 km 2342 को गाँव के सलमान को चलाते देखा जो कि बरेली तरफ जा रहा था । मृतक के गुम होने के बाद से ही सनमान का मोबाइल भी बंद बता रहा था जिसकी तलाश हेतु टीम रवाना की गई मगर वह अपने घर पर भी उपस्थित नहीं मिला इसी कड़ी में दिनांक 23/12/2025 को रेलवे ब्रिज के नीचे एक अज्ञात शव की सूचना प्राप्त हुई जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया अज्ञात शव की पहचान पूर्व से गुम राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा के रूप में की गई जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान थे जिसे मार कर शव को छुपाने के उद्देश्य से नाले में फेंका गया था घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई घटना की गंभीरता को देखते जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा एस थोटा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अभिषेक राजन (रा.पु.से.) के अनुविभागिय अधिकारी मोहित कुमार यादव के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्य व cctv फुटेज की सहायता से संदेही सनमान पिता सूरत बाल्मीकि को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया । आरोपी से हत्या का कारण पूछा तो उसने बताया कि मृतक राधेश्याम मेहरा मेरी पत्नी से बात करता था और मुझे उनके अवैध संबंध होने की शंका थी इसीलिए दिनांक 18/12/2025 के करीब दोपहर 01.00 बजे जब राधेश्याम खाद लेने जा रहा था तो आरोपी उसे शराब पीने के बहाने अपने कुचबंदिया मोहल्ला स्थित किराये के मकान में ले गया और दोनों ने शराब पी जैसे ही राधेश्याम को नशा हुआ आरोपी सनमान ने लकड़ी चीरने की छेनी से मृतक के गर्दन पर तीन बार किए जिससे राधेश्याम की मौत हो गई हत्या करने के उपरांत आरोपी ने एक वीडियो बनाया जिसमे मृतक को दिखाते हुए स्वयं की पत्नी को धमकी दी कि तेरा भी यही हाल करूंगा घटना कारित करने के बाद लाश को गद्दे और पन्नी से ढककर आरोपी कन्हवार स्थित अपने ससुराल चला गया वहाँ जाने के उपरांत पुनः आरोपी रात 12.00 बजे वापस लाश को ठिकाने लगाने लौटा और एक हाथ ठेले में रखकर लाश को पास ही ढलान पर स्थित नाले में फेंक दिया लाश को फेंकने के बाद आरोपी ने घटना स्थल को पानी से धो दिया और मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया और मृतक का मोबाइल झील पिपरिया में फेंक दिया संदेह होने पर मोटरसाइकिल भी झील के पास छुपाकर फरार हो गया विवेचना के दौरान आरोपी का मोबाइल जिसमे घटना से संबंधित वीडियो है जप्त किया गया है आरोपी की निषादेही पर मृतक की मोटरसाइकिल, हाथ ठेला व हत्या में प्रयुक्त छेनी जप्त कर ली गई है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उनि राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, उनि मानिक सिंह बट्टी, उनि भागचंद धुर्वे, सउनि सुशील कुशवाहा, सउनि ओमप्रकाश ठाकुर, प्र आर 166 महेंद्र गौर, प्र आर 243 प्रकाशचंद खेमरिया, प्र आर 517 अरुण जुदेव, प्र आर 446 पूनमचंद, प्र आर 127 योगेश यादव, आर 434 प्रतीक साहू, आर 48 मोहसिन, आर 115 शिवम वर्मा, आर 112 हेमंत पटेल, आर 964 अमरदास, आर 658 गुरुप्रसाद, आर 226 प्रदीप सोनी, आर 334 अतुल, महिला आर 657 श्यामा धुर्वे, आर चालक 755 राधेश्याम, साइबर सेल नर्मदापुरम आर प्रशांत राजपूत की रही।3
- नरसिंहपुर - मालवाहक चालको के ऊपर गहराया रोजीरोटी का संकट, ऑटो वाले कम भाड़े पर ले जा रहे माल1